Header Ads

मलिक मुहम्मद जायसी को ‘जायसी’ क्यों कहा जाता है?Why is Malik Muhammad Jayasi called 'Jaisi'?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न :

UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  


1. मलिक मुहम्मद जायसी को ‘जायसी’ क्यों कहा जाता है?

(A) जायस गोत्र में पैदा हुए थे

(B) जायस मत के मानने वाले थे

(C) जायस नामक स्थान के निवासी थे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


✅  Explanation : जायसी का जायस नामक स्थान के निवासी होने के कारण जायसी नाम पड़ा। जायसी का वास्तविक नाम मुहम्मद था तथा मलिक उपाधि थी। पद्मावत की रचना जायस में हुई थी। यह रायबरेली में पड़ता है। जायसी लिखते हैं-जायस नगर मोर अस्थानू 'अधिकांश विद्वान जायसी के जन्म स्थल को जायस ही मानते हैं। कविवर वशिष्ठ मुनि ओझा ने लिखा है 'जायसी का जन्म जायस शहर के कंचना मुहल्ले में हुआ था', क्योंकि जायसी ने स्वयं लिखा है-'जायस नगर मोरा स्थान है, मैं वही दस दिनों के लिए पाहुने के रूप में आया था, वहीं मुझे वैराग्य हो गया और सुख मिला। जायसी ने अपने बाल्यकाल के चार साथियों (यूसुफ मलिक, सालार कादिम, सलोने मियां, बड़े शेख) के नामों का उल्लेख किया है। ये चारों जायस के ही रहने वाले थे। अतः यही कहा जा सकता है कि जायसी जायस के ही रहने वाले थे। अन्यत्र कहीं का भी सन्दर्भ उचित नहीं है।


Q. यशपाल की आत्मकथा कौन सी है?

(A) नीड़ का निर्माण फिर

(B) सिंहावलोकन

(C) मेरी जीवन-यात्रा

(D) मेरा जीवन-प्रवाह


✅  Explanation : यशपाल की आत्मकथा सिंहावलोकन है। साम्यवादी विचारधारा में आस्था रखने वाले प्रसिद्ध कथाकार यशपाल की आत्मकथा 'सिंहावलोकन' तीन खंडों में प्रकाशित हुई। ये तीनों खंड क्रमशः 1951, 1952 तथा 1955 में प्रकाशित हुए। यशपाल साहित्य सृष्टा होने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी भी रहे हैं। फलतः उनकी इस कृति में व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ क्रांतिकारी दल के कार्यों का लेखा-जोखा भी प्राप्त होता है।


Q. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ?

(A) वर्ष 1954

(B) वर्ष 1955

(C) वर्ष 1958

(D) वर्ष 1960


✅  Explanation : नई कविता पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1954 में हुआ। नई कविता पत्रिका का प्रकाशन इलाहाबाद से जगदीश गुप्त ने आरंभ किया। इसी पत्रिका के प्रकाशन से नई कविता का आरंभ माना जाता है। यह विवाद का विषय है कि नई कविता का अर्थ क्या है एवं नई कविता के नाम से जानी जाने वाली कविता कितनी नई है। हर युग की कविता अपने से पहले युग की तुलना में नई ही होती है।

 

Q. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से आरंभ हुआ?

(A) इलाहाबाद

(B) लखनऊ

(C) कलकत्ता

(D) दिल्ली


✅  Explanation : नई कविता पत्रिका का प्रकाशन इलाहाबाद से आरंभ हुआ था। इसका प्रकाशन जगदीश गुप्त ने वर्ष 1954 को आरंभ किया। इसी पत्रिका के प्रकाशन से नई कविता का आरंभ माना जाता है। यह विवाद का विषय है कि नई कविता का अर्थ क्या है एवं नई कविता के नाम से जानी जाने वाली कविता कितनी नई है। हर युग की कविता अपने से पहले युग की तुलना में नई ही होती है।


Q. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया?

