कलम का सिपाही किसकी रचना है?Whose creation is the pen soldier?
📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य 💐❣️
Q. दूसरी परंपरा की खोज के लेखक कौन है?
(A) रामविलास शर्मा
(B) शिवदास सिंह चौहान
(C) नामवर सिंह
(D) देवीशंकर अवस्थी
✅ Answer : नामवर सिंह
Explanation : 'दूसरी परंपरा की खोज' के लेखक डॉ. नामवर सिंह हैं। ये मार्क्सवाद के समर्थक होते हुए भी रामविलास शर्मा की तरह मार्क्सवादी आलोचक नहीं हैं। इनके अन्य प्रमुख ग्रंथ हैं-कहानी और नयी कहानी, छायावाद, कविता के नए प्रतिमान, इतिहास और आलोचना तथा आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियां। नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई, 1926 को बनारस जिले की चंदौली तहसील, जो अब जिला बन गया है, के जीयनपुर गांव में हुआ था। उन्होंने कविता से लेखकीय जीवन की शुरुआत 1941 में की। नामवर सिंह की पहली कविता बनारस की 'क्षत्रियमित्र’ पत्रिका में छपी। नामवर सिंह ने वर्ष 1949 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बी.ए. और 1951 में वहीं से हिंदी में एम.ए. किया। वर्ष 1953 में वह बीएचयू में ही टेंपरेरी लेक्चरर बन गए।
Q. सहसा विदधीत न क्रियाम् किस सूक्ति में युक्त रचना है?
(A) शिशुपालवधम्
(B) किरातार्जुनीयम्
(C) नैषधीय चरितम्
(D) कुमार सम्भवं
✅ Answer : कुमार सम्भवं
Explanation : 'सहंसा विदधीत ने क्रियाम्' इस सूक्ति से युक्त रचना भारवि की 'किरातार्जुनीयम्' है। यह भारवि का अति प्रिय श्लोक था तथा उसे अपने शयन-कक्ष में लगा रखे थे। किसी समय पत्नी की आवश्यकता के लिए उन्हें एक वणिक से कुछ ऋण लेना पड़ा और धरोहर के रूप में उन्होंने सहसा विदधीत न क्रियाम् श्लोक रख दिया। उनका वास्तविक नाम दामोदर था और 'भारवी' उनकी उपाधि थी।
Q. प्रगतिवाद के जन्म में किसका योगदान है?
(A) छायावादी रोमानियम एवं पलायनवादी प्रवृत्ति
(B) प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना
(C) मार्क्सवादी प्रभाव
(D) उपर्युक्त सभी
✅ Answer : उपर्युक्त सभी
Explanation : प्रगतिवाद के जन्म में छायावादी रोमानियम एवं पलायनवादी प्रवृत्ति, प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना और मार्क्सवादी प्रभाव इन सभी का योगदान है अर्थात् छायावादी रोमानियत एवं पलायनवादी प्रवृति ने भी प्रगतिवाद के जन्म में योगदान दिया। 1936 में सज्जाद जहीर और डॉ. मुल्कराज आनंद के प्रयास से प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना हो चुकी थी तथा प्रगतिवाद मार्क्सवादी दर्शन के आलोक में सामाजिक चेतना और भावबोध को अपना लक्ष्य बनाकर चला।
Q. कलम का सिपाही किसकी रचना है?
(A) प्रेमचंद
(B) विष्णु प्रभाकर
(C) अमृत राय
(D) रामविलास शर्मा
✅ Answer : अमृत राय
Explanation : कलम का सिपाही अमृत राय की रचना है। 'कलम का सिपाही' प्रेमचंद की जीवनी है। अमृतराय का जन्म 1921 में वाराणसी में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध उपन्यासकार, निबंधकार, समीक्षक तथा अनुवादक थे। वे प्रेमचंद के छोटे पुत्र थे। पिता की तरह अमृतराय मूलतः कहानीकार व उपन्यासकार थे। प्रेमचंद की जीवनी 'कलम का सिपाही' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था। नाट्य-लेखन में भी सक्रिय रहे। अंग्रेज़ी, बंगला और हिन्दी पर अमृतराय को समान अधिकार प्राप्त था। उनका निधन इलाहाबाद में 14 अगस्त, 1996 को हुआ।
