📖 करंट अफेयर्स डेली अपडेट्स 29 जुलाई
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. आईआईएसईआर कोलकाता के शोधकर्ताओं ने किस आईआईटी संस्थान के सहयोग से पीजोइलेक्ट्रिक आणविक क्रिस्टल विकसित किए हैं?
उत्तर: आईआईटी खड़गपुर –
भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) कोलकाता के शोधकर्ताओं ने हाल ही में आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से पीजोइलेक्ट्रिक आणविक क्रिस्टल विकसित किए हैं. जो की यांत्रिक प्रभाव से उत्पन्न विद्युत आवेशों के साथ अपने स्वयं के मशीनी नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं.
2. भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की है?
उत्तर: ओडिशा –
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में ओडिशा में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की है. इससे अब जगन्नाथ धाम यानी पुरी शहर के लोगों को अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि अब यहां के हर नल से उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल मिलेगा.
3. 28 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
उत्तर: दोनों –
28 जुलाई को विश्वभर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हर लिहाज से जरूरी है, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर इस संदेश को समझना बहुत जरूरी है.
4. जापान की कितने वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया हाल ही में जापान की सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाडी बन गयी है?
उत्तर: 13 वर्षीय –
हाल ही में टोक्यो ओलिंपिक 2020 में जापान की 13 वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया गोल्ड मेडल जीता है वे जापान की सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाडी बन गयी है. उन्होंने 26 जुलाई को महिलाओं की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में भी ब्राजील की रेसा लील को पराजित किया है.
5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “MyGov-मेरी सरकार” पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार –
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में “MyGov-मेरी सरकार” पोर्टल लॉन्च किया है. जिसके द्वारा के लोग सरकार को विभिन्न फीडबैक दे सकते हैं और यूपी सरकार उन्हें राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दे सकती है.
6. निम्न में से किस देश की कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है?
उत्तर: ब्रिटेन –
ब्रिटेन की कोर्ट ने हाल ही में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है. ब्रिटेन की कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय बैंक अब माल्या की दुनियाभर की संपत्तियों को आसानी से जब्त कर सकेंगे. ब्रिटेन कोर्ट में कानूनी फर्म TLT LLP और बैरिस्टर मार्सिया शेकरडेमियन ने सुनवाई के दौरान भारतीय बैंकों की ओर से पैरवी की है.
7. इनमे से किस देश के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आये है?
उत्तर: अमेरिका –
अमेरिका के विदेश मंत्री अमेरिका सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन हाल ही में भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आये है. वे दो-दिवसीय दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करते हुए मीटिंग में ब्लिंकेन भारत में मानवाधिकार और पेगासस जासूसी के मामलों को उठाएंगे. यह उनका पहला भारत दौरा होगा। वहीं जुलाई में सत्ता में आने के बाद बाइडेन प्रशासन के किसी उच्चाधिकारी की यह दूसरी विजिट होगी.
8. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस देश में अमेरिकी युद्ध अभियानों को समाप्त करने की घोषणा की है?
उत्तर: इराक –
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में इराक के प्रधानमंत्री मुस्ताफा अल-कादिमी के साथ मिलकर इराक में 18 साल बाद अमेरिकी सेना के लड़ाकू मिशन को खत्म करने पर समझौता किया है जिससे इराक में अमेरिकी युद्ध अभियानों को समाप्त करने की घोषणा की गयी है. जो बाइडन ने कहा है की इराक के साथ अमेरिकी संबंध अब एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.
Current Affairs Daily Updates 29 July
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. Researchers from IISER Kolkata in collaboration with which IIT institute have developed piezoelectric molecular crystals?
Answer: IIT Kharagpur
Researchers from the Indian Institute of Science Education and Research (IISER) Kolkata have recently developed piezoelectric molecular crystals in collaboration with IIT Kharagpur. Which can repair their own mechanical damage with electrical charges generated by mechanical impact.
2. Which Indian state's Chief Minister Naveen Patnaik has launched the Drink from Tap scheme in the state?
Answer: Odisha
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has recently launched the Drink from Tap scheme in Odisha. With this, now the people of Jagannath Dham i.e. Puri city will not have to worry for pure drinking water because now every tap here will get high quality pure drinking water.
3. Which day is celebrated all over the world on 28th July?
Answer: Both-
World Nature Conservation Day and World Hepatitis Day are celebrated across the world on 28 July. World Nature Conservation Day Conservation of nature and environment is important in every respect, it is very important to understand this message on the occasion of World Nature Conservation Day.
4. How many years old Japanese skateboarder Momiji Nishiya has recently become Japan's youngest player to win a gold medal?
Answer: 13 years old
Recently, 13-year-old skateboarder Momiji Nishiya from Japan has won the gold medal in the Tokyo Olympics 2020, she has become the youngest player to win the gold medal in Japan. She won the gold medal in the women's event on 26 July. He has defeated Brazil's Resa Leal even at the age of just 13.
5. Which of the following state government has recently launched “MyGov-Meri Sarkar” portal?
Answer: Government of Uttar Pradesh –
On behalf of the Uttar Pradesh government, Chief Minister Yogi Adityanath has recently launched the "MyGov-Meri Sarkar" portal. Through which people can give various feedbacks to the government and UP government can also inform them about various schemes of the state.
6. Which of the following country's court has declared fugitive businessman Vijay Mallya bankrupt?
Answer: Britain
The UK court has recently declared fugitive businessman Vijay Mallya bankrupt. After this decision of the UK court, Indian banks will now be able to easily confiscate Mallya's assets around the world. In the UK court, law firm TLT LLP and barrister Marcia Shakerdamian have argued on behalf of Indian banks during the hearing.
7. Which of the following country's Foreign Minister Antony Blinken is on a two-day visit to India?
Answer: America
US Secretary of State Antony Blinken is on a two-day visit to India recently. Blinken will raise human rights in India and Pegasus espionage matters in the meeting while he is meeting Indian External Affairs Minister S Jaishankar on a two-day visit. This will be his first visit to India. At the same time, this will be the second visit by a high official of the Biden administration after coming to power in July.
8. In which country US President Joe Biden has announced the end of American war operations?
Answer: Iraq
US President Joe Biden recently signed an agreement with Iraqi Prime Minister Mustafa al-Kadhimi on ending the US military's combat mission in Iraq after 18 years, ending US war operations in Iraq. . Joe Biden has said that US relations with Iraq will now enter a new phase.