महमूद गजनवी -Mahmud Ghaznavi- जीवनकाल
❇️🔳महमूद गजनवी🔳❇️
♨पूरा नाम 🔹 महमूद गज़नवी
♨जन्म 🔹 2 Oct 971
♨जन्मस्थान 🔹 ग़ज़नी, अफगानिस्तान
♨पिता 🔹 सुलतान सुबुक्तगीन
⭕ महमूद गजनवी, गजनी का शासक था जिसने 971 से 1030 AD तक शासन किया | भारत की धन-संपत्ति से आकर्षित होकर, गजनवी ने भारत पर कई बार आक्रमण किए | वास्तव में गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया | उसके आक्रमण का मुख्य मकसद भारत की संपत्ति को लूटना था |
🔲प्रथम आक्रमण (1001 ई.) :-
महमूद ग़ज़नवी ने अपना पहला आक्रमण 1001 ई. में किया तथा पेशावर के कुछ भागो पर अधिकार करके अपने देश लौट गया।
🔲दूसरा आक्रमण (1001-1002 ई) :-
अपने दूसरे अभियान के अन्तर्गत महमूद ग़ज़नवी ने सीमांत प्रदेशों के शाही राजा जयपाल के विरुद्ध युद्ध किया। जिसमे जयपाल की पराजय हुई और उसकी राजधानी बैहिन्द पर अधिकार कर लिया। जयपाल इस पराजय के अपमान को सहन नहीं कर सका और उसने आग में जलकर आत्मदाह कर लिया।
🔲तीसरा आक्रमण (1004 ई.) :-
महमूद ग़ज़नवी ने उच्छ के शासक वाजिरा को दण्डित करने के लिए आक्रमण किया। महमूद के भय के कारण वाजिरा सिन्धु नदी के किनारे जंगल में शरण लेने को भागा और अन्त में उसने आत्महत्या कर ली।
🔲चौथा आक्रमण (1005 ई.) :-
1005 ई. में महमूद ग़ज़नवी ने मुल्तान के शासक दाऊद के विरुद्ध मार्च किया। इस आक्रमण के दौरान उसने भटिण्डा के शासक आनन्दपाल को पराजित किया और बाद में दाऊद को पराजित कर उसे अधीनता स्वीकार करने के लिए बाध्य कर दिया।
🔲पाँचवा आक्रमण (1007 ई.) :-
पंजाब में ओहिन्द पर महमूद ग़ज़नवी ने जयपाल के पौत्र सुखपाल को नियुक्त किया था। सुखपाल ने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया था और उसे नौशाशाह कहा जाने लगा था। 1007 ई. में सुखपाल ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी। महमूद ग़ज़नवी ने ओहिन्द पर आक्रमण किया और नौशाशाह को बन्दी बना लिया गया।
🔲छठा आक्रमण (1008 ई.) :-
महमूद गजनी के 1008 ई. के छठे आक्रमण में नगरकोट के विरुद्ध हमले को मूर्तिवाद के विरुद्ध पहली महत्वपूर्ण जीत बताई जाती है।
🔲सातवाँ आक्रमण (1009 ई.) :-
इस आक्रमण के अन्तर्गत महमूद ग़ज़नवी ने अलवर राज्य के नारायणपुर पर विजय प्राप्त की।
🔲आठवाँ आक्रमण (1010 ई.) :-
महमूद का आठवां आक्रमण मुल्तान पर था। वहां के शासक दाऊद को पराजित कर उसने मुल्तान के शासन को सदा के लिए अपने अधीन कर लिया।
🔲नौवा आक्रमण (1013 ई.) :-
अपने नवे अभियान के अन्तर्गत महमूद ग़ज़नवी ने थानेश्वर पर आक्रमण किया।
🔲दसवाँ आक्रमण (1013 ई.) :-
महमूद ग़ज़नवी ने अपना दसवां आक्रमण नन्दशाह पर किया। हिन्दू शाही शासक आनन्दपाल ने नन्दशाह को अपनी नयी राजधानी बनाया। वहां का शासक त्रिलोचन पाल था। त्रिलोचनपाल ने वहाँ से भाग कर कश्मीर में शरण लिया। तुर्को ने नन्दशाह में लूटपाट की।
