. विरल देसाई ने जीता "ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021"- Viral Desai wins "Global Environment and Climate Action Citizen Award 2021"

  टॉप  हेडलाइंस : 30 दिसम्बर 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


1. सरकार ने आपातस्थिति में कॉर्बेवैक्‍स, कोवोवैक्‍स टीके और संक्रमण प्रतिरोधी दवा मोलनुपिरवीर के उपयोग को मंजूरी दी


2. सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन-पीएलआई योजना को मंजूरी दी


3. प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण हुए खंड और बीना-पनकी मल्‍टीप्रॉडक्‍ट पाईपलाइन परियोजना का शुभारंभ किया


4. डीआरडीओ ने पांच भारतीय कंपनियों को अधिक सर्दियों के लिए कपडे तैयार करने की स्वदेशी प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई


5. प्रधानमंत्री ने आईआईटी कानपुर में दीक्षांत समारोह में ब्‍लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री देने का शुभारंभ किया


6. भारत अगले वर्ष जनवरी में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवादरोधी समिति की अध्‍यक्षता करेगा


7. रक्षा मंत्री ने चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरओ द्वारा निर्मित 24 पुलों तथा तीन सड़कों को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया


8. हैदराबाद में हुआ राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन व्यापार शिखर सम्मेलन


9. बेल्जियम वर्ष 2025 तक सभी परमाणु संयंत्रों को बंद करेगा


10. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शुरू की 'मीनदम मंजप्पाई' योजना


11. Flex-Fuel Vehicles और Flex-Fuel Strong Hybrid EVs के लिए दिशानिर्देश


12. नीति आयोग ने अपना चौथा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया


13. विरल देसाई ने जीता "ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021"


14. सेबी ने आरती कृष्णन को एमएफ सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में नामित किया


15. तीन दिवसीय पहला काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वाराणसी में


16. आरबीआई ने भुगतान ऑपरेटरों वन मोबिक्विक और स्पाइस मनी पर जुर्माना लगाया


17. दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ में नियुक्त भारतीय मूल के न्यायाधीश


18. ईशिन चिहाना यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के नए अध्यक्ष बने


19. संजू वर्मा द्वारा The Modi Gambit: Decoding Modi 2.0 नामक एक नई पुस्तक


20. डॉकप्राइम टेक ने भारत का पहला ABDM एकीकृत हेल्थ लॉकर लॉन्च किया


21. विजय हजारे ट्रॉफी 2021: हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हराया


22. पंकज आडवाणी ने जीता राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021


23. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रे इलिंगवर्थ का निधन


24. सरकार ने वयस्कों पर कॉर्बेवैक्स और कोवोवैक्स के टीके को मंजूरी दी।


25. नरेंद्रन 'जोडी' कोलापेन को दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ में नियुक्त किया गया।


26. गुजरात सरकार ने नदियों के सम्मान के लिए 'नदी उत्सव' शुरू किया।


27. राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया।


28. उपभोक्ता संरक्षण (प्रत्यक्ष बिक्री) नियम, 2021 केंद्र द्वारा अधिसूचित किया गया।


29. राष्ट्रीय स्तर पर जन्म के समय लिंगानुपात 19 अंक बढ़ गया।


30. चीन ने जियुआन 1 (02ई) पृथ्वी संसाधन अवलोकन उपग्रह लॉन्च किया।


31. रुर्बन मिशन को लागू करने में तेलंगाना अव्वल रहा।


32. अतुल कुमार को पंजाब नेशनल बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया।


33. भारत और श्रीलंका त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।


34. 2022 में 13 बड़े शहरों में 5जी सेवा शुरू की जाएगी।


35. हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल मनोहर लाल खट्टर द्वारा लॉन्च किया गया है।


36. कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए तमिलनाडु में मीनदम मंजपई योजना शुरू की गई।


37. नीरज चोपड़ा गुडडॉट के ब्रांड एंबेसडर बने।

Viral Desai wins "Global Environment and Climate Action Citizen Award 2021"

Top headlines: 30 December 2021

1. Government Approves Use of Corbevax, Covovax Vaccines and Anti-infection Drug Molnupiravir in Emergency


2. Government Approves Production Linked Incentives-PLI Scheme for Textile Industry


3. PM launches completed section of Kanpur Metro Rail Project and Bina-Panki Multiproduct Pipeline Project


4. DRDO Provides Indigenous Technology To Five Indian Companies To Prepare Winter Dresses


5. PM Launches Blockchain Based Digital Degree Awarding at Convocation at IIT Kanpur


6. India to chair UN Security Council's Counter-Terrorism Committee in January next year


7. Defense Minister dedicates 24 bridges and three roads built by BRO in four states and two union territories to the nation through virtual medium


8. National Edible Oil-Oil Palm Mission Business Summit in Hyderabad


9. Belgium Will Shut Down All Nuclear Plants By 2025


10. Tamil Nadu CM Launches 'Meendam Manjappai' Scheme


11. Guidelines for Flex-Fuel Vehicles and Flex-Fuel Strong Hybrid EVs


12. NITI Aayog released its fourth health index


13. Viral Desai wins "Global Environment and Climate Action Citizen Award 2021"


14. SEBI Names Aarti Krishnan As Member Of MF Advisory Panel


15. First three-day Kashi International Film Festival of India in Varanasi


16. RBI Fines Payment Operators One MobiKwik And Spice Money


17. Judge of Indian origin appointed to the Supreme Judicial Bench of South Africa


18. Ishin Chihana appointed new chairman of Yamaha Motor India Group


19. A new book titled The Modi Gambit: Decoding Modi 2.0 by Sanju Verma


20. Docprime Tech Launches India's First ABDM Integrated Health Locker


21. Vijay Hazare Trophy 2021: Himachal Pradesh beat Tamil Nadu


22. Pankaj Advani won the national billiards title 2021


23. Former England Test captain Ray Illingworth passes away


24. Government Approves Corbevax and Kovovax Vaccines on Adults.


25. Narendran 'Jodi' Kolapen appointed to the Supreme Judicial Bench of South Africa.


26. The Government of Gujarat started the 'Nadi Utsav' to honor the rivers.


27. Rajya Sabha MP Mahendra Prasad passed away after battling prolonged illness.


28. Consumer Protection (Direct Selling) Rules, 2021 notified by the Centre.


29. The sex ratio at birth increased by 19 points at the national level.


30. China launched Jiyuan 1 (02E) Earth Resources Observation Satellite.


31. Telangana tops in implementing Rurban Mission.


32. Atul Kumar has been appointed as the new MD and CEO of Punjab National Bank.


33. India and Sri Lanka to sign Trincomalee oil tank farm deal.


34. In 2022, 5G service will be started in 13 major cities.


35. Haryana Skill Employment Corporation portal has been launched by Manohar Lal Khattar.


36. Meendam Manjapai scheme launched in Tamil Nadu to encourage the use of cloth bags.


37. Neeraj Chopra becomes the brand ambassador of Gooddot.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने