Header Ads

घुमक्कड़ शास्त्र किसकी रचना है?Whose creation is the wanderer scripture?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️


● ‘पांडय’ शब्द में कैसा प्रत्यय है?

(A) कृदंत

(B) तद्धित

(C) स्त्री

(D) प्रत्यय नहीं है


✅  Answer : तद्धित

Explanation : 'पांडय' शब्द में तद्धित प्रत्यय है। 'पांडु' से पांडव बना है। यह अर्ध प्रत्यावाचक संज्ञा बनाने वाले प्रत्यय कहलाता है। इसके अन्य उदाहरण हैं-कश्यप-काश्यप, कुरू-कौरव, वसुदेव-वासुदेव, पृथा-पार्थ, रघु-राघव, सुमित्रा-सौमित्र आदि।


● घुमक्कड़ शास्त्र किसकी रचना है?

(A) नागार्जुन

(B) मुक्तिबोध

(C) विद्यानिवास मिश्र

(D) राहुल सांकृत्यायन


✅  Answer : राहुल सांकृत्यायन

Explanation : घुमक्कड़ शास्त्र राहुल सांकृत्यायन की रचना है। यात्रा साहित्य क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन का नाम विशिष्ट स्थान पर रखने योग्य है। वर्ष 1929 से उनकी विदेश यात्राओं का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर इसका अंत उनके जीवन के साथ ही हुआ। इनके द्वारा लिखित प्रमुख यात्रा साहित्य है-मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी तिब्बत यात्रा, मेरी यूरोप यात्रा, यात्रा के पन्ने, घुमक्कड़ शास्त्र, रूस में पच्चीस मास, एशिया के दुर्लभ भूखंडों में आदि। राहुल सांकृत्यायन की प्रमुख रचनाएं हैं–

कहानियां : सतमी के बच्चे, वोल्गा से गंगा, बहुरंगी मधुपुरी, कनैला की कथा।

उपन्यास : बाईसवीं सदी, जीने के लिए, सिंह सेनापति, जय यौधेय, भागो नहीं, दुनिया को बदलो, मधुर स्वप्न, राजस्थान निवास, विस्मृत यात्री, दिवोदास। 

आत्मकथा : मेरी जीवन यात्रा जीवनियां : सरदार पृथ्वीसिंह, नए भारत के नए नेता, बचपन की स्मृतियां, अतीत से वर्तमान, स्तालिन, लेनिन, कार्ल मार्क्स, माओ-त्से-तुंग, घुमक्कड़ स्वामी, मेरे असहयोग के साथी, आदि।

यात्रा साहित्य : लंका, जापान, इरान, किन्नर देश की ओर, चीन में क्या देखा, मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी तिब्बत यात्रा, तिब्बत में सवा वर्ष, रूस में पच्चीस मास आदि।


● ‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?

(A) गिरिजा कुमार माथुर

(B) धर्मवीर भारती

(C) मुक्तिबोध

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


✅  Answer : धर्मवीर भारती

Explanation : 'अंधा युग' के लेखक धर्मवीर भारती है। इनकी अन्य कृतियाँ हैं-दूसरा सप्तक में संकलित कविताएँ, ठंडा लोहा, सात गीत वर्ष, कनुप्रिय, सपना अभी भी, गुनाहों का देवता, सूरज का सातवाँ घोड़ा, चाँद और टूटे हुए लोग, बन्द गली का आखिरी मकान, प्रगतिवाद-एक समीक्षा, ठेले पर हिमालय, सिद्ध साहित्य, मानव मूल्य और साहित्य, कहानी-अनकहनी, पश्यंती, नदी प्यासी थी आदि हैं।


● भूषण बिनु न विराजई कविता वनिता मीत किसका कथन है?

(A) तुलसीदास

(B) भिखारीदास

(C) केशवदास

(D) मतिराम


✅  Answer : केशवदास

Explanation : भूषण बिनु न विराजई कविता वनिता मीत कथन केशवदास का है। यह उक्ति काव्य में अलंकार के महत्व पर आचार्य केशवदास की है। केशवदास की रचना 'कविप्रिया' इस युक्ति को चरितार्थ करती है। यही कारण है कि कविवर बिहारी ने 'कविप्रिया' का इतना विशिष्ट अध्ययन किया था कि इस कृति का प्रभाव उनके कवि मानस पटल पर कई प्रकार से पड़ा है। यह भी कहना असंगत तथ्य नहीं होगा कि 'कवि प्रिया' के भाव, शब्द और प्रयोजन सभी कुछ कविवर बिहारी की सतसई पर विस्तृत रूप में दिखाई देते हैं। उदाहरणार्थ

केशवदास - "राधा केशव कुँवर की बाधा हरहु प्रवीन ।

नेकु सुनावहु करि कृपा, शोभत बीन प्रवीन॥" बिहारी - "मेरी भव-बाधा हरै, राधा नागरि सोइ।

जा तन की झॉई परै, श्याम हरित दुति होई॥"


● ‘इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिन हिन्दुन वारिए’ किसका कथन है?

