Header Ads

2022 में भारत में आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का शुभंकर किसे घोषित किया गया ?

 ☑️ सुपरफास्ट दस का दम 2021 

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतिद्वंद्वी के लिए ✓

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓ #DusKaDum ✅


📖 21 अक्टूबर 2021


1. किस संगठन ने “स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण तक पहुँच” को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दिया ? संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद्

* संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के वर्तमान अध्यक्ष नजहत शमीम खान हैं।


2. 22 वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार किन्हें दिया गया ? रणदीप गुलेरिया(AIIMS,निदेशक)


3. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिज़र्व के रूप में घोषित किया ? छत्तीसगढ़ 

* मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित यह नया टाइगर रिज़र्व – उदंती-सीतानदी,अचानकमार और इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के बाद छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिज़र्व होगा।


4. वन डे क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाली सबसे युवा (16 वर्ष) खिलाड़ी कौन बनी ? एमी हंटर,आयरलैंड

* इन्होने मिताली राज द्वारा 16 वर्ष 205 दिन में बनाये रिकॉर्ड को तोड़ा।


5. ICC प्लेयर ऑफ़ द सितम्बर मंथ अवार्ड जीतने वाले नेपाल के पहले पुरुष खिलाड़ी कौन बने ? संदीप लामिछाने

* महिला वर्ग में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की हीदर नाईट को दिया गया ।


6. 2022 में भारत में आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का शुभंकर किसे घोषित किया गया ? इभा (एशियाई शेरनी) ‘


7. 80 इंटरनेशनल गोल करने वाले पहले दक्षिण अमेरिकन फुटबॉलर कौन बने ? लियोनेस मेसी

* विश्व में 111 अंतरराष्ट्रीय गोलों के साथ शीर्ष पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।


8. किस राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ‘अन्नोत्सव’ योजना शुरू किया गया ? उत्तराखंड 

* इस योजना की शुरुआत चम्पावत जिला से किया गया। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिमाह 5 किलो प्रति यूनिट जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।


9. इसरो की सुविधाओं के माध्यम से भारतीय जमीन से उपग्रह प्रक्षेपण करने वाली पहली निजी कंपनी कौन होगी ? वनवेब

* वनवेब भारतीय अंतरिक्ष बाजार में वाणिज्यिक स्थिति का निर्माण करने वाला पहला ग्राहक भी होगा।


10. किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जानेवाले एम् क्यू खान का निधन हो गया ? पाकिस्तान

