अजय देवगन की एक फ़िल्म आने वाली है, जिसका नाम है— #भुज - the pride of India' इसमें संजय दत्त एक किरदार निभा रहे हैं,
#रणछोड़दास रबारी '#पागी' का।
इनके बारे में कम लोग ही जानते हैं।
फोटो में जो वृद्ध है, वास्तव में ये एक सेना का सबसे बड़ा #राजदार था। 2008 फील्ड मार्शल मानेक शॉ वेलिंगटन अस्पताल, तमिलनाडु में भर्ती थे। गम्भीर अस्वस्थता तथा अर्धमूर्छित अवस्था में वे एक नाम अक्सर लेते थे - '#पागी_पागी', डाक्टरों ने एक दिन पूछ ही लिया “Sir, who is this Paagi?”
सैम साहब ने खुद ही brief किया-
1971 का भारत युद्ध जीत चुका था, जनरल मानेक शॉ ढाका में थे। आदेश दिया कि पागी को बुलवाओ, dinner आज उसके साथ करूँगा। हेलिकॉप्टर भेजा गया। हेलिकॉप्टर पर सवार होते समय पागी की एक थैली नीचे रह गई, जिसे उठाने के लिए हेलिकॉप्टर वापस उतारा गया। अधिकारियों ने नियमानुसार हेलिकॉप्टर में रखने से पहले थैली खोलकर देखी, तो दंग रह गए। क्योंकि उसमें दो रोटी, प्याज तथा बेसन का एक पकवान (गाठिया) भर था। Dinner में एक रोटी सैम साहब ने खाई एवं दूसरी पागी ने।
उत्तर गुजरात के 'सुईगाँव ' अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की एक border post को रणछोड़दास post नाम दिया गया। यह पहली बार हुआ जब किसी आम आदमी के नाम पर सेना की कोई post और साथ ही उनकी मूर्ति भी लगाई गई।
पागी का अर्थ है- 'मार्गदर्शक', अर्थात वो व्यक्ति जो रेगिस्तान में रास्ता दिखाए। 'रणछोड़दास रबारी' को जनरल सैम मानिक शॉ इसी नाम से बुलाते थे।
रणछोड़दास गुजरात के बनासकांठा ज़िले के पाकिस्तान की सीमा से सटे गाँव पेथापुर गथड़ों के निवासी थे। वे भेड़, बकरी व ऊँट पालन का काम करते थे। उनके जीवन में बदलाव तब आया, जब उन्हें 58 वर्ष की आयु में बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक वनराज सिंह झाला ने उन्हें पुलिस के मार्गदर्शक के रूप में रख लिया।
उनमें हुनर इतना था कि ऊँट के पैरों के निशान देखकर ही बता देते थे कि उस पर कितने आदमी सवार हैं। इंसानी पैरों के निशान देखकर वज़न से लेकर उम्र तक का अन्दाज़ा लगा लेते थे। कितनी देर पहले का निशान है तथा कितनी दूर तक गया होगा, सब एकदम सटीक आँकलन, जैसे कोई कम्प्यूटर गणना कर रहा हो।
1965 के युद्ध के आरम्भ में पाकिस्तानी सेना ने भारत के गुजरात में कच्छ सीमा स्थित विधकोट पर कब्ज़ा कर लिया। इस मुठभेड़ में लगभग 100 भारतीय सैनिक हताहत हो गये थे तथा भारतीय सेना की एक 10 हजार सैनिकों वाली टुकड़ी को तीन दिन में छारकोट पहुँचना आवश्यक था। तब आवश्यकता पड़ी थी, पहली बार रणछोडदास पागी की। रेगिस्तानी रास्तों पर अपनी पकड़ की बदौलत उन्होंने सेना को तय समय से 12 घण्टे पहले मञ्ज़िल तक पहुँचा दिया था। सेना के मार्गदर्शन के लिए उन्हें सैम साहब ने खुद चुना था तथा सेना में एक विशेष पद सृजित किया गया- 'पागी'। अर्थात- पग अथवा पैरों का जानकार।
भारतीय सीमा में छिपे 1200 पाकिस्तानी सैनिकों की location तथा अनुमानित संख्या केवल उनके पदचिह्नों से पता कर भारतीय सेना को बता दी तथा इतना ही काफ़ी था, भारतीय सेना के लिए वो मोर्चा जीतने के लिए।
1971 के युद्ध में सेना के मार्गदर्शन के साथ-साथ अग्रिम मोर्चे तक गोला-बारूद पहुँचाना भी पागी के काम का हिस्सा था। पाकिस्तान के पालीनगर शहर पर जो भारतीय तिरंगा फहराया था, उस जीत में पागी की अहम भूमिका थी। सैम साब ने स्वयं ₹300 का नक़द पुरस्कार अपनी जेब से दिया था।
पागी को तीन सम्मान भी मिले 65 व 71 के युद्ध में उनके योगदान के लिए - संग्राम पदक, पुलिस पदक व समर सेवा पदक।
27 जून, 2008 को सैम मानिक शॉ का देहांत हो गया तथा 2009 में पागी ने भी सेना से 'स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति' ले ली। तब पागी की उम्र 108 वर्ष थी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा... 108 वर्ष की उम्र में 'स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति' एवं सन् 2013 में 112 वर्ष की आयु में पागी का निधन हो गया।
A film of Ajay Devgan is about to come, which is named- #Bhuj - the pride of India' in which Sanjay Dutt is playing a character, #RanchhoddasRabari of '#Pagi'. Few people know about them.