(A) भवानीप्रसाद मिश्र

(B) रघुवीर सहाय

(C) साही

(D) जगदीश गुप्त


✅  Explanation : नई कविता पत्रिका का प्रकाशन जगदीश गुप्त ने वर्ष 1954 को आरंभ किया। इसी पत्रिका के प्रकाशन से नई कविता का आरंभ माना जाता है। यह विवाद का विषय है कि नई कविता का अर्थ क्या है एवं नई कविता के नाम से जानी जाने वाली कविता कितनी नई है। हर युग की कविता अपने से पहले युग की तुलना में नई ही होती है।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य     1. मलिक मुहम्मद जायसी को ‘जायसी’ क्यों कहा जाता है?  (A) जायस गोत्र में पैदा हुए थे  (B) जायस मत के मानने वाले थे  (C) जायस नामक स्थान के निवासी थे  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं    ✅  Explanation : जायसी का जायस नामक स्थान के निवासी होने के कारण जायसी नाम पड़ा। जायसी का वास्तविक नाम मुहम्मद था तथा मलिक उपाधि थी। पद्मावत की रचना जायस में हुई थी। यह रायबरेली में पड़ता है। जायसी लिखते हैं-जायस नगर मोर अस्थानू 'अधिकांश विद्वान जायसी के जन्म स्थल को जायस ही मानते हैं। कविवर वशिष्ठ मुनि ओझा ने लिखा है 'जायसी का जन्म जायस शहर के कंचना मुहल्ले में हुआ था', क्योंकि जायसी ने स्वयं लिखा है-'जायस नगर मोरा स्थान है, मैं वही दस दिनों के लिए पाहुने के रूप में आया था, वहीं मुझे वैराग्य हो गया और सुख मिला। जायसी ने अपने बाल्यकाल के चार साथियों (यूसुफ मलिक, सालार कादिम, सलोने मियां, बड़े शेख) के नामों का उल्लेख किया है। ये चारों जायस के ही रहने वाले थे। अतः यही कहा जा सकता है कि जायसी जायस के ही रहने वाले थे। अन्यत्र कहीं का भी सन्दर्भ उचित नहीं है।    Q. यशपाल की आत्मकथा कौन सी है?  (A) नीड़ का निर्माण फिर  (B) सिंहावलोकन  (C) मेरी जीवन-यात्रा  (D) मेरा जीवन-प्रवाह    ✅  Explanation : यशपाल की आत्मकथा सिंहावलोकन है। साम्यवादी विचारधारा में आस्था रखने वाले प्रसिद्ध कथाकार यशपाल की आत्मकथा 'सिंहावलोकन' तीन खंडों में प्रकाशित हुई। ये तीनों खंड क्रमशः 1951, 1952 तथा 1955 में प्रकाशित हुए। यशपाल साहित्य सृष्टा होने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी भी रहे हैं। फलतः उनकी इस कृति में व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ क्रांतिकारी दल के कार्यों का लेखा-जोखा भी प्राप्त होता है।    Q. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ?  (A) वर्ष 1954  (B) वर्ष 1955  (C) वर्ष 1958  (D) वर्ष 1960    ✅  Explanation : नई कविता पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1954 में हुआ। नई कविता पत्रिका का प्रकाशन इलाहाबाद से जगदीश गुप्त ने आरंभ किया। इसी पत्रिका के प्रकाशन से नई कविता का आरंभ माना जाता है। यह विवाद का विषय है कि नई कविता का अर्थ क्या है एवं नई कविता के नाम से जानी जाने वाली कविता कितनी नई है। हर युग की कविता अपने से पहले युग की तुलना में नई ही होती है।     Q. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से आरंभ हुआ?  (A) इलाहाबाद  (B) लखनऊ  (C) कलकत्ता  (D) दिल्ली    ✅  Explanation : नई कविता पत्रिका का प्रकाशन इलाहाबाद से आरंभ हुआ था। इसका प्रकाशन जगदीश गुप्त ने वर्ष 1954 को आरंभ किया। इसी पत्रिका के प्रकाशन से नई कविता का आरंभ माना जाता है। यह विवाद का विषय है कि नई कविता का अर्थ क्या है एवं नई कविता के नाम से जानी जाने वाली कविता कितनी नई है। हर युग की कविता अपने से पहले युग की तुलना में नई ही होती है।    Q. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया?  (A) भवानीप्रसाद मिश्र  (B) रघुवीर सहाय  (C) साही  (D) जगदीश गुप्त    ✅  Explanation : नई कविता पत्रिका का प्रकाशन जगदीश गुप्त ने वर्ष 1954 को आरंभ किया। इसी पत्रिका के प्रकाशन से नई कविता का आरंभ माना जाता है। यह विवाद का विषय है कि नई कविता का अर्थ क्या है एवं नई कविता के नाम से जानी जाने वाली कविता कितनी नई है। हर युग की कविता अपने से पहले युग की तुलना में नई ही होती है।  Objective Questions : Facts related to UGC NET Part Hindi Language and Literature   1. Why is Malik Muhammad Jayasi called 'Jaisi'?  (A) Jais was born in the gotra  (B) Jais was a believer  (C) was a resident of a place called Jais  (D) none of the above    Explanation: Jaisi got the name Jaisi because of being a resident of a place called Jais. The real name of Jayasi was Muhammad and the title was Malik. Padmavat was composed in Jais. It falls in Rae Bareli. Jayasi writes - Jais Nagar Mor Asthanu 'Most scholars consider Jayasi's birth place to be Jais only. Poet Vashistha Muni Ojha has written 'Jayasi was born in the Kanchana locality of Jais city', because Jayasi himself has written - 'Jais Nagar is a Mora place, I came as Pahune for ten days, there I Got disinterested and got happiness. Jayasi mentions the names of four companions of his childhood (Yusuf Malik, Salar Kadim, Salone Mian, Bade Shaikh). All four were residents of Jais. Therefore, it can be said that Jaisi was a resident of Jais only. Reference anywhere else is not appropriate.    Q. Which is the autobiography of Yashpal?  (A) re-building the nest  (B) overview  (C) my life's journey  (D) my flow of life    Explanation: Yashpal's autobiography is an overview. The autobiography of Yashpal, a famous storyteller who had faith in communist ideology, was published in three volumes. These three volumes were published in 1951, 1952 and 1955 respectively. Apart from being a literary creator, Yashpal has also been a fighter of the Indian freedom struggle. As a result, in this work, along with his personal life, an account of the works of the revolutionary party is also obtained.    Q. When was the new poetry magazine published?  (A) year 1954  (B) year 1955  (C) Year 1958  (D) the year 1960    Explanation: New Kavita magazine was published in the year 1954. Jagdish Gupta started the publication of new poetry magazine from Allahabad. The publication of this magazine is considered to be the beginning of a new poem. It is a matter of dispute that what is the meaning of new poem and how new is the poem known as new poem. The poetry of each era is new compared to the era before it.    Q. Where did the publication of the new poetry magazine start?  (A) Allahabad  (B) Lucknow  (C) Calcutta  (D) Delhi    Explanation: The publication of the new poetry magazine was started from Allahabad. Its publication was started by Jagdish Gupta in the year 1954. The publication of this magazine is considered to be the beginning of a new poem. It is a matter of dispute that what is the meaning of new poem and how new is the poem known as new poem. The poetry of each era is new compared to the era before it.    Q. Who started the publication of new poetry magazine?  (A) Bhavaniprasad Mishra  (B) Raghuveer Sahai  (C) Porcupine  (D) Jagdish Gupta    Explanation: Jagdish Gupta started the publication of new poetry magazine in the year 1954. The publication of this magazine is considered to be the beginning of a new poem. It is a matter of dispute that what is the meaning of new poem and how new is the poem known as new poem. The poetry of each era is new compared to the era before it.

