किस भारतीय मूल की कनाडा की राजनेता को 26 अक्टूबर 2021 को देश की नयी रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया
📖 वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 28 अक्टूबर 2021▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🟧 महत्वपूर्ण दिवस
◆ अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस - 28 अक्टूबर
◆ विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस - 27 अक्टूबर
🟥 रक्षा
■ भारतीय सेना ने ____ को 75 वां इन्फैंट्री दिवस मनाया - 27 अक्टूबर 2021
■ ____ देश 'माइटी ड्रैगन' नामक विश्व का पहला पांचवीं पीढ़ी का दो-आसनी स्टील्थ फाइटर-बॉम्बर विमान विकसित कर रहा है, जो J-20 विमान का दो-आसनी संस्करण है - चीन
🟫 अतरराष्ट्रीय
■ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के महा-अभियोजकों की 19वीं बैठक की मेजबानी 29 अक्टूबर 2021 को ____ करेंगे - तुषार मेहता (भारत के सॉलीसिटर जनरल)
■ 27 अक्टूबर 2021 को, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालयों के बीच पहली भारत-किर्गिजस्तान सामरिक वार्ता का आयोजन ____ में किया गया – नयी दिल्ली
■ अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिषद (ITC) ने “गो ग्लोबल अवार्ड्स 2021” में सूचना प्रौद्योगिकी श्रेणी के अंतर्गत _ को शीर्ष स्थान के रूप में सम्मानित किया – हालूकॉम (भारत)
🟪 राष्ट्रीय
■ 26 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और FICCI के साथ मिलकर _ योजना का शुभारंभ किया, जो हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पाद की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने में मदद करेगी - कृषि उड़ान 2.0
■ ____ को कॉमन वल्नरबिलिटीज एंड एक्सपोजर (CVE) कार्यक्रम द्वारा भारत में संरचित किये गये, विकसित और विनिर्मित सभी उत्पादों को प्रभावित करने वाली भेद्यताओं के लिये एक CVE नंबरिंग अथॉरिटी (CNA) के रूप में अधिकृत किया गया है - इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In)
■ 27 अक्टूबर 2021 को शुरू किया गया, "संभव" नामक वर्ष 2021 के राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार का _ कर रहा है - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
■ AIIMS नई दिल्ली और IIT दिल्ली द्वारा एक संयुक्त अनुसंधान पहल जो वायु प्रदूषण के समाधान और भारत में स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव का सुझाव देगी और जांच करेगी - CAPHER इंडिया
🟩 व्यक्ति विशेष
■ जम्मू और कश्मीर बैंक के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी - बलदेव प्रकाश
■ भारतीय मूल की कनाडा की राजनेता ____ को 26 अक्टूबर 2021 को देश की नयी रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया - अनीता आनंद
🟨 राज्य विशेष
■ ओडिशा माध्यमिक शिक्षा के नये निदेशक - सत्य रंजन साहू
■ 27 अक्टूबर 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ____ के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) में 'फुटबॉल फॉर स्कूल' कार्यक्रम का उद्घाटन किया - इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA)
■ दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिये अपनी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना, ___ में अयोध्या का समावेश करने की मंजूरी दी - तीर्थ यात्रा योजना
■ ओडिशा में, कृषि और किसान सशक्तिकरण मंत्री अरुण कुमार साहू ने राज्य में वैश्विक पर्यावरण सुविधा (JEF) द्वारा वित्त पोषित __ परियोजना का आरंभ किया, जिसका उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र में परिवर्तनकारी परिवर्तनों को उत्प्रेरित करना है - ग्रीन-एजी (Green-Ag) परियोजना
🟧 जञान-विज्ञान
■ _ से भारतीय वैज्ञानिकों ने दृष्टिगोचर प्रकाश के अवशोषण द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) को मीथेन में परिवर्तित करने के लिये एक सस्ता धातु मुक्त उत्प्रेरक तैयार किया है - जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च, बैंगलोर
■ _ से डॉ. सन्यासिनायडु बोड्डू के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों ने नैनो-सामग्री से बहुत लम्बे समय तक बनी रहने वाली एवं गैर-विषाक्त सुरक्षा स्याही विकसित की है जो ब्रांडेड वस्तुओं, बैंक-नोटों दवाइयों, प्रमाण पत्रों और करेंसी नोटों (मुद्रा) में जालसाजी का मुकाबला करने के लिये अपने अद्वितीय रासायनिक गुणों के कारण अपने आप ही (स्वचालित रूप से) प्रकाश (ल्यूमिनसेंट) उत्सर्जित करती है - इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी (मोहाली)
■ खगोल विज्ञान के इतिहास में पहली बार, आकाशगंगा के बाहर किसी अन्य आकाशगंगा में किसी ग्रह के अस्तित्व की खोज __ द्वारा की गयी है, जो की M-51-ULS-1 तारे के आसपास मंडराने वाला शनि के आकार का ग्रह है - NASA की 'चंद्र’ अंतरिक्ष दूरबीन
