विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत ‘K2’ (8,611 मीटर) पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति - शेहरोज़ काशिफ़ (19 वर्षीय पाकिस्तान का नागरिक)
📖 वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 28 जुलाई 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
■ महत्वपूर्ण दिन
◆ वर्ष 2021 का ‘विश्व यकृत् शोथ (हेपेटाइटिस) दिवस' (28 जुलाई) का विषय - 'हेपेटाइटिस कान्ट वेट'
■ रक्षा
◆ “इंद्र-21” नामक भारत और रूस के बीच 12वां संयुक्त सैन्याभ्यास 01 अगस्त से 13 अगस्त 2021 तक ____ में आयोजित होगा – वोल्गोग्राद, रूस
◆ भारतीय नौसेना का INS तलवार जहाज ‘एक्सर्साइज़ कटलैस एक्सप्रेस 2021’ में भाग ले रहा है, जिसका संचालन 26 जुलाई 2021 से 06 अगस्त 2021 तक ___ पर किया जा रहा है - अफ्रीका का पूर्वी तट
■ अंतरराष्ट्रीय
◆ समोआ देश की पहली महिला प्रधान मंत्री, जिन्होंने 27 जुलाई 2021 को कार्यभार संभाला - फ़िआमे नाओमी माताफ़ा
◆ “विश्व आर्थिक मंच की ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल ऑन स्पेस” द्वारा पहली बार कल्पना की गई विश्व की प्रथम पहल ________ तैयार की गई है, जो अंतरिक्ष मलबे को कम करने और अंतरिक्ष अभियानों को सुरक्षित और स्थायी रूप से प्रबंधित करने को सुनिश्चित करेगी – स्पेस सस्टैनैबिलिटी रेटिंग (SSR)
■ राष्ट्रीय
◆ संसद में “राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2021” के पारित होने के साथ, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अधीन _____ तथा तंजाबुर (तमिलनाडु) स्थित भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (IIFPT) राष्ट्रीय महत्व के संस्थान बन गए - राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) कुंडली (हरियाणा)
◆ भारत का 40वां यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल - हड़प्पा कालीन स्थल धोलावीरा (कच्छ का रण, गुजरात)
◆ केन्द्रीय सरकार ने _____ के सहयोग से “एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र” स्थापित करने का निर्णय लिया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
◆ केन्द्रीय सरकार ने देश में आदिवासियों के विभिन्न प्रकार के लोक नृत्यों, कला और संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार के लिए ____ क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए हैं - सात
■ व्यक्ति विशेष
◆ अमेरिका की USAID संस्थान की मिशन डायरेक्टर बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी - वीना रेड्डी
◆ विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत ‘K2’ (8,611 मीटर) पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति - शेहरोज़ काशिफ़ (19 वर्षीय पाकिस्तान का नागरिक)
■ खेल कूद
◆ _____ ने सर्फिंग खेल के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता - इटालो फरेईरा (ब्राजील)
■ राज्य विशेष
◆ 'ड्रिंक-फ्रॉम-टैप' परियोजना को लागू करने वाला देश का पहला शहर - पुरी, ओडिशा
◆ ______ सरकार ने जनजातीय लोगों के स्वास्थ्य और आजीविका में सुधार लाने के दोहरे उद्देश्यों के साथ "देवारण्य योजना" नामक आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना तैयार की है - मध्य प्रदेश
■ ज्ञान-विज्ञान
◆ देश में मानसून पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का पूर्वानुमान लगाने के लिये एक अत्याधुनिक पृथ्वी प्रणाली मॉडल (ESM) नामक स्वदेशी जलवायु मॉडल ______ द्वारा विकसित किया गया है - जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र (CCCR), भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM, पुणे)
■ सामान्य ज्ञान
◆ दिसंबर 2005 में, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) का गठन ____ के अंतर्गत किया गया - वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972
◆ भारत सरकार ने “प्रोजेक्ट टाइगर” को _____ में आरंभ करके बाघ / व्याघ्र (राष्ट्रीय पशु) के संरक्षण के लिए एक अग्रणी पहल शुरू की - वर्ष 1973
◆ बांदीपुर बाघ अभ्यारण - कर्नाटक
◆ कॉर्बेट बाघ अभ्यारण - उत्तराखंड
◆ अमनगढ़ बफर बाघ अभ्यारण - उत्तर प्रदेश
One Liner of the Day 28 July 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Important Days
The theme of 'World Hepatitis Day' (July 28) for the year 2021 - 'Hepatitis can't wait'
Defense
The 12th joint exercise between India and Russia named “INDRA-21” will be held from 01 August to 13 August 2021 in ____ – Volgograd, Russia
Indian Navy's INS Talwar ship is participating in the 'Exercise Cutlass Express 2021', which is being operated from 26 July 2021 to 06 August 2021 at ___ - East Coast of Africa
International
The first female Prime Minister of the country of Samoa, who took office on 27 July 2021 - Fiame Naomi Matafa
The world's first initiative ________, first envisioned by the "Global Future Council on Space of the World Economic Forum", will reduce space debris and ensure space missions are managed safely and sustainably. Sustainability Rating (SSR)
National
With the passage of the “National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management Bill, 2021” in the Parliament, _____ under the Ministry of Food Processing Industries and the Indian Institute of Food Processing Technology (IIFPT) at Thanjabur (Tamil Nadu) became Institutes of National Importance – National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management (NIFTEM) Kundli (Haryana)
India's 40th UNESCO World Heritage Site - Harappan site Dholavira (Rann of Kutch, Gujarat)
The Central Government has decided to set up a “National Center of Excellence for Animation, Visual Effects, Gaming and Comics” in collaboration with _____- Indian Institute of Technology, Mumbai
The Central Government has established ____ Regional Cultural Centers for the preservation, promotion and promotion of various types of folk dances, arts and culture of the tribals in the country - Seven
individual
First Indian-American to become mission director of USAID Institute of America - Veena Reddy
Youngest person to climb the world's second highest mountain 'K2' (8,611 m) - Shehrooz Kashif (19 year old Pakistani citizen)
SPORTS
_____ won the first Olympic gold medal for the sport of surfing - Italo Ferreira (Brazil)
State specific
First city in the country to implement 'drink-from-tap' project - Puri, Odisha
______ Government has formulated an AYUSH based economic upgradation scheme named “Devaranya Yojana” with the twin objectives of improving the health and livelihood of the tribal people – Madhya Pradesh
Science
A state-of-the-art Earth System Model (ESM) indigenous climate model to forecast the impact of climate change on monsoon in the country has been developed by ______ - Climate Change Research Center (CCCR), Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM, Pune) )
General Knowledge
In December 2005, National Tiger Conservation Authority (NTCA) was constituted under ____ - Wildlife (Protection) Act, 1972
Government of India launched a pioneering initiative for the conservation of tiger / tiger (national animal) by launching “Project Tiger” in _____- year 1973
Bandipur Tiger Reserve - Karnataka
Corbett Tiger Reserve - Uttarakhand
Amangarh Buffer Tiger Reserve - Uttar Pradesh
Post a Comment