The old man in the photo was actually the eldest Rajdar of an army. 2008 Field Marshal Manek Shaw was admitted to Wellington Hospital, Tamil Nadu. In severe illness and in a semi-conscious state, he used to take one name often - '#pagi_paagi', the doctors asked one day "Sir, who is this Paagi?"
Sam sahib himself briefed-
India had won the 1971 war, General Manekshaw was in Dhaka. Ordered to call Pagi, I will have dinner with her today. The helicopter was dispatched. While boarding the helicopter, a bag of pygmy remained at the bottom, which was lowered back to the helicopter to pick up. The officers were stunned when they opened the bag before placing it in the helicopter as per the rules. Because it contained two rotis, onions and a dish of gram flour (gathiya). Sam sahib ate one roti in dinner and the other pagi.
A border post of 'Suigaon' international border area of North Gujarat was named Ranchoddas post. This happened for the first time when an army post was installed in the name of a common man as well as his statue.
The meaning of Pagi is 'guide', that is, the person who shows the way in the desert. General Sam Manik Shaw used to call 'Ranchoddas Rabari' by this name.
Ranchoddas was a resident of Pethapur Gathda village in Banaskantha district of Gujarat bordering Pakistan. They used to rear sheep, goats and camels. His life changed when, at the age of 58, Banaskantha Superintendent of Police Vanraj Singh Jhala hired him as a police guide.
They were so skilled that just by looking at the footprints of the camel, they could tell how many people were riding on it. By looking at human footprints, they used to guess from weight to age. How long ago the mark is and how far it would have gone, all accurate estimation, as if a computer were doing calculations.
At the beginning of the 1965 war, the Pakistani army captured Vidkot on the Kutch border in Gujarat, India. About 100 Indian soldiers were killed in this encounter and a contingent of 10 thousand soldiers of the Indian Army was required to reach Charkot in three days. Then the need arose, for the first time Ranchoddas Pagi. Thanks to his grip on the desert roads, he had made the army reach its destination 12 hours ahead of schedule. He was chosen by Sam Sahib himself to guide the army and a special post was created in the army - 'Pagi'. That is, the knowledge of the foot or the feet.
The location and approximate number of 1200 Pakistani soldiers hiding in the Indian border was revealed to the Indian Army only after knowing from their footprints and that was enough for the Indian Army to win that front.
Along with guiding the army in the 1971 war, transporting ammunition to the front was also part of Pagi's job. Pagi played an important role in the victory of the Indian tricolor that was hoisted over the city of Palinagar in Pakistan. Sam Saab himself gave a cash prize of ₹ 300 out of his own pocket.
Pagi also received three honors for his contribution in the war of 65 and 71 - Sangram Medal, Police Medal and Samar Seva Medal.
Sam Manik Shaw died on June 27, 2008, and Pagi also took 'voluntary retirement' from the military in 2009. At that time the age of Pagi was 108 years. Yes, you read it right... 'Voluntary retirement' at the age of 108 and Pagi died in 2013 at the age of 112.