(A) रसखान का

(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र का

(C) आचार्य परशुराम चतुर्वेदी का

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ का


✅  Answer : भारतेंदु हरिश्चंद्र का

Explanation : 'इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिन हिन्दुन वारिए' कथन भारतेंदु हरिश्चंद्र का है। उन्होंने रसखान की अनन्य कृष्ण भक्ति को देखकर कहा था "इन मुसलमान कविजनन पै, कोटिक हिन्दू वारिए।" हिंदी के कृष्ण भक्त कवियों में रसखान का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है मुसलमान होते हुए भी वे वैष्णव भक्ति में डूबे रहे। उनकी रचनाओं में प्रेम का अत्यन्त मनोहारी चित्रण हुआ है। कविवर रसखान प्रेम का तन्मयता, भाव विह्वलता और आसक्ति के उल्लास के लिए उतने ही प्रसिद्ध हैं, जितने अपनी भाषा मार्मिकता, शब्द चयन तथा व्यंजन शैली के लिए। भारतेंदु ने कविता, नाटक, व्‍यंग्‍य आदि विधाओं में रचनाएँ लिखी हैं। उनके कई नाटक और काव्‍य-कृतियाँ अपने प्रकाशन के तत्‍काल बाद ही प्रसिद्धि के शिखर तक पहुँच गए और आज भी उन्‍हें हिंदी की महत्‍वपूर्ण कृतियों में शुमार किया जाता है।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️   ● ‘पांडय’ शब्द में कैसा प्रत्यय है?  (A) कृदंत  (B) तद्धित  (C) स्त्री  (D) प्रत्यय नहीं है    ✅  Answer : तद्धित  Explanation : 'पांडय' शब्द में तद्धित प्रत्यय है। 'पांडु' से पांडव बना है। यह अर्ध प्रत्यावाचक संज्ञा बनाने वाले प्रत्यय कहलाता है। इसके अन्य उदाहरण हैं-कश्यप-काश्यप, कुरू-कौरव, वसुदेव-वासुदेव, पृथा-पार्थ, रघु-राघव, सुमित्रा-सौमित्र आदि।    ● घुमक्कड़ शास्त्र किसकी रचना है?  (A) नागार्जुन  (B) मुक्तिबोध  (C) विद्यानिवास मिश्र  (D) राहुल सांकृत्यायन    ✅  Answer : राहुल सांकृत्यायन  Explanation : घुमक्कड़ शास्त्र राहुल सांकृत्यायन की रचना है। यात्रा साहित्य क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन का नाम विशिष्ट स्थान पर रखने योग्य है। वर्ष 1929 से उनकी विदेश यात्राओं का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर इसका अंत उनके जीवन के साथ ही हुआ। इनके द्वारा लिखित प्रमुख यात्रा साहित्य है-मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी तिब्बत यात्रा, मेरी यूरोप यात्रा, यात्रा के पन्ने, घुमक्कड़ शास्त्र, रूस में पच्चीस मास, एशिया के दुर्लभ भूखंडों में आदि। राहुल सांकृत्यायन की प्रमुख रचनाएं हैं–  कहानियां : सतमी के बच्चे, वोल्गा से गंगा, बहुरंगी मधुपुरी, कनैला की कथा।  उपन्यास : बाईसवीं सदी, जीने के लिए, सिंह सेनापति, जय यौधेय, भागो नहीं, दुनिया को बदलो, मधुर स्वप्न, राजस्थान निवास, विस्मृत यात्री, दिवोदास।   आत्मकथा : मेरी जीवन यात्रा जीवनियां : सरदार पृथ्वीसिंह, नए भारत के नए नेता, बचपन की स्मृतियां, अतीत से वर्तमान, स्तालिन, लेनिन, कार्ल मार्क्स, माओ-त्से-तुंग, घुमक्कड़ स्वामी, मेरे असहयोग के साथी, आदि।  यात्रा साहित्य : लंका, जापान, इरान, किन्नर देश की ओर, चीन में क्या देखा, मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी तिब्बत यात्रा, तिब्बत में सवा वर्ष, रूस में पच्चीस मास आदि।    ● ‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?  (A) गिरिजा कुमार माथुर  (B) धर्मवीर भारती  (C) मुक्तिबोध  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं    ✅  Answer : धर्मवीर भारती  Explanation : 'अंधा युग' के लेखक धर्मवीर भारती है। इनकी अन्य कृतियाँ हैं-दूसरा सप्तक में संकलित कविताएँ, ठंडा लोहा, सात गीत वर्ष, कनुप्रिय, सपना अभी भी, गुनाहों का देवता, सूरज का सातवाँ घोड़ा, चाँद और टूटे हुए लोग, बन्द गली का आखिरी मकान, प्रगतिवाद-एक समीक्षा, ठेले पर हिमालय, सिद्ध साहित्य, मानव मूल्य और साहित्य, कहानी-अनकहनी, पश्यंती, नदी प्यासी थी आदि हैं।    ● भूषण बिनु न विराजई कविता वनिता मीत किसका कथन है?  (A) तुलसीदास  (B) भिखारीदास  (C) केशवदास  (D) मतिराम    ✅  Answer : केशवदास  Explanation : भूषण बिनु न विराजई कविता वनिता मीत कथन केशवदास का है। यह उक्ति काव्य में अलंकार के महत्व पर आचार्य केशवदास की है। केशवदास की रचना 'कविप्रिया' इस युक्ति को चरितार्थ करती है। यही कारण है कि कविवर बिहारी ने 'कविप्रिया' का इतना विशिष्ट अध्ययन किया था कि इस कृति का प्रभाव उनके कवि मानस पटल पर कई प्रकार से पड़ा है। यह भी कहना असंगत तथ्य नहीं होगा कि 'कवि प्रिया' के भाव, शब्द और प्रयोजन सभी कुछ कविवर बिहारी की सतसई पर विस्तृत रूप में दिखाई देते हैं। उदाहरणार्थ  केशवदास - "राधा केशव कुँवर की बाधा हरहु प्रवीन ।  नेकु सुनावहु करि कृपा, शोभत बीन प्रवीन॥" बिहारी - "मेरी भव-बाधा हरै, राधा नागरि सोइ।  जा तन की झॉई परै, श्याम हरित दुति होई॥"    ● ‘इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिन हिन्दुन वारिए’ किसका कथन है?  (A) रसखान का  (B) भारतेंदु हरिश्चंद्र का  (C) आचार्य परशुराम चतुर्वेदी का  (D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ का    ✅  Answer : भारतेंदु हरिश्चंद्र का  Explanation : 'इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिन हिन्दुन वारिए' कथन भारतेंदु हरिश्चंद्र का है। उन्होंने रसखान की अनन्य कृष्ण भक्ति को देखकर कहा था "इन मुसलमान कविजनन पै, कोटिक हिन्दू वारिए।" हिंदी के कृष्ण भक्त कवियों में रसखान का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है मुसलमान होते हुए भी वे वैष्णव भक्ति में डूबे रहे। उनकी रचनाओं में प्रेम का अत्यन्त मनोहारी चित्रण हुआ है। कविवर रसखान प्रेम का तन्मयता, भाव विह्वलता और आसक्ति के उल्लास के लिए उतने ही प्रसिद्ध हैं, जितने अपनी भाषा मार्मिकता, शब्द चयन तथा व्यंजन शैली के लिए। भारतेंदु ने कविता, नाटक, व्‍यंग्‍य आदि विधाओं में रचनाएँ लिखी हैं। उनके कई नाटक और काव्‍य-कृतियाँ अपने प्रकाशन के तत्‍काल बाद ही प्रसिद्धि के शिखर तक पहुँच गए और आज भी उन्‍हें हिंदी की महत्‍वपूर्ण कृतियों में शुमार किया जाता है।    Objective Questions ️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️   What is the suffix in the word 'Pandya'?  (A) participle  (B) Taddhat  (C) woman  (D) not a suffix    Answer: Taddit  Explanation: The word 'Pandya' has a Taddit suffix. The Pandavas are made from 'Pandu'. These are called suffixes forming a semi-alternative noun. Other examples are Kashyapa-Kashyapa, Kuru-Kaurava, Vasudeva-Vasudeva, Pritha-Partha, Raghu-Raghava, Sumitra-Saumitra etc.    Whose creation is the wanderer scripture?  (A) Nagarjuna  (B) Muktibodh  (C) Vidyanivas Mishra  (D) Rahul Sankrityayan    Answer: Rahul Sankrityayan  Explanation: The Nomadic Shastra is the work of Rahul Sankrityayan. In the field of travel literature, the name of Rahul Sankrityayan deserves to be kept in a special place. From the year 1929, the process of his foreign trips started, then it ended with his life. The major travel literature written by him is- My trip to Ladakh, My trip to Tibet, My trip to Europe, Travel pages, Nomad scriptures, Twenty-five months in Russia, Rare plots of Asia etc. The main works of Rahul Sankrityayan are-  Stories : Children of Satmi, The story of Ganga from Volga, Multicolored Madhupuri, Kanila.  