Header Ads

अंगिका किस राज्य की बोली है?और बकरी विलाप किसकी रचना है?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️


● बकरी विलाप किसकी रचना है?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) प्रेमघन

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) इनमें से कोई नहीं


✅  Answer : भारतेंदु हरिश्चंद्र

Explanation : बकरी विलाप भारतेंदु हरिश्चंद्र की रचना है, जो इनकी काव्य कृति है। इनकी अन्य काव्य कृतियाँ हैं- प्रेमा श्रुवर्णन, प्रेममाधुरी, प्रेमतरंग, उत्तरार्द्ध भक्तमाल, प्रेम प्रलाप, गीत गोविंदानंद, सतसई शृंगाल होली, मधु मुकुल, राग संग्रह, वर्षा विनोद, विनय प्रेम पचासा, फूलों का गुच्छा, प्रेम फुलवारी, कृष्ण चरित, तन्मय लीला, दान लीला, प्रबोधिनी, प्रात समीरन तथा रामलीला आदि हैं। भारतेंदु ने कविता, नाटक, व्‍यंग्‍य आदि विधाओं में रचनाएँ लिखी हैं। उनके कई नाटक और काव्‍य-कृतियाँ अपने प्रकाशन के तत्‍काल बाद ही प्रसिद्धि के शिखर तक पहुँच गए और आज भी उन्‍हें हिंदी की महत्‍वपूर्ण कृतियों में शुमार किया जाता है।


● कठगुलाब के लेखक कौन है?

