INDIAN GEOGRAPHY QUESTIONS
प्रश्न:- 1भारत का मानक समय (82.5″ पूर्वी देशांतर रेखा) किन 5 राज्यों से होकर गुजरता है ?
उत्तर. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व आंध्र प्रदेश
प्रश्न:- 2समुद्र पार भारत का सबसे निकटतम पड़ोसी देश कौन सा है ?
उत्तर. श्रीलंका (प्राचीन – नाम सीलोन)
प्रश्न:-3 इंदिरा गांधी नहर जल किस नदी से प्राप्त करती है ?
उत्तर. सतलज नदी से
प्रश्न:4- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तर. गोवा
प्रश्न:-5 पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर. डूरंड रेखा (निर्धारण-1896)
प्रश्न:6- जो नदी डेल्टा नहीं बनाती है उसके मुहाने को क्या कहा जाता है ?
उत्तर. ज्वारमुख या एस्चुअरी
प्रश्न:-7 सतपुड़ा का सर्वोच्च बिंदु कौन सा है ?
उत्तर. धूपगड मे, 1350, मीटर पंचमढी के पास स्थित है
प्रश्न:8- भारत का रूर किसे कहा जाता है ?
उत्तर. छोटानागपुर के पठार को
प्रश्न 9:- इलायची पहाड़ी कहां पर स्थित है ?
उत्तर. केरल में
प्रश्न 10:- जनवरी-फरवरी के महीने में तमिलनाडु के तटों पर वर्षा किस मानसून के द्वारा होती है ?
उत्तर. उत्तर-पूर्वी मानसून से
INDIAN GEOGRAPHY QUESTIONS
Question: - 1 Indian Standard Time (82.5″ East Longitude Line) passes through which 5 states?
Answer. Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Orissa and Andhra Pradesh
Question: - 2 Which is the nearest neighboring country of India across the sea?
Answer. Sri Lanka (Ancient – name Ceylon)
Question: From which river does the Indira Gandhi Canal get its water?
Answer. from river Sutlej
Question: 4- Which is the smallest state of India in terms of area?
Answer. Goa
Question: What is the border line between Pakistan and Afghanistan called?
Answer. Durand Line (Assessment-1896)
Question: 6- What is the mouth of a river which does not form a delta called?
Answer. estuary
Question: 7 Which is the highest point of Satpura?
Answer. Located in Dhupgad, 1350, near Pachmarhi, Mt.
Question: 8-Which is called the Roor of India?
Answer. Chotanagpur plateau
Question 9: Where is the Cardamom hill located?
Answer. in Kerala
Question 10:- By which monsoon rainfall occurs on the coasts of Tamil Nadu in the month of January-February?
Answer. from the north-east monsoon