Objective Questions :

Facts related to UGC NET Part Hindi Language and Literature


1. Why is Malik Muhammad Jayasi called 'Jaisi'?

(A) Jais was born in the gotra

(B) Jais was a believer

(C) was a resident of a place called Jais

(D) none of the above


Explanation: Jaisi got the name Jaisi because of being a resident of a place called Jais. The real name of Jayasi was Muhammad and the title was Malik. Padmavat was composed in Jais. It falls in Rae Bareli. Jayasi writes - Jais Nagar Mor Asthanu 'Most scholars consider Jayasi's birth place to be Jais only. Poet Vashistha Muni Ojha has written 'Jayasi was born in the Kanchana locality of Jais city', because Jayasi himself has written - 'Jais Nagar is a Mora place, I came as Pahune for ten days, there I Got disinterested and got happiness. Jayasi mentions the names of four companions of his childhood (Yusuf Malik, Salar Kadim, Salone Mian, Bade Shaikh). All four were residents of Jais. Therefore, it can be said that Jaisi was a resident of Jais only. Reference anywhere else is not appropriate.


Q. Which is the autobiography of Yashpal?

(A) re-building the nest

(B) overview

(C) my life's journey

(D) my flow of life


Explanation: Yashpal's autobiography is an overview. The autobiography of Yashpal, a famous storyteller who had faith in communist ideology, was published in three volumes. These three volumes were published in 1951, 1952 and 1955 respectively. Apart from being a literary creator, Yashpal has also been a fighter of the Indian freedom struggle. As a result, in this work, along with his personal life, an account of the works of the revolutionary party is also obtained.


Q. When was the new poetry magazine published?

(A) year 1954

(B) year 1955

(C) Year 1958

(D) the year 1960


Explanation: New Kavita magazine was published in the year 1954. Jagdish Gupta started the publication of new poetry magazine from Allahabad. The publication of this magazine is considered to be the beginning of a new poem. It is a matter of dispute that what is the meaning of new poem and how new is the poem known as new poem. The poetry of each era is new compared to the era before it.


Q. Where did the publication of the new poetry magazine start?

(A) Allahabad

(B) Lucknow

(C) Calcutta

(D) Delhi


Explanation: The publication of the new poetry magazine was started from Allahabad. Its publication was started by Jagdish Gupta in the year 1954. The publication of this magazine is considered to be the beginning of a new poem. It is a matter of dispute that what is the meaning of new poem and how new is the poem known as new poem. The poetry of each era is new compared to the era before it.


Q. Who started the publication of new poetry magazine?

(A) Bhavaniprasad Mishra

(B) Raghuveer Sahai

(C) Porcupine

(D) Jagdish Gupta


Explanation: Jagdish Gupta started the publication of new poetry magazine in the year 1954. The publication of this magazine is considered to be the beginning of a new poem. It is a matter of dispute that what is the meaning of new poem and how new is the poem known as new poem. The poetry of each era is new compared to the era before it.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.