भोजपुरी भाषा की उत्पत्ति कहां से हुई है?From where did the Bhojpuri language originate?
📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य 💐❣️
Q. ‘चूलिका’ किसका भेद है?
(A) पालि
(B) प्राकृत
(C) अपभ्रंश
(D) पारसी
✅ Answer : प्राकृत
Explanation : 'चूलिका' प्राकृत का भेद है। व्याकरण, धर्म और साहित्य आदि के अनेक आधारों पर प्राकृतों का विभाजन किया गया है। वैयाकरणो ने प्राकृतों के अंतर्गत महाराष्ट्र, शौरसेनी, मागधी, पैशाची चूलिका चंडाली, ढक्की, शाबरी और अपभ्रंश आदि अनेक विभाषाओं की गणना की है। भरत ने नाट्यशास्त्र में मागधी, अवन्निजा, प्राच्या, शौरसेनी, अर्द्धमागधी, बहलीका और दक्षिणात्या नाम की सात प्राकृत गिनाई हैं।
Q. भोजपुरी भाषा की उत्पत्ति कहां से हुई है?
(A) अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से
(B) मागधी अपभ्रंश से
(C) शौरसेनी अपभ्रंश से
(D) ब्राचड़ अपभ्रंश से
✅ Answer : मागधी अपभ्रंश से
Explanation : भोजपुरी भाषा की उत्पत्ति मागधी अपभ्रंश से हुई है। यह बिहारी हिंदी के अंतर्गत आती है। अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से पूर्वी हिंदी, शौरसेनी अपभ्रंश से पश्चिमी हिंदी की उत्पत्ति हुई है। बता दे कि भोजपुरी भाषा का इतिहास 7वीं सदी से शुरू होता है। 1000 से अधिक साल पुरानी है। गुरु गोरख नाथ ने 1100 वर्ष में गोरख बानी लिखा था। संत कबीर दास 1297 का जन्मदिवस भोजपुरी दिवस के रूप में भारत में स्वीकार किया गया है और विश्व भोजपुरी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भोजपुरी भाषा का नामकरण बिहार के आरा शाहाबाद जिले में स्थित भोजपुर नामक गांव के नाम पर हुआ है। पूर्ववर्ती आरा जिले के बक्सर सब डिविजन (अब बक्सर) अलग जिला है में भोजपुर नाम का एक बड़ा परगना है, जिसमें नवका भोजपुरा् और पुरनका भोजपुरा् दो गाँव हैं। मध्य काल में इस स्थान को मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए भोजवंशी परमार राजाओं ने बसाया था। उन्होंने अपनी इस राजधानी को अपने पूर्वज राजा भोज के नाम पर भोजपुर रखा था। इसी कारण इसके पास बोली जाने वाली भाषा का नाम भोजपुरी पड़ गया।
Q. प्रजा हितैषी पत्र के संपादक कौन थे?
(A) राजा शिव प्रसाद सितारे हिन्द
(B) राजा लक्ष्मण सिंह
(C) मुंशी सदासुखलाल
(D) लल्लू लाल
✅ Answer : राजा लक्ष्मण सिंह
Explanation : प्रजा हितैषी समाचार पत्र के संपादक राजा लक्ष्मण सिंह थे। राजा लक्ष्मण सिंह ने 1860 में आगरा से 'प्रजाहितैषी' नामक एक पत्र निकाला तथा कालिदास के रघुवंश, मेघदूत और अभिज्ञान शाकुन्तलम का अनुवाद भी किया। राजा लक्ष्मण सिंह ने सितारे हिन्द की फारसी शब्दावली युक्त हिंदी लिखने की नीति का विरोध किया। इन्होंने शुद्ध हिंदी लिखने का पक्ष लिया। लक्ष्मण सिंह का जन्म आगरा के वजीरपुरा नामक स्थान में 9 अक्टूबर 1826 ई. को हुआ था। इन्होने हिंदी को हिंदी संस्कृति के अनुकूल संस्कृतनिष्ठ बनाने की चेष्टा की।
Q. संस्कार में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) सम्
(B) सन्
(C) सम्स
(D) सन्स
✅ Answer : सम्
Explanation : संस्कार शब्द में 'सम्' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। संस्कार शब्द 'सम' उपसर्ग पूर्वक 'घञ्' प्रत्यय से होकर बनता है जिसका अर्थ है-सुसंस्कृत होना । कुछ लोग विशिष्ट गुणों को धारण करने को संस्कार कहते हैं। 'मनुस्मृति' में धार्मिक विधि-विधान एवं पावन क्रिया को संस्कार कहा गया है। संस्कार संख्या में सोलह होते हैं–1. गर्भाधान 2. पुंसवन 3. सीमान्तोन्नयन 4. जातकर्म 5. नामकरण 6. निष्क्रमण 7. अन्नप्राशन 8. चूड़ांकर्म 9. विद्यारम्भ 10. कर्णभेद 11. उपनयन 12. वेदारंभ 13. केशांत 14. समावर्तन 15. विवाह 16. अन्त्येष्टि ।
