📖 वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 30 जुलाई 2021
■ महत्वपूर्ण दिन
◆ वर्ष 2021 के ‘विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस’ (30 जुलाई) का विषय - "विक्टिम्स वॉइसेस लीड द वे"
◆ अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस - 30 जुलाई
■ अंतरराष्ट्रीय
◆ वर्ष 2021 - शांति और विश्वास का अंतरराष्ट्रीय वर्ष; शाश्वत विकास के लिए रचनात्मक अर्थव्यवस्था का अंतरराष्ट्रीय वर्ष; फलों और सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष; अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन वर्ष
■ राष्ट्रीय
◆ 19,300 फीट की ऊंचाई पर, सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट 'प्रोजेक्ट हिमांक' के अंतर्गत ______ नामक विश्व का सबसे लंबा मार्ग तथा विश्व की सबसे लंबी सड़क बनाई - उमलिंग-ला पास
◆ भारत में अब 40 UNESCO विश्व धरोहर स्थल हैं और वह सबसे अधिक स्थलों वाले देशों की सूची में _____ है - छठा
◆ _____ ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE), शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से, भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की बुनियादी समझ पैदा करने के उद्देश्य से 'एआई फॉर ऑल' पहल शुरू करने की घोषणा की - इंटेल
◆ केन्द्रीय सरकार ने _____ में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है - स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा / दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम (एमबीबीएस / एमडी / एमएस / डिप्लोमा / बीडीएस / एमडीएस)
◆ _______ पूरी तरह से विद्युत-चलित वाहनों से कार्य करने वाला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहला सरकारी निकाय बन गया - दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC)
◆ भारत में 14 बाघ अभ्यारण्य, जिन्हें ‘ग्लोबल कंजर्वेशन एश्योर्ड|टाइगर स्टैन्डर्ड (CA|TS) की मान्यता प्राप्त है - मानस, काजीरंगा और ओरंग (असम में), सातपुड़ा, कान्हा और पन्ना (मध्य प्रदेश में), पेंच (महाराष्ट्र में), वाल्मीकि बाघ अभ्यारण्य (बिहार में), दुधवा (उत्तर प्रदेश में), सुंदरबन (पश्चिम बंगाल में), परम्बिकुलम (केरल में), बांदीपुर बाघ अभ्यारण्य (कर्नाटक में) और मुदुमलाई एवं अनामलाई बाघ अभ्यारण्य (तमिलनाडु में)
◆ एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC RNL) ______ में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन स्थापित करेगा - लेह, लद्दाख
◆ केन्द्रीय सरकार द्वारा 28 जुलाई 2021 को ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के लिए कैलकुलेटर के साथ-साथ "_____" पहल की शुरूआत की गई, जो लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार लाने, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाने और मल्टी-मॉडलिटी एवं निरंतरता को बढ़ावा देने के लिए है - सिक्योर्ड लॉजिस्टिक्स डॉक्यूमेंट एक्सचेंज
■ खेल कूद
◆ _____ ने ‘2020 टोक्यो ओलंपिक’ में 73 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में अपना ही विश्व कीर्तिमान तोड़ने के लिए संयुक्त 364 किलोग्राम भार उठाया - शी झियोंग (चीन)
◆ _____ ने पहली बार पुरुषों के ओलंपिक 800 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक जीता - बॉबी फिन्के (अमेरिका)
■ राज्य विशेष
◆ वर्ष 2021 के लिए ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार की विजेता - आशा भोंसले (पार्श्व गायिका)
◆ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ______ में विंध्याचल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी – मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश
◆ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ____ जिले के बाढ़ प्रभावित महाड क्षेत्र में एक स्थायी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) शिविर स्थापित करने का निर्णय लिया है - रायगढ़
◆ _____ राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्य में पुलिस व्यवस्था, उनकी गतिविधियों और तैनाती में सुधार के उपायों की सिफारिश करने के लिए एक पुलिस आयोग का गठन करने का निर्णय लिया - असम
◆ 29 जुलाई 2021 को, राजस्थान सरकार का उद्योग विभाग और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (RIICO) ने राज्य में इच्छुक निर्यातकों को बढ़ावा देने के लिए ''_____'' अभियान शुरू किया - मिशन निर्यातक बनो
◆ _____ सरकार ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ का आरंभ करेगी, जिसके अंतर्गत जिन परिवारों के पास कृषि भूमि नहीं है और वे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि श्रम या मनरेगा कार्य (आजीविका के लिए) पर निर्भर हैं, उन्हें प्रति वर्ष रुपये 6,000 की सहायता दी जाएगी - छत्तीसगढ़
■ ज्ञान-विज्ञान
★ भारत सरकार ने '_____' नामक एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो व्हाट्सएप का एक भारतीय विकल्प है - 'संदेश'