☑️ सुपरफास्ट दस का दम 2021  प्रश्नोत्तरी सभी प्रतिद्वंद्वी के लिए ✓ प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓ #DusKaDum ✅   📖 21 अक्टूबर 2021    1. किस संगठन ने “स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण तक पहुँच” को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दिया ? संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद्  * संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के वर्तमान अध्यक्ष नजहत शमीम खान हैं।    2. 22 वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार किन्हें दिया गया ? रणदीप गुलेरिया(AIIMS,निदेशक)    3. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिज़र्व के रूप में घोषित किया ? छत्तीसगढ़   * मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित यह नया टाइगर रिज़र्व – उदंती-सीतानदी,अचानकमार और इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के बाद छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिज़र्व होगा।    4. वन डे क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाली सबसे युवा (16 वर्ष) खिलाड़ी कौन बनी ? एमी हंटर,आयरलैंड  * इन्होने मिताली राज द्वारा 16 वर्ष 205 दिन में बनाये रिकॉर्ड को तोड़ा।    5. ICC प्लेयर ऑफ़ द सितम्बर मंथ अवार्ड जीतने वाले नेपाल के पहले पुरुष खिलाड़ी कौन बने ? संदीप लामिछाने  * महिला वर्ग में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की हीदर नाईट को दिया गया ।    6. 2022 में भारत में आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का शुभंकर किसे घोषित किया गया ? इभा (एशियाई शेरनी) ‘    7. 80 इंटरनेशनल गोल करने वाले पहले दक्षिण अमेरिकन फुटबॉलर कौन बने ? लियोनेस मेसी  * विश्व में 111 अंतरराष्ट्रीय गोलों के साथ शीर्ष पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।    8. किस राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ‘अन्नोत्सव’ योजना शुरू किया गया ? उत्तराखंड   * इस योजना की शुरुआत चम्पावत जिला से किया गया। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिमाह 5 किलो प्रति यूनिट जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।    9. इसरो की सुविधाओं के माध्यम से भारतीय जमीन से उपग्रह प्रक्षेपण करने वाली पहली निजी कंपनी कौन होगी ? वनवेब  * वनवेब भारतीय अंतरिक्ष बाजार में वाणिज्यिक स्थिति का निर्माण करने वाला पहला ग्राहक भी होगा।    10. किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जानेवाले एम् क्यू खान का निधन हो गया ? पाकिस्तान     Superfast Dus Ka Dum 2021 Quiz For All Competitive Exams  #DusKaDum    21 October 2021     1. Which organization recognized “Access to a Clean and Healthy Environment” as a Fundamental Right?  united nations human rights council   * The current President of the United Nations Human Rights Council is Najahat Shamim Khan.     2. Who was given the 22nd Lal Bahadur Shastri National Award?  Randeep Guleria (AIIMS, Director)     3. The National Tiger Conservation Authority declared the combined areas of Guru Ghasidas National Park and Tamor Pingla Wildlife Sanctuary of which state as a new Tiger Reserve?  Chhattisgarh   * This new tiger reserve located in the northern part of Chhattisgarh bordering Madhya Pradesh and Jharkhand will be the fourth tiger reserve of Chhattisgarh after Udanti-Sitanadi, Achanakmar and Indravati Tiger Reserves.     4. Who became the youngest (16 years) player to score a century in a one-day cricket match?  Amy Hunter, Ireland   * He broke the record set by Mithali Raj in 16 years 205 days.     5. Who became the first male player from Nepal to win the ICC Player of the Month Award?  Sandeep Lamichhane   * In the women's category, this award was given to England's Heather Knight.     6. Who was declared as the mascot of FIFA U-17 Women's World Cup to be held in India in 2022?  Ibha (Asiatic Lioness)'     7. Who became the first South American footballer to score 80 international goals?  Liones Messi   * Cristiano Ronaldo is at the top of the world with 111 international goals.     8. 'Annotsav' scheme was launched by which state government under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana?  Uttarakhand   * This scheme was started from Champawat district.  Under this scheme, 5 kg per unit in which three kg wheat and two kg rice will be provided free of cost to the National Food Security Scheme Antyodaya card holders per month.     9. Which will be the first private company to launch satellite from Indian soil through ISRO facilities?  OneWeb   * OneWeb will also be the first customer to build a commercial position in the Indian space market.     10. The father of which country's nuclear program, MQ Khan, passed away?  Pakistan


 Superfast Dus Ka Dum 2021

Quiz For All Competitive Exams 

#DusKaDum


 21 October 2021


 1. Which organization recognized “Access to a Clean and Healthy Environment” as a Fundamental Right?  united nations human rights council

 * The current President of the United Nations Human Rights Council is Najahat Shamim Khan.


 2. Who was given the 22nd Lal Bahadur Shastri National Award?  Randeep Guleria (AIIMS, Director)


 3. The National Tiger Conservation Authority declared the combined areas of Guru Ghasidas National Park and Tamor Pingla Wildlife Sanctuary of which state as a new Tiger Reserve?  Chhattisgarh

 * This new tiger reserve located in the northern part of Chhattisgarh bordering Madhya Pradesh and Jharkhand will be the fourth tiger reserve of Chhattisgarh after Udanti-Sitanadi, Achanakmar and Indravati Tiger Reserves.


 4. Who became the youngest (16 years) player to score a century in a one-day cricket match?  Amy Hunter, Ireland

 * He broke the record set by Mithali Raj in 16 years 205 days.


 5. Who became the first male player from Nepal to win the ICC Player of the Month Award?  Sandeep Lamichhane

 * In the women's category, this award was given to England's Heather Knight.


 6. Who was declared as the mascot of FIFA U-17 Women's World Cup to be held in India in 2022?  Ibha (Asiatic Lioness)'


 7. Who became the first South American footballer to score 80 international goals?  Liones Messi

 * Cristiano Ronaldo is at the top of the world with 111 international goals.


 8. 'Annotsav' scheme was launched by which state government under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana?  Uttarakhand

 * This scheme was started from Champawat district.  Under this scheme, 5 kg per unit in which three kg wheat and two kg rice will be provided free of cost to the National Food Security Scheme Antyodaya card holders per month.


 9. Which will be the first private company to launch satellite from Indian soil through ISRO facilities?  OneWeb

 * OneWeb will also be the first customer to build a commercial position in the Indian space market.


 10. The father of which country's nuclear program, MQ Khan, passed away?  Pakistan

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.