अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और किसने "Renewables Integration in India 2021" रिपोर्ट लॉन्च की है ?
╔══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 27-07-2021
╚══════════════════════╝
प्रश्न 1. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले कौन से भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए है ?
उत्तर - तीसरे
प्रश्न 2. किस देश ने आनुवंशिक रूप से संशोधित "गोल्डन राइस" को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - फिलीपींस
प्रश्न 3. किस आईआईटी संस्थान ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इनोवेशन हब लॉन्च किया है ?
उत्तर - आईआईटी कानपुर
प्रश्न 4. जो बाईडेन ने अफ़गान प्रवासियों के लिए कितने मिलियन डॉलर के आपातकालीन फण्ड को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - 100 मिलियन डॉलर ($)
प्रश्न 5. 26 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - कारगिल विजय दिवस
प्रश्न 6. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और किसने "Renewables Integration in India 2021" रिपोर्ट लॉन्च की है ?
उत्तर - नीति आयोग
प्रश्न 7. सी. विजयकुमार को इनमे से किस आईटी कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एमडी के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर - एचसीएल (HCL)
प्रश्न 8. स्पेशलिटी स्टील के लिए कितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?
उत्तर - 6322 करोड़ रुपये
प्रश्न 9. भारत की सबसे Li-ion बड़ी बैटरी कहां स्थापित की जाएगी ?
उत्तर - ग्रेटर नोएडा (UP)
प्रश्न 10. किस स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह के अंदरूनी हिस्सों के बारे में जानकारी दी है ?
उत्तर - नासा (NASA)
╔══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 27-07-2021
╚══════════════════════╝
Q.1. Indian tennis player Sumit Nagal has become which Indian tennis player to win the men's singles match at the Olympic Games?
Ans. Third
Q.2. Which country has approved genetically modified "Golden Rice"?
Ans. Philippines
Q.3. Which IIT institute has launched itovation hub to find solutions for anti-drone technologies?
Ans. IIT Kanpur
Q.4. Joe Biden has approved how many million dollars emergency fund for Afghan expatriates?
Ans. 100 Million Dollars ($)
Q.5. Which day is celebrated all over India on 26th July?
Ans. Kargil Vijay Diwas
Q.6. International Energy Agency and who has launched "Renewables Integration in India 2021" report?
Ans. NITI Aayog
Q.7. C. Vijayakumar has been appointed as the new chairman and MD of which of these IT companies?
Ans. HCL
Q.8. The Union Cabinet has approved a production incentive scheme of how many crore rupees for specialty steel?
Ans. 6322 Crores Rupees
Q.9. Where will India's largest Li-ion battery be installed?
Ans. Greater Noida (UP)
Q.10. Which space agency has given information about the interiors of Mars?
Ans. NASA
Post a Comment