■ सामान्य ज्ञान
● सुंदरबन बाघ अभ्यारण्य - पश्चिम बंगाल
● पेरियार बाघ अभ्यारण्य - केरल
● सरिस्का बाघ अभ्यारण्य - राजस्थान
● बक्सा बाघ अभ्यारण्य - पश्चिम बंगाल
● इंद्रावती बाघ अभ्यारण्य - छत्तीसगढ़
One Liner of the Day 30 July 2021
Important Days
The theme of 2021 'World Anti-Trafficking Day' (July 30) - "Victims' Voices Lead the Way"
International Friendship Day - 30 July
International
Year 2021 - International Year of Peace and Trust; International Year of the Creative Economy for Sustainable Development; International Year of Fruits and Vegetables; International Year for the Elimination of Child Labor
National
At an altitude of 19,300 feet, the Border Roads Organization (BRO) has built the world's longest road named ______ and the world's longest road under 'Project Himank' near the Line of Actual Control (LAC) in eastern Ladakh - Umling-La Pass
India now has 40 UNESCO World Heritage Sites and is _____ in the list of countries with the most number of sites - 6th
_____ The Central Board of Secondary Education (CBSE), in collaboration with the Ministry of Education, announced the launch of 'AI for All' initiative aimed at creating a basic understanding of artificial intelligence (AI) in India - Intel
The Central Government has decided to give 27 percent reservation to Other Backward Classes (OBC) and 10 percent to Economically Weaker Sections (EWS) in _____ - Undergraduate and Postgraduate Medical / Dental courses (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS)
_______ became the first government body in the national capital to function entirely from electric-powered vehicles - Delhi Pollution Control Committee (DPCC)
14 tiger sanctuaries in India, which are recognized as 'Global Conservation Assured|Tiger Standard (CA|TS) - Manas, Kaziranga and Orang (in Assam), Satpura, Kanha and Panna (in Madhya Pradesh), Pench (in Maharashtra) ), Valmiki Tiger Reserve (in Bihar), Dudhwa (in Uttar Pradesh), Sundarbans (in West Bengal), Parambikulam (in Kerala), Bandipur Tiger Reserve (in Karnataka) and Mudumalai and Anamalai Tiger Reserve (in Tamil Nadu).
NTPC Renewable Energy Limited (NTPC RNL) will set up India's first Green Hydrogen Fueling Station in ______- Leh, Ladakh
The “_____” initiative, along with calculator for greenhouse gas emissions, was launched by the Central Government on 28 July 2021 to improve logistics efficiency, reduce logistics cost and promote multi-modality and sustainability. For - Secured Logistics Document Exchang
Sports
_____ lifted a combined 364 kg to break his own world record in the 73 kg weightlifting event at the '2020 Tokyo Olympics' - Shi Zhiong (China)
_____ won gold medal in men's Olympic 800m freestyle swimming for the first time - Bobby Finke (USA)
State specific
Winner of 'Maharashtra Bhushan' Award for the year 2021 - Asha Bhosle (Playback Singer)
Union Home Minister Amit Shah laid the foundation stone of Vindhyachal Corridor project in _______ – Mirzapur, Uttar Pradesh
Maharashtra cabinet has decided to set up a permanent National Disaster Response Force (NDRF) camp in the flood affected Mahad area of ____ district - Raigad
_____ State Cabinet decided to constitute a Police Commission to recommend measures to improve the police system, their activities and deployment in the State – Assam
On 29 July 2021, the Industries Department of the Government of Rajasthan and the Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation (RIICO) launched the “_____” campaign to promote aspiring exporters in the state – Mission Be Exporter
_____ Government will launch 'Rajiv Gandhi Grameen Bhumiless Krishi Mazdoor Nyay Yojana', under which families who do not have agricultural land and are dependent on agricultural labor or MGNREGA work (for livelihood) in rural areas, will get Rs. 6,000 will be given - Chhattisgarh
Science
★ Government of India has created an instant messaging platform named '_____', which is an Indian alternative to WhatsApp - 'Sandesh'
General Knowledge
Sunderbans Tiger Reserve - West Bengal
Periyar Tiger Reserve - Kerala
Sariska Tiger Reserve - Rajasthan
Buxa Tiger Reserve - West Bengal
Indravati Tiger Reserve - Chhattisgarh