Novel : Twentieth Century, To Live, Singh Senapati, Jai Yaudheya, Don't Run, Change the World, Sweet Dream, Rajasthan Niwas, Forgotten Traveler, Divodas.  Autobiography: My Life Journey Biography: Sardar Prithvi Singh, New Leader of New India, Childhood Memories, Past to Present, Stalin, Lenin, Karl Marx, Mao-Tse-tung, Nomad Swami, My Non-Cooperation Companions, etc.  Travel Literature: Lanka, Japan, Iran, Towards Kinnar country, What I saw in China, My Ladakh trip, My trip to Tibet, One and a half years in Tibet, Twenty five months in Russia etc.    Who is the author of 'Andha Yuga'?  (A) Girija Kumar Mathur  (B) Dharamveer Bharti  (C) Muktibodh  (D) none of the above    Answer: Dharamveer Bharti  Explanation: The author of 'Andha Yuga' is Dharamveer Bharti. His other works are poems compiled in the second octave, Cold Iron, Seven Song Years, Kanupriya, Sapna Abhi, God of Sins, The Seventh Horse of the Sun, The Moon and the Broken People, The Last House of the Closed Street, Progressivism - A Review, On the cart are Himalayas, Siddha literature, human values ​​and literature, story-untold, Pashyanti, river was thirsty etc.    Bhushan Binu Na Virajai Kavita Vanita Meet Whose statement is it?  (A) Tulsidas  (B) Beggar Das  (C) Keshavdas  (D) Matiram    Answer: Keshavdas  Explanation : Bhushan Binu Na Virajai Kavita Vanita Meet is the statement of Keshavdas. This quote is of Acharya Keshavdas on the importance of ornament in poetry. Keshavdas's composition 'Kavipriya' fulfills this tactic. This is the reason why Kavivar Bihari had done such a special study of 'Kavipriya' that this work has affected his poet's mind in many ways. It would also not be an inconsequential fact to say that the expressions, words and purposes of 'Kavi Priya' are all visible in a detailed manner on the Satsai of Kavivar Bihari. for example  Keshavdas - "The obstacle of Radha Keshav Kunwar is Harhu Praveen.  Neku Sunavahu Kari Kripa, Shobhat Been Praveen॥" Bihari - "My Bhava-obstacle is there, Radha Nagari sleeps.  Ja tan ki jhoi parai, shyam green duti hoi "    Whose statement is 'Kotin Hindu Wariye on these Muslim Harijans'?  (A) Raskhan  (B) Bharatendu Harishchandra  (C) Acharya Parashuram Chaturvedi  (D) Suryakant Tripathi of 'Nirala'    Answer: Bharatendu Harishchandra  Explanation: The statement 'Kotin Hindu Wariye on these Muslim Harijans' is by Bhartendu Harishchandra. Seeing Raskhan's exclusive devotion to Krishna, he said, "These Muslim poets are pai, kotik hindu warye." The name of Raskhan is taken with great respect among the Krishna Bhakt poets of Hindi, despite being a Muslim, he remained immersed in Vaishnava devotion. There is a very beautiful depiction of love in his works. Poet Raskhan is as famous for his tenderness of love, effervescence and gaiety of attachment, as much as for his language poise, word selection and cuisine. Bhartendu has written compositions in the genres of poetry, drama, satire etc. Many of his plays and poetic works reached the height of fame immediately after their publication and are still counted among the important works of Hindi.