🔲ग्यारहवाँ आक्रमण (1015 ई.)-
महमूद का यह आक्रमण त्रिलोचनपाल के पुत्र भीमपाल के विरुद्ध था, जो कश्मीर पर शासन कर रहा था। युद्ध में भीमपाल पराजित हुआ।
🔲बारहवाँ आक्रमण (1018 ई.):-
अपने बारहवें अभियान में महमूद ग़ज़नवी ने कन्नौज पर आक्रमण किया। उसने बुलंदशहर के शासक हरदत्त को पराजित किया। उसने महाबन के शासक बुलाचंद पर भी आक्रमण किया। 1019 ई. में उसने पुनः कन्नौज पर आक्रमण किया। वहाँ के शासक राज्यपाल ने बिना युद्ध किए ही आत्मसमर्पण कर दिया। राज्यपाल द्धारा इस आत्मसमर्पण से कालिंजर का चंदेल शासक क्रोधित हो गया। उसने ग्वालियर के शासक के साथ संधि कर कन्नौज पर आक्रमण कर दिया और राज्यपाल को मार डाला।
🔲तेरहवाँ आक्रमण (1020 ई.) :-
महमूद का तेरहवाँ आक्रमण 1020 ई. में हुआ था। इस अभियान में उसने बारी, बुंदेलखण्ड, किरात तथा लोहकोट आदि को जीत लिया
🔲चौदहवाँ आक्रमण (1021 ई.) :-
अपने चौदहवें आक्रमण के दौरान महमूद ने ग्वालियर तथा कालिंजर पर आक्रमण किया। कालिंजर के शासक गोण्डा ने विवश होकर संधि कर ली।
🔲पन्द्रहवाँ आक्रमण (1024 ई.) :-
इस अभियान में महमूद ग़ज़नवी ने लोदोर्ग (जैसलमेर), चिकलोदर (गुजरात), तथा अन्हिलवाड़ (गुजरात) पर विजय स्थापित की।
🔲सोलहवाँ आक्रमण (1025 ई.) :-
इस 16वें अभियान में महमूद ग़ज़नवी ने सोमनाथ को अपना निशाना बनाया। उसके सभी अभियानों में यह अभियान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण था। सोमनाथ पर विजय प्राप्त करने के बाद उसने वहाँ के प्रसिद्ध मंदिरों को तोड़ दिया तथा अपार धन प्राप्त किया। यह मंदिर गुजरात में समुद्र तट पर अपनी अपार संपत्ति के लिए प्रसिद्ध था। इस मंदिर को लूटते समय महमूद ने लगभग 50,000 ब्राह्मणों एवं हिन्दुओं का कत्ल कर दिया। पंजाब के बाहर किया गया महमूद का यह अंतिम आक्रमण था।
🔲सत्रहवाँ आक्रमण (1027 ई.) :-
यह महमूद ग़ज़नवी का अन्तिम आक्रमण था। यह आक्रमण सिंध और मुल्तान के तटवर्ती क्षेत्रों के जाटों के विरुद्ध था। इसमें जाट पराजित हुए
😍अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें
️🔳 Mahmud Ghaznavi🔳❇️
Full Name Mahmud Ghaznavi
Birth 2 Oct 971
Birthplace Ghazni,Afghanistan
Father Sultan Subuktagin
Mahmud Ghaznavi was the ruler of Ghazni who ruled from 971 to 1030 AD. Attracted by the wealth of India, Ghaznavi attacked India several times. In fact Ghaznavi attacked India 17 times. The main motive of his attack was to plunder the wealth of India.
First invasion (1001 AD): -
Mahmud Ghaznavi made his first attack in 1001 AD and returned to his country after capturing some parts of Peshawar.