🟥 सामान्य ज्ञान
👉 पच बाघ अभ्यारण्य - महाराष्ट्र
👉 नामेरी बाघ अभ्यारण्य - असम
👉 डपा बाघ अभ्यारण्य - मिजोरम
👉 भद्रा बाघ अभ्यारण्य - कर्नाटक
👉 सातपुड़ा बाघ अभ्यारण्य - मध्य प्रदेश
👉 पक्के बाघ अभ्यारण्य - अरुणाचल प्रदेश
One Liner of the Day 28 October 2021
Important Days
International Animation Day - 28 October
World Occupational Therapy Day - 27 October
Defense
Indian Army celebrated 75th Infantry Day on ____ - 27 October 2021
____ country is developing the world's first fifth-generation two-stage stealth fighter-bomber aircraft named 'Mighty Dragon', a two-stage version of the J-20 aircraft - China
International
The 19th meeting of the Prosecutors General of the member countries of Shanghai Cooperation Organization (SCO) will be hosted by ____ on 29 October 2021 - Tushar Mehta (Solicitor General of India)
On 27 October 2021, the first India-Kyrgyzstan Strategic Dialogue between the National Security Council Secretariats was held in ____ – New Delhi
International Business Council (ITC) honored _ as top spot under Information Technology category at “Go Global Awards 2021” – Hallucom (India)
National
On 26 October 2021, Union Civil Aviation Minister Shri Jyotiraditya M Scindia in association with the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare and FICCI launched the _Scheme, which will help to facilitate and encourage movement of agri-produce by air transport - Agriculture Udaan 2.0
____ has been authorized as a CVE Numbering Authority (CNA) for vulnerabilities affecting all products designed, developed and manufactured in India by the Common Vulnerabilities and Exposure (CVE) Program - Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In)
Launched on 27 October 2021, the national level awareness program for the year 2021 named "Sambhav" is being organized by the Government of India - Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises
A joint research initiative by AIIMS New Delhi and IIT Delhi to suggest and investigate solutions to air pollution and its impact on health in India - CAPHER India
individual
New Managing Director and Chief Executive Officer of Jammu and Kashmir Bank - Baldev Prakash
Indian-origin Canadian politician ____ was appointed as the country's new Defense Minister on 26 October 2021 - Anita Anand
State specific
New Director of Odisha Secondary Education - Satya Ranjan Sahu
On 27 October 2021, Odisha Chief Minister Naveen Patnaik inaugurated the 'Football for School' program at the Kalinga Institute of Social Sciences (KISS) in a joint venture with ____ - International Federation of Association Football (FIFA)
The Delhi government has approved the inclusion of Ayodhya in its free pilgrimage scheme for senior citizens, ___ - Teerth Yatra Yojana
In Odisha, Agriculture and Farmer Empowerment Minister Arun Kumar Sahu launched the Global Environment Facility (JEF) funded __ project in the state, which aims to catalyze transformative changes in India's agriculture sector - Green-Ag. Ag) Project
Science
Indian scientists have designed a cheap metal-free catalyst to convert carbon dioxide (CO2) into methane by absorption of visible light - Jawaharlal Nehru Center for Advanced Scientific Research, Bangalore
Indian scientists, led by Dr. Sanyasinaidu Boddu, have developed a very long lasting and non-toxic security ink from nano-materials that can be used in branded items, banknotes, medicines, certificates and currency notes (currency). It automatically (automatically) emits luminescent light due to its unique chemical properties to combat counterfeiting - Institute of Nano Science and Technology (Mohali)
For the first time in the history of astronomy, the existence of a planet outside the Milky Way galaxy has been discovered by __, a Saturn-sized planet orbiting the star M-51-ULS-1 - NASA The 'Chandra' space telescope
General Knowledge
Pach Tiger Reserve - Maharashtra
Nameri Tiger Reserve - Assam
Dapa Tiger Reserve - Mizoram
Bhadra Tiger Reserve - Karnataka
Satpura Tiger Reserve - Madhya Pradesh
Pucca Tiger Reserve - Arunachal Pradesh
Post a Comment