Header Ads

हाल ही में यूनेस्को ने तेलंगाना के जिस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया है- रामप्पा मंदिर

 📖 CA➜ 27 जुलाई 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

•    वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 24 जुलाई को जो पदक जीतकर इतिहास रच दिया है- रजत पदक


•    वह IIT संस्था जिसने घुसपैठ पहचान प्रणाली, एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा प्रणाली के लिए साइबर सुरक्षा समाधान खोजने के लिए टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब लांच किया- IIT कानपुर


•    जिस राज्य में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का घोषणा किया है- कर्नाटक


•    विश्व मस्तिष्क दिवस (World Brain Day) जिस दिन मनाया जाता है-22 जुलाई


•    करगिल विजय दिवस (Kargil vijay diwas) जिस दिन मनाया जाता है-26 जुलाई


•    हाल ही में यूनेस्को ने तेलंगाना के जिस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया है- रामप्पा मंदिर


•    विश्व कैडेट चैम्पियनशिप में 73 किलो भारवर्ग में जिस भारतीय महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है- प्रिया मलिक 


•    वह राज्य सरकार जिसने शिक्षा के क्षेत्र में ‘आपदा प्रबंधन’ विषय को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है- ओडिशा


•    हाल ही में जिस देश में मंकी बी वायरस (Monkey B virus) से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है- चीन


•    एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-10 प्रतिशत


•    भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश में ऑटो ईंधन की बिक्री के लिए जितने कंपनियों को मंज़ूरी दी है- सात


•    ‘मून लैंडिंग डे’ जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई


•    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) देश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र को जिस जगह लगाएगी- मथुरा


•    आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जिस भारतीय महिला खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच गयीं हैं- मिताली राज


•    संयुक्त राष्ट्र के जिस पूर्व महासचिव को हाल ही में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना गया- बान की मून


•    हाल ही में जिस देश ने हज में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को हटा दिया है- सऊदी अरब


•    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के अनुसार, 2021 के लिए वैश्विक विकास दर लगभग जितने प्रतिशत रहेगी-6 प्रतिशत


•    वह देश जिसने 20 जुलाई 2021 को दक्षिणी प्रशिक्षण रेंज, कपुस्टिन यार (Kapustin Yar) से अपनी नई एस-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- रूस


•    केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर जितने फीसदी कर दी है-74 फीसदी


•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेशलिटी स्टील के लिए जितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है-6,322 करोड़ रुपये


•    केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस केंद्रशासित प्रदेश में 750 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी प्रदान कर दी है- लद्दाख


•    राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई


•    भारत की युवा पहलवान तनु ने जितने किलो भारवर्ग में कैडेट विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है-43 किलो भारवर्ग


•    हाल ही में जिस देश ने ‘स्पेस राइस’ की अपनी पहली फसल की कटाई की है-  चीन


•    हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने वर्ष 2022 तक 5 गीगावाट का मध्यकालिक लक्ष्य और वर्ष 2030 तक जितने गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया गया है-30 गीगावाट


•    पेरू का नया राष्ट्रपति जिसे नियुक्त किया गया है- पेड्रो कैस्टिलो


•    हाल ही में जिस देश ने क्यूबा में ‘हाई एल्टीट्यूड बैलून’ के माध्यम से लोगों तक इंटरनेट के प्रसार की योजना बनाई है- अमेरिका


•    डीआरडीओ ने सतह से सतह पर मार करने वाली जिस नयी पीढ़ी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- आकाश


•    अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने साल 2032 में होने वाले ओलम्पिक की मेजबानी के लिए जिस शहर को चुना है- ब्रिसबेन


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘बाल सेवा योजना’ का शुभारंभ किया- उत्तर प्रदेश


•    केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस योजना को वर्ष 2025 तक बढ़ा दिया है- स्टैंड अप इंडिया योजना

हाल ही में यूनेस्को ने तेलंगाना के जिस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया है- रामप्पा मंदिर


CA Competition Mirror 27 July 2021

 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

 • Weightlifter Mirabai Chanu has created history by winning the medal in Tokyo Olympics 2020 on July 24 - Silver medal


 • The IIT organization that launched Technology Innovation Hub to find cyber security solutions for Intrusion Detection System, Anti Drone Technology, Cyber ​​Security System - IIT Kanpur


 • The state in which BS Yeddyurappa has announced his resignation from the post of Chief Minister amid the political turmoil- Karnataka


 • World Brain Day is celebrated on which day - July 22


 • The day on which Kargil Vijay Diwas is celebrated - July 26


 • Recently the temple of Telangana which has been included in the World Heritage by UNESCO - Ramappa Temple


 • The Indian female wrestler who has won the gold medal in the 73 kg weight category in the World Cadet Championship - Priya Malik


 • The state government which has announced to make 'disaster management' a compulsory subject in the field of education- Odisha


 • Recently, the country in which the first case of human being infected with Monkey B virus has come to the fore- China


 • The Asian Development Bank (ADB) has reduced India's economic growth forecast for the current financial year from 11 percent to 10 percent.


 • India's Ministry of Petroleum and Natural Gas has approved the number of companies for the sale of auto fuel in the country- Seven


 • 'Moon Landing Day' is celebrated on 20th July


 • Indian Oil Corporation (IOC) will set up the country's first green hydrogen plant - Mathura


 • In the latest ranking released by the ICC, the Indian female player who has reached the top of the ODI rankings - Mithali Raj


 • The former Secretary-General of the United Nations who was recently re-elected as the Chairman of the Conduct Commission of the International Olympic Committee (IOC) - Ban Ki-moon


 • Recently the country which has removed the requirement of male guardian for women attending Haj- Saudi Arabia


 • According to the International Monetary Fund, the global growth rate for 2021 will be around 6 percent


 • The country which has successfully test-fired its new S-500 air defense missile system from the Southern Training Range, Kapustin Yar on 20 July 2021 - Russia


 • The central government has increased the limit of foreign direct investment in pension fund management under the National Pension System (NPS) from 49 per cent to as much as 74 per cent.


 • The Union Cabinet has approved an incentive scheme for specialty steel with a production link of Rs.6,322 crore.


 • The Union Territory in which the Central Government has recently approved the Central University to be set up at a cost of Rs 750 crore- Ladakh


 • National Broadcasting Day is celebrated on - 23 July


 • India's young wrestler Tanu has won the title of Cadet World Championship in the number of kg weight category - 43 kg weight category


 • Recently the country which has harvested its first crop of 'Space Rice' - China


 • Recently, the Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) has announced a medium-term target of 5 GW by the year 2022 and a long-term target of as much as GW by 2030-30 GW


 • The new President of Peru who has been appointed- Pedro Castillo


 • Recently the country which has planned to spread the Internet to the people through 'High Altitude Balloon' in Cuba - America


 • The new generation surface-to-surface missile that DRDO has successfully test-fired - Akash


 • The city which has been chosen by the International Olympic Committee (IOC) to host the Olympics in the year 2032 - Brisbane


 • Recently the state government which launched 'Bal Seva Yojana' for the children orphaned by Corona- Uttar Pradesh


 • The Central Government has recently extended the scheme till the year 2025 - Stand Up India Scheme

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.