Second Invasion (1001-1002 AD): -
In his second campaign, Mahmud Ghaznavi fought against the royal king Jaipal of the frontier regions. In which Jaipal was defeated and took control of his capital Baihind. Jaipal could not bear the humiliation of this defeat and he burnt himself in the fire.
Third invasion (1004 AD): -
Mahmud Ghaznavi attacked to punish the ruler of Uchha, Vajira. Fearing Mahmud, Vajira ran to take refuge in the forest on the banks of the Indus river and finally committed suicide.
Fourth invasion (1005 AD): -
In 1005 AD, Mahmud Ghaznavi marched against Multan's ruler Dawood. During this attack he defeated the ruler of Bhatinda, Anandapala and later defeated Dawood and forced him to accept subjugation.
Fifth Invasion (1007 AD) :-
Mahmud Ghaznavi appointed Jaipal's grandson Sukhpal on Ohind in Punjab. Sukhpal had converted to Islam and was called Naushshah. In 1007 AD, Sukhpal had declared his independence. Mahmud of Ghaznavi attacked Ohind and Naushshah was taken prisoner.
Sixth Invasion (1008 AD): -
In the sixth attack of Mahmud Ghazni in 1008 AD, the attack against Nagarkot is said to be the first important victory against idolatry.
Seventh Invasion (1009 AD) :-
Under this attack Mahmud Ghaznavi conquered Narayanpur of Alwar State.
Eighth Invasion (1010 AD): -
Mahmud's eighth attack was on Multan. After defeating the ruler Dawood, he subdued the rule of Multan for ever.
Ninth Invasion (1013 AD) :-
Mahmud Ghaznavi attacked Thaneshwar under his ninth campaign.
Tenth Invasion (1013 AD) :-
Mahmud Ghaznavi made his tenth attack on Nandshah. The Hindu royal ruler Anandapala made Nandshah his new capital. The ruler there was Trilochan Pal. Trilochanpal fled from there and took refuge in Kashmir. The Turks looted Nandshah.
Eleventh Invasion (1015 AD) -
This attack of Mahmud was against Trilochanpal's son Bhimpal, who was ruling Kashmir. Bhimpal was defeated in the battle.
Twelfth Invasion (1018 AD): -
In his twelfth campaign, Mahmud Ghaznavi attacked Kanauj. He defeated Hardutt, the ruler of Bulandshahr. He also attacked Bulachand, the ruler of Mahaban. In 1019 AD, he again attacked Kannauj. The ruling governor there surrendered without fighting. This surrender by the governor angered the Chandela ruler of Kalinjar. He made a treaty with the ruler of Gwalior, attacked Kannauj and killed the governor.
Thirteenth Invasion (1020AD):-
Mahmud's thirteenth invasion took place in 1020 AD. In this campaign he conquered Bari, Bundelkhand, Kirat and Lohkot etc.
Fourteenth Invasion (1021 AD):
During his fourteenth invasion, Mahmud attacked Gwalior and Kalinjar. Gonda, the ruler of Kalinjar, was compelled to make a treaty.
Fifteenth Invasion (1024 AD) :-
In this campaign Mahmud Ghaznavi established victory over Lodorg (Jaisalmer), Chiklodar (Gujarat), and Anhilwad (Gujarat).
Sixteenth Invasion (1025 AD):
In this 16th campaign, Mahmud Ghaznavi made Somnath his target. This campaign was the most important of all his campaigns. After conquering Somnath, he destroyed the famous temples there and got immense wealth. This temple was famous for its immense wealth on the beach in Gujarat. While looting this temple, Mahmud killed about 50,000 Brahmins and Hindus. This was the last invasion of Mahmud outside Punjab.
Seventeenth invasion (1027 AD): -
This was the last attack of Mahmud Ghaznavi. This attack was against the Jats of the coastal areas of Sindh and Multan. Jats were defeated in this
If you like the post then please share
Post a Comment