किसने कहा कि सबसे पहले भारत में मिले कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अब तक 124 देशों में फैल गया है ?
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 24-07-2021
╚═══════════════════════╝
प्रश्न 1. आदर्श स्मारक योजना के तहत किस राज्य में तीन स्मारक आदर्श स्मारक के रुप में चिन्हित किये गये है ?
उत्तर ‐ आंध्र प्रदेश
प्रश्न 2. राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद एरियल हेनरी को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ हैती
प्रश्न 3. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है कि उसका नया अंतरिक्ष यान NEA Scout सभी आवश्यक परीक्षणों से सफलतापूर्वक पूरा चुका है ?
उत्तर ‐ नासा (NASA)
प्रश्न 4. किसने "मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाडडेड मिसाइल" का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर ‐ डीआरडीओ (DRDO)
प्रश्न 5. 23 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर ‐ राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
प्रश्न 6. सरकार द्वारा किस शहर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना करने की घोषणा की है ?
उत्तर ‐ नोएडा (उत्तर प्रदेश)
प्रश्न 7. किसने कहा कि सबसे पहले भारत में मिले कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अब तक 124 देशों में फैल गया है ?
उत्तर ‐ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
प्रश्न 8. डीआरडीओ ने किस राज्य के तट से अपने देश में विकसित आकाश मिसाइल "आकाश-एनजी" का परीक्षण किया है ?
उत्तर ‐ ओड़िशा
प्रश्न 9. वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने किसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटा दिया है ?
उत्तर ‐ लिवरपूल मैरीटाइम मर्केटाइल सिटी
प्रश्न 10. ओलंपिक गेम्स 2032 का आयोजन किस शहर में करने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर ‐ ब्रिस्बेन
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 24-07-2021
╚═══════════════════════╝
Q.1. In which state three monuments have been identified as Adarsh Smarak under Adarsh Smarak Yojana?
Ans. Andra Pradesh
Q.2. After the assassination of President Jovenel Mois, Ariel Henry has been appointed as the new Prime Minister of which country?
Ans. Haiti
Q.3. Which space agency has announced that its new spacecraft NEA Scout has successfully completed all the necessary tests?
Ans. NASA
Q.4. Who has successfully test-fired "Man-Portable Anti-Tank Guarded Missile"?
Ans. DRDO
Q.5. Which day is celebrated all over India on 23rd July?
Ans. National Broadcasting Day
Q.6. In which city has the government announced the establishment of the Indian Institute of Heritage?
Ans. Noida (Uttar Pradesh)
Q.7. Who said that the delta variant of Kovid-19, first found in India, has spread to 124 countries so far?
Ans. World Health Organization (WHO)
Q.8. DRDO has test-fired its indigenously developed Akash missile "Akash-NG" off the coast of which state?
Ans. Odisha
Q.9. Who has been removed from the UNESCO World Heritage List by the World Heritage Committee?
Ans. Liverpool Maritime Mercantile City
Q.10. In which city the Olympic Games 2032 has been announced?
Ans. Brisbane
Post a Comment