Q. किरातार्जुनीयम् के प्रत्येक सर्ग का अंतिम पद क्या है?
(A) लक्ष्मी
(B) विभु
(C) शिव
(D) श्री
✅ Answer : लक्ष्मी
Explanation : 'किरातार्जुनीयम्' के प्रत्येक सर्ग का अंतिम पद 'लक्ष्मी' है। महाकवि भारवि संस्कृत साहित्य के देदीप्यामनरत्नों में से एक हैं। उनका महाकाव्य वृहत्रयी का प्रथम रत्न है। वस्तुत: भारवि संस्कृत-काव्यों में रीति-शैली के जन्मदाता हैं। उनके ग्रंथ के आरंभ में 'श्री' शब्द तथा सर्गान्त श्लोकों में 'लक्ष्मी' शब्द का प्रयोग उनकी प्रमुख विशेषता है। माघ ने 'शिशुपाल वध' में इसी शैली का अनुकरण किया है।
Objective Questions
️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️
Q. Who is the author of Discovery of the Second Tradition?
(A) Ram Vilas Sharma
(B) Shivdas Singh Chauhan
(C) Namwar Singh
(D) Devishankar Awasthi
Answer: Namvar Singh
Explanation: Dr. Namvar Singh is the author of 'Search for the Second Tradition'. Despite being a supporter of Marxism, he is not a Marxist critic like Ram Vilas Sharma. His other major works are Kahani and Nayi Kahani, Chhayavad, New Patterns of Poetry, History and Criticism and Trends of Modern Literature. Namwar Singh was born on July 28, 1926 in Jianpur village of Chandauli tehsil of Banaras district, now a district. He started his writing career with poetry in 1941. Namvar Singh's first poem was published in 'Kshatriyamitra' magazine of Banaras. Namvar Singh did his B.A. from Banaras Hindu University in the year 1949. And from there in 1951, MA in Hindi. Did. In 1953, he became a temporary lecturer in BHU itself.
Q. In which hymn is Sahasana Viddhit Na Kriyam composed?
(A) Shishupalavadham
(B) Kiratarjuniyam
(C) Naishadhi Charitam
(D) Kumar Sambhav
Answer: Kumar Sambhav
Explanation: The composition containing this hymn is 'Sahansa Viddhit Ne Kriyam' is 'Kiratarjuniyam' of Bharavi. This was a very favorite verse of Bharavi and he kept it in his bedroom. At some point of time, he had to take some loan from a merchant for the need of his wife and as a legacy he often kept the verse Viddhit Na Kriyam. His real name was Damodar and 'Bharavi' was his title.
Q. Who contributed to the birth of Progressivism?
(A) Shadowy Romanian and escapist tendencies
(B) Establishment of Progressive Writers Association
(C) Marxist influence
(D) All of the above
Answer: All of the above
Explanation: Shadow Romanian and escapist tendencies in the birth of Progressivism, the establishment of Progressive Writers' Association and Marxist influence have contributed to all these i.e. Shadow Romanticism and escapist tendencies also contributed to the birth of Progressivism. In 1936, with the efforts of Sajjad Zaheer and Dr. Mulkraj Anand, the Progressive Writers' Association was established and Progressivism went on in the light of Marxist philosophy by making social consciousness and sentiment its goal.
Q. Whose creation is the pen soldier?
(A) Premchand
(B) Vishnu Prabhakar
(C) Amrit Rai
(D) Ram Vilas Sharma
Answer: Amrit Rai
Explanation: The soldier of the pen is the creation of Amrit Rai. 'Palm Ka Sipahi' is a biography of Premchand. Amrit Rai was born in 1921 in Varanasi. He was a famous novelist, essayist, critic and translator. He was the younger son of Premchand. Like his father, Amrit Rai was originally a story writer and novelist. He was awarded the Sahitya Akademi Award for Premchand's biography 'Kalam Ka Sipahi'. He was also active in theatrical writing. Amrit Rai had equal rights over English, Bengali and Hindi. He died on 14 August 1996 in Allahabad.
Q. What is the last stanza of each canto of Kiratarjuniyam?
(A) Lakshmi
(B) Vibhu
(C) Shiva
(D) Mr.
Answer: Lakshmi
Explanation: The last stanza of each canto of 'Kiratarjuniyam' is 'Lakshmi'. Mahakavi Bharavi is one of the goddesses of Sanskrit literature. His epic is the first gem of the Brihatrayi. In fact, Bharavi is the originator of the ritual style in Sanskrit-poetry. The use of the word 'Shri' in the beginning of his book and the word 'Lakshmi' in Sargant shlokas is his main feature. Magha has followed this style in 'Shishupal Vadh'.
Post a Comment