भारत के पड़ोसी देशों व स्थलीय सीमा रेखा -India's neighboring countries and terrestrial boundary line
भारत के पड़ोसी देशों व स्थलीय सीमा रेखा
🔹बांग्लादेश🔹
🔸 पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम
🔹पाकिस्तान🔹
🔸 जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात
🔹नेपाल🔹
🔸 उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार
🔹मयांमार🔹
🔸 अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम
🔹भूटान🔹
🔸 सिक्किम , पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश
🔹अफगानिस्तान🔹
🔸 जम्मू एवं कश्मीर (PoK)
🔶 रेडक्लिफ रेखा-
यह रेखा भारत और पाकिस्तान व भारत और बांग्लादेश को अलग करती है| मूलतः भारत और पाकिस्तान के बीच की इस रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा वर्ष 1947 में किया गया था| इस रेखा के निर्धारण के समय बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था और पाकिस्तान का ही हिस्सा था| बाद में पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र होने के बाद रेडक्लिफ रेखा भारत और बांग्लादेश के बीच की भी सीमा रेखा बन गयी|
🔶 मैकमोहन रेखा -
मैकमोहन रेखा भारत को चीन से अलग करती है और इसका निर्धारण सर हेनरी मैकमोहन द्वारा वर्ष 1914 में किया गया था|
🔶 डूरंड रेखा -
डूरंड रेखा भारत को अफगानिस्तान से अलग करती है| इस रेखा का निर्धारण सर हेनरी मोर्टिमर डूरंड द्वारा वर्ष 1896 में किया गया था| भारत के विभाजन से पूर्व, भारत व पाकिस्तान एक ही देश थे, भारत व अफगानिस्तान की सीमा का निर्धारण डूरंड रेखा द्वारा ही होता था| यह भारत की सबसे छोटी सीमा रेखा है और वर्तमान में पाक-अधिकृत कश्मीर’ (PoK) और अफगानिस्तान को अलग करती है|
India's neighboring countries and terrestrial boundary line
Bangladesh
West Bengal, Assam, Meghalaya, Tripura, Mizoram
Pakistan
Jammu & Kashmir, Punjab, Rajasthan, Gujarat
Nepal
Uttarakhand, Uttar Pradesh, West Bengal, Sikkim, Bihar
Myanmar🔹
Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Mizoram
Bhuttan
Sikkim, West Bengal, Assam, Arunachal Pradesh
Afghanistan
Jammu and Kashmir (PoK)
Radcliffe Line-
This line separates India and Pakistan and India and Bangladesh. Originally this Radcliffe line between India and Pakistan was determined by Sir Cyril Radcliffe in the year 1947. At the time of the determination of this line, Bangladesh was known as East Pakistan and was part of Pakistan. Later, after the independence of East Pakistan as Bangladesh, the Radcliffe Line also became the boundary line between India and Bangladesh.
McMahon Line -
The McMahon Line separates India from China and was determined by Sir Henry McMahon in the year 1914.
Durand Line -
Durand Line separates India from Afghanistan. This line was determined by Sir Henry Mortimer Durand in the year 1896. Before the partition of India, India and Pakistan were one country, the boundary of India and Afghanistan was determined by the Durand Line. It is India's shortest border line and currently separates Pakistan-occupied Kashmir (PoK) and Afghanistan.
Post a Comment