अवधी और ब्रजभाषा दोनों में रचना करने वाले कवि कौन है?Who is the poet who composed both in Awadhi and Brajbhasha?
📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य
Q. अवधी और ब्रजभाषा दोनों में रचना करने वाले कवि कौन है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) घनानंद
(D) उपर्युक्त सभी
✅ Explanation : अवधी और ब्रजभाषा दोनों में रचना करने वाले कवि तुलसीदास है। रामचरितमानस, पार्वती मंगल, जानकी मंगल, बरवै रामायण और रामलला नहछु ये सभी अवधी भाषा में लिखे गये हैं तथा वैराग्य संदीपनी, रामाज्ञा प्रश्न, कवितावली, दोहावली, गीतावली, कृष्ण गीतावली, विनय पत्रिका ये सभी ब्रजभाषा में लिखे गये हैं। सूरदास एवं घनानंद ब्रजभाषा के प्रमुख कवि हैं।
Q. आदिकाल को ‘वीरकाल’ नामकरण किसने किया है?
(A) मिश्र बन्धु
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) रामकुमार शर्मा
✅ Explanation : आदिकाल का वीरकाल' नामकरण विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने किया है जबकि मिश्र बंधुओं ने प्रारंभिक काल, रामचंद्र शुक्ल ने वीरगाथा काल तथा रामकुमार वर्मा ने संधिकाल एवं चारण काल नाम दिए हैं।
Q. तुमुन् प्रत्यय का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
(A) चाहिए
(B) योग्य
(C) के लिए
(D) करक
✅ Explanation : तुमुन् प्रत्यय इसका प्रयोग 'को', 'के लिए' अर्थ में होता है। जिस कार्य के लिए कोई दूसरा कार्य दिया जाता है, उसका बोध कराने के लिए, संस्कृत में धातु में तुमुन् प्रत्यय जोड़ा जाता है। जिस प्रकार से अनद्यतन भविष्य के प्रथम पुरुष के एक वचन का रूप बनाया जाता है, उसी प्रकार तुमुनंत रूप भी बनाया जाता है। तुमुन् प्रत्यय संप्रदान के अर्थ का बोधक है और आवश्यकता पड़ने पर उसका प्रयोग न कर धातु में कृत प्रत्यय जोड़कर संज्ञा बना कर और उसे चतुर्थी में रखकर काम चला सकते हैं। जब तुमुनंत शब्द का तथा प्रधान क्रिया का कर्त्ता एक ही होगा, तभी तुमुन् प्रत्यय का प्रयोग हो सकता है।
Q. कठिन काव्य का प्रेत किसे कहा जाता है?
(A) भूषण
(B) केशवदास
(C) देव
(D) पद्माकर
✅ Explanation : कठिन काव्य का प्रेत केशवदास को कहा जाता है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने केशवदास को ‘कठिन काव्य का प्रेत' कहा है तथा यह भी कहा है कि उन्हें कवि हृदय नहीं मिला था। केशव को 'वेदांतवादी मिश्र' भी कहा जाता है। इनकी प्रमुख रचनाएं हैं-रामचंद्रिका, रसिक प्रिया, कवि प्रिया, विज्ञानगीता, वीर सिंह देव चरित, रतन बावनी, जहाँगीर जस-चंद्रिका और छंदमाला।
Q. रीतिकाल को श्रृंगार काल किसने कहा है?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने
(B) आचार्य विश्वनाथ मिश्र ने
(C) मिश्रबन्धु ने
(D) रमाशंकर शुक्ल रसाल ने
✅ Explanation : रीतिकाल को श्रृंगार काल आचार्य विश्वनाथ मिश्र ने कहा है। जबकि मिश्र बंधुओं ने रीतिकाल को अलंकृत काल कहा है, आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने रीतिकाल को रीतिकाल ही कहा है तथा रमाशंकर शुक्ल रसाल ने रीतिकाल को कलाकाल की संज्ञा प्रदान की है। आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र की प्रमुख रचनाएं वाङ्मय विमर्श, हिन्दी का सामयिक साहित्य, बिहारी की वाग्विभूति, नीला कण्ठ उजले बोल, काव्यांग कौमुदी, गोसाईं तुलसीदास, केशव ग्रंथावली (सं.), रामचरितमानस (सं.) आदि है।
Objective Questions :
Facts related to UGC NET Part Hindi Language and Literature
Q. Who is the poet who composed both in Awadhi and Brajbhasha?
(A) Surdas
(B) Tulsidas
(C) Ghanananda
(D) All of the above
Explanation: Tulsidas is the poet who composed both in Awadhi and Brajbhasha. Ramcharitmanas, Parvati Mangal, Janaki Mangal, Barvai Ramayana and Ramlala Nahchu are all written in Awadhi language and Vairagya Sandipani, Ramagya Prashana, Kavitavali, Dohavali, Gitavali, Krishna Gitavali, Vinay Patrika are all written in Brajbhasha. Surdas and Ghananand are the main poets of Brajbhasha.
Q. Who has named the ancient period as 'Veerkal'?
(A) Mishra brothers
(B) Ramchandra Shukla
(C) Vishwanath Prasad Mishra
(D) Ramkumar Sharma
Explanation: Vishwanath Prasad Mishra has named the 'Veerkal' of the early period, while the Mishra brothers have given the name of the early period, Ramchandra Shukla as the Veergatha period and Ramkumar Verma as the Sandhikal and the Charan period.
Q. In what sense is the suffix Tumun used?
(A) should
(B) eligible
(C) for
(D) Karak
Explanation : Tumun suffix It is used in the meaning of 'to', 'to'. In Sanskrit, the suffix tumun is added to the root to denote the task for which another task is assigned. Just as the form of a word of the first man of the updated future is made, in the same way the form of Tumunanta is also created. Tumun suffix is an indicator of the meaning of sampradana and if needed, by not using it, adding a suffix to the root, making a noun and keeping it in Chaturthi can work. When the subject of the word tumunant and the subject of the principal verb is the same, only then the suffix tumun can be used.
Q. Who is called the phantom of difficult poetry?
(A) Bhushan
(B) Keshavdas
(C) Dev
(D) Padmakar
Explanation: Keshavdas is called the phantom of difficult poetry. Acharya Ramchandra Shukla has called Keshavdas a 'phantom of difficult poetry' and has also said that he had not found a poet's heart. Keshav is also called 'Vedantawadi Mishra'. His main works are- Ramchandrika, Rasik Priya, Kavi Priya, Vigyangita, Veer Singh Dev Charit, Ratan Bavani, Jahangir Jas-Chandrika and Chhandmala.
Q. Who has called Ritikaal as Shringar Kaal?
(A) Acharya Ramchandra Shukla
(B) Acharya Vishwanath Mishra
(C) Mishrabandhu
(D) Ramashankar Shukla Rasal
Explanation: Acharya Vishwanath Mishra has called Ritikaal as Shringar Kaal. While the Misra brothers have called Ritikaal as an ornate period, Acharya Ramchandra Shukla has called Ritikaal as Ritikaal and Ramashankar Shukla Rasal has called Ritikaal as Kalakal. The major works of Acharya Vishwanath Prasad Mishra are speech, contemporary literature of Hindi, speech of Bihari, blue gorge, white words, Kavyang Kaumudi, Gosain Tulsidas, Keshav Granthavali (ed.), Ramcharitmanas (ed.) etc.
Post a Comment