करंट अफेयर्स डेली अपडेट्स 30 जुलाई
1. केंद्रीय कैबिनेट ने डीआईसीजेईसी संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब बैंक के डूबने पर ग्राहकों की कितनी रकम सुरक्षित रहेगी?
उत्तर: 5 लाख रुपए –
केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (डीआईसीजेईसी) संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब किसी भी बैंक के डूबने या बंद होने पर ग्राहकों की 5 लाख रुपए सुरक्षित रहेंगे. डिपॉजिटर्स को 90 दिन के भीतर यह रकम मिल जाएगी. इस सिर्फ इस संशोधन बिल को संसद की मंजूरी मिलना बाकी है.
2. राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बसवराज बोम्मई को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई है?
उत्तर: कर्नाटक –
कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने हाल ही में बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई है. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा था. वर्ष 1960 को जन्मे बसवराज सोमप्पा बोम्मई मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने से पहले कर्नाटक के गृह, कानून, संसदीय मामलों के मंत्री भी रह चुके है.
3. गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को किस शहर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है?
उत्तर: दिल्ली –
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना जो की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डायरेक्टर जनरल के तौर पर तैनात थे उन्हें हाल ही में दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. साथ ही आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल सुरजीत सिंह देसवाल को बीएसएफ का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दिल्ली पुलिस में इस समय 80 हजार जवान तैनात हैं.
4. संसद के किस सदन में हाल ही में विपक्ष के विरोध के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पारित किया गया है?
उत्तर: लोकसभा –
संसद के सदन लोकसभा में हाल ही में विपक्ष के विरोध के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पारित किया गया है. जिसका उद्देश्य फैक्टरिंग व्यवसाय में संलग्न होने वाली संस्थाओं के दायरे को बढ़ाकर, इस फैक्टरिंग विनियमन अधिनियम, 2011 को उदार बनाना है. अब इस बिल को राज्यसभा में विचार के लिए पेश किया जाएगा.
5. 29 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस –
29 जुलाई को पूरे विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में बाघों के निवास स्थान का संरक्षण, विस्तार तथा उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. देश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक, कार्बेट टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या के मामले में देश के 51 टाइगर रिजर्व में नंबर एक है.
6. 29 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया गया है?
उत्तर: मोहन बागान दिवस –
29 जुलाई को पूरे भारत में मोहन बागान दिवस मनाया है. आज के दिन 131 साल पुराना 1911 का यह क्लब प्रतिष्ठित IFA शील्ड टूर्नामेंट जीतने वाला एकमात्र भारतीय क्लब बना था. दरअअसल, 109 साल पहले आज ही के दिन मोहन बागान ने IFA शील्ड फाइनल में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को पराजित किया था.
7. हाल ही में किसने दृष्टि (vision) पर अब तक के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
उत्तर: संयुक्त राष्ट्र –
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में दृष्टि (vision) पर अब तक के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक लगभग 1.1 बिलियन लोगों की मदद करना है, जो दृष्टि हानि से पीड़ित हैं. साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने अपने 193 सदस्य देशों से कहा है की वे अपने प्रत्येक नागरिक की आंखों की देखभाल सुनिश्चित करें.
8. गूगल की किस पैरेंट कंपनी ने एक नई रोबोटिक्स कंपनी “इंट्रिंसिक (Intrinsic)” शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर: अल्फाबेट –
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में एक नई रोबोटिक्स कंपनी “इंट्रिंसिक (Intrinsic)” शुरू करने की घोषणा की है. जो की रोबोट के लिए विकसित होने वाले सॉफ़्टवेयर पर केंद्रित होगी. ये इंट्रिंसिक कंपनी अल्फाबेट की सहायक कंपनी “एक्स” के भीतर वर्षों के काम के बाद की गई है.
9. हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने कौन सा मेडल जीता है?
उत्तर: गोल्ड मेडल –
हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने 73 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में हंगरी की सेनिया पटापोविच को हराकर यह मेडल अपने नाम किया है. वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
Current Affairs Daily Updates 30 July
1. The Union Cabinet has approved the DICJEC Amendment Bill, under which now how much amount of customers will be safe in case of bank sinking?
Answer: Rs 5 lakh
The Union Cabinet has recently approved the Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation Act (DICJEC) Amendment Bill, under which Rs 5 lakh of customers will be protected in case of any bank collapse or closure. Depositors will get this amount within 90 days. Only this amendment bill is yet to get the approval of the Parliament.
2. Governor Thawar Chand Gehlot has sworn in Basavaraj Bommai as the new Chief Minister of which state?
Answer: Karnataka
Karnataka Governor Thaawar Chand Gehlot has recently administered the oath to Basavaraj Bommai as the new Chief Minister of Karnataka. Bommai's name was proposed after the resignation of former Chief Minister BS Yediyurappa. Born in the year 1960, Basavaraj Somappa Bommai was also the Minister of Home, Law, Parliamentary Affairs of Karnataka before assuming the chair of Chief Minister.
3. Gujarat cadre IPS officer Rakesh Asthana has been made the new police commissioner of which city?
Answer: Delhi-
Gujarat cadre IPS officer Rakesh Asthana, who was posted as the Director General of Border Security Force, has recently been made the new Police Commissioner of Delhi. Also, ITBP Director General Surjit Singh Deswal has been given additional charge of BSF. At present 80 thousand jawans are deployed in Delhi Police.
4. Which House of Parliament has recently passed the Factoring Regulation Amendment Bill 2021 amidst opposition from the opposition?
Answer: Lok Sabha
The Factoring Regulation Amendment Bill 2021 has been passed in the Lok Sabha, the House of Parliament, amid opposition from the opposition. The objective of which is to liberalize the Factoring Regulation Act, 2011 by increasing the scope of entities engaged in factoring business. Now this bill will be introduced in the Rajya Sabha for consideration.
5. Which day is celebrated all over the world on 29th July?
Answer: International Tiger Day
International Tiger Day is celebrated all over the world on 29th July. The purpose of celebrating this day is to promote awareness about the conservation, expansion and status of tiger habitats in the world. The number of tigers in the country is continuously increasing. Recently, according to the National Tiger Conservation Authority, Corbett Tiger Reserve is number one among 51 tiger reserves in the country in terms of number of tigers.
6. Which day is celebrated all over India on 29th July?
Answer: Mohun Bagan Day
Mohun Bagan Day is celebrated all over India on 29th July. On this day, this 131-year-old 1911 club became the only Indian club to win the prestigious IFA Shield tournament. Actually, on this day 109 years ago, Mohun Bagan defeated the East Yorkshire Regiment in the IFA Shield final.
7. Recently who has approved the first ever proposal on vision?
Answer: United Nations
The United Nations General Assembly has recently approved the first ever resolution on vision. Which aims to help about 1.1 billion people who suffer from vision loss by 2030. Along with this, the United Nations has asked its 193 member countries to ensure the care of the eyes of each of their citizens.
8. Which parent company of Google has announced the launch of a new robotics company “Intrinsic”?
Answer: Alphabet
Google's parent company Alphabet has recently announced the launch of a new robotics company "Intrinsic". Which will focus on developing software for robots. This has been done after years of working within “X”, a subsidiary of the intrinsic company Alphabet.
9. Priya Malik of India has won which medal in the World Cadet Wrestling Championship held in Hungary?
Answer: Gold Medal
India's Priya Malik has won the gold medal in the 73 kg weight category in the World Cadet Wrestling Championship held in Hungary. She won this medal by defeating Ksenia Patapovich of Hungary in the final match. In the year 2019, he also won the gold medal in the Khelo India Games held in Pune.