Q. प्रेमचंद की अंतिम कहानी कौन सी है?
(A) ईदगाह
(B) कफन
(C) ठाकुर का कुआँ
(D) बड़े घर की बेटी
✅ Answer : कफन
Explanation : प्रेमचंद की अंतिम कहानी कफन है जो सन 1936 में लिखी गयी थी। यही वर्ष प्रेमचंद की मृत्यु का भी समय है। 'ईदगाह' 'बड़े घर की बेटी' भी 1936 के पहले लिखी गयी थी। प्रेमचंद का गोदान अंतिम पूर्ण उपन्यास तथा मंगलसूत्र अंतिम अपूर्ण उपन्यास माना जाता है। प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी जिले के लमही गाँव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम आनंदी देवी तथा पिता का नाम मुंशी अजायबराय था जो लमही में डाकमुंशी थे। उनका वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। प्रेमचंद की आरंभिक शिक्षा फ़ारसी में हुई। प्रेमचंद के कहानी संग्रह में राजा हरदौल, रानी सारन्धा, मर्यादा की वेदी, पाप का अग्निकुण्ड, जुगुनू की चमक, धोखा, अमावस्या की रात्रि, ममता, पछतावा, प्रेमपूर्णिमा, प्रेम-पचीसी, प्रेम-प्रतिमा, प्रेम-द्वादशी, मानसरोवर आदि है।
Objective Questions
️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️
Q. Whose difference is 'Chulika'?
(A) Pali
(B) Prakrit
(C) Apabhramsa
(D) Parsi
Answer: Prakrit
Explanation: 'Chulika' is a distinction of Prakrit. Prakrits have been divided on the basis of grammar, religion and literature etc. The grammarians have enumerated many languages under the Prakrits such as Maharashtra, Shauraseni, Magadhi, Paishachi Chulika Chandali, Dhakki, Shabri and Apabhramsa etc. Bharata has enumerated seven Prakrits named Magadhi, Avannija, Prachya, Shauraseni, Ardhamagadhi, Bahlika and Dakshinatya in the Natyashastra.
Q. From where did the Bhojpuri language originate?
(A) Ardha Magadhi Apabhramsa
(B) Magadhi Apabhramsa
(C) Shauraseni Apabhramsa
(D) Brachd aberrations
Answer: From Magadhi Apabhramsa
Explanation: The origin of Bhojpuri language is from Magadhi Apabhramsa. It comes under Bihari Hindi. Eastern Hindi originated from Ardh Magadhi Apabhramsa and Western Hindi from Shauraseni Apabhramsa. Please tell that the history of Bhojpuri language starts from the 7th century. More than 1000 years old. Guru Gorakh Nath wrote Gorakh Bani in the year 1100. The birthday of Sant Kabir Das 1297 has been accepted as Bhojpuri Day in India and is celebrated as World Bhojpuri Day. Bhojpuri language is named after a village named Bhojpur located in Ara Shahabad district of Bihar. The Buxar sub-division (now Buxar) of the erstwhile Ara district is a separate district, consisting of a large pargana named Bhojpur, consisting of two villages, Navka Bhojpura and Puranka Bhojpura. In the medieval period, this place was settled by the Bhojvanshi Parmar kings who came from Ujjain in Madhya Pradesh. He named his capital as Bhojpur after his ancestor Raja Bhoj. For this reason, the language spoken near it got the name Bhojpuri.
Q. Who was the editor of Praja Hitaishi Patra?
(A) Raja Shiv Prasad Sitare Hind
(B) Raja Laxman Singh
(C) Munshi Sadasukhlal
(D) Lallu Lal
Answer: Raja Laxman Singh
Explanation: Raja Laxman Singh was the editor of Praja Friendly newspaper. Raja Lakshman Singh brought out a letter called 'Prajahitaishi' from Agra in 1860 and also translated Kalidasa's Raghuvansh, Meghdoot and Abhigyan Shakuntalam. Raja Laxman Singh opposed Sitare Hind's policy of writing Hindi with Persian vocabulary. He favored writing pure Hindi. Laxman Singh was born on 9 October 1826 AD in a place called Wazirpura of Agra. He tried to make Hindi sanskritised according to Hindi culture.
Q. Which prefix is used in the sacrament?
(A) Sam
(B) year
(C) sums
(D) Sons
Answer: Sam
Explanation: The prefix 'Sam' has been used in the word Sanskar. The word 'Sam' is formed from the prefix 'Gha' suffix, which means to be cultured. Some people call it a sacrament to imbibe specific qualities. In 'Manusmriti', religious rituals and sacred actions have been called sacraments. There are sixteen in number – 1. Conception 2. Punsavan 3. Seemantonnayan 4. Jatkarma 5. Naamkaran 6. Nishkramana 7. Annaprashan 8. Chudankarma 9. Vidyarambha 10. Karnabheda 11. Upanayana 12. Vedarambh 13. Keshant 14. Samavartan 15. Marriage 16. Antymeshti.
Q. Which is the last story of Premchand?
(A) Idgah
(B) Shroud
(C) Thakur's well
(D) daughter of a big house
Answer: Shroud
Explanation: The last story of Premchand is Kafan which was written in the year 1936. This year is also the time of Premchand's death. 'Idgah' 'Bade Ghar Ki Beti' was also written before 1936. Godan of Premchand is considered to be the last complete novel and Mangalsutra as the last incomplete novel. Premchand was born on 31 July 1880 in a Kayastha family in Lamhi village of Varanasi district. His mother's name was Anandi Devi and father's name was Munshi Ajaibarai who was a postmaster in Lamhi. His real name was Dhanpat Rai Srivastava. Premchand's early education took place in Persian. In the story collection of Premchand, King Hardaul, Queen Sarandha, Maryada ki altar, Sin's fire pit, Firefly's glow, deceit, Amavasya night, Mamta, Regret, Prempurnima, Prem-Pachisi, Prem-Statue, Prem-Dwadashi, Mansarovar etc. .
Post a Comment