Objective Questions

️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️


What is the suffix in the word 'Pandya'?

(A) participle

(B) Taddhat

(C) woman

(D) not a suffix


Answer: Taddit

Explanation: The word 'Pandya' has a Taddit suffix. The Pandavas are made from 'Pandu'. These are called suffixes forming a semi-alternative noun. Other examples are Kashyapa-Kashyapa, Kuru-Kaurava, Vasudeva-Vasudeva, Pritha-Partha, Raghu-Raghava, Sumitra-Saumitra etc.


Whose creation is the wanderer scripture?

(A) Nagarjuna

(B) Muktibodh

(C) Vidyanivas Mishra

(D) Rahul Sankrityayan


Answer: Rahul Sankrityayan

Explanation: The Nomadic Shastra is the work of Rahul Sankrityayan. In the field of travel literature, the name of Rahul Sankrityayan deserves to be kept in a special place. From the year 1929, the process of his foreign trips started, then it ended with his life. The major travel literature written by him is- My trip to Ladakh, My trip to Tibet, My trip to Europe, Travel pages, Nomad scriptures, Twenty-five months in Russia, Rare plots of Asia etc. The main works of Rahul Sankrityayan are-

Stories : Children of Satmi, The story of Ganga from Volga, Multicolored Madhupuri, Kanila.

Novel : Twentieth Century, To Live, Singh Senapati, Jai Yaudheya, Don't Run, Change the World, Sweet Dream, Rajasthan Niwas, Forgotten Traveler, Divodas.

Autobiography: My Life Journey Biography: Sardar Prithvi Singh, New Leader of New India, Childhood Memories, Past to Present, Stalin, Lenin, Karl Marx, Mao-Tse-tung, Nomad Swami, My Non-Cooperation Companions, etc.

Travel Literature: Lanka, Japan, Iran, Towards Kinnar country, What I saw in China, My Ladakh trip, My trip to Tibet, One and a half years in Tibet, Twenty five months in Russia etc.


Who is the author of 'Andha Yuga'?

(A) Girija Kumar Mathur

(B) Dharamveer Bharti

(C) Muktibodh

(D) none of the above


Answer: Dharamveer Bharti

Explanation: The author of 'Andha Yuga' is Dharamveer Bharti. His other works are poems compiled in the second octave, Cold Iron, Seven Song Years, Kanupriya, Sapna Abhi, God of Sins, The Seventh Horse of the Sun, The Moon and the Broken People, The Last House of the Closed Street, Progressivism - A Review, On the cart are Himalayas, Siddha literature, human values ​​and literature, story-untold, Pashyanti, river was thirsty etc.


Bhushan Binu Na Virajai Kavita Vanita Meet Whose statement is it?

(A) Tulsidas

(B) Beggar Das

(C) Keshavdas

(D) Matiram


Answer: Keshavdas

Explanation : Bhushan Binu Na Virajai Kavita Vanita Meet is the statement of Keshavdas. This quote is of Acharya Keshavdas on the importance of ornament in poetry. Keshavdas's composition 'Kavipriya' fulfills this tactic. This is the reason why Kavivar Bihari had done such a special study of 'Kavipriya' that this work has affected his poet's mind in many ways. It would also not be an inconsequential fact to say that the expressions, words and purposes of 'Kavi Priya' are all visible in a detailed manner on the Satsai of Kavivar Bihari. for example

Keshavdas - "The obstacle of Radha Keshav Kunwar is Harhu Praveen.

Neku Sunavahu Kari Kripa, Shobhat Been Praveen॥" Bihari - "My Bhava-obstacle is there, Radha Nagari sleeps.

Ja tan ki jhoi parai, shyam green duti hoi "


Whose statement is 'Kotin Hindu Wariye on these Muslim Harijans'?

(A) Raskhan

(B) Bharatendu Harishchandra

(C) Acharya Parashuram Chaturvedi

(D) Suryakant Tripathi of 'Nirala'


Answer: Bharatendu Harishchandra

Explanation: The statement 'Kotin Hindu Wariye on these Muslim Harijans' is by Bhartendu Harishchandra. Seeing Raskhan's exclusive devotion to Krishna, he said, "These Muslim poets are pai, kotik hindu warye." The name of Raskhan is taken with great respect among the Krishna Bhakt poets of Hindi, despite being a Muslim, he remained immersed in Vaishnava devotion. There is a very beautiful depiction of love in his works. Poet Raskhan is as famous for his tenderness of love, effervescence and gaiety of attachment, as much as for his language poise, word selection and cuisine. Bhartendu has written compositions in the genres of poetry, drama, satire etc. Many of his plays and poetic works reached the height of fame immediately after their publication and are still counted among the important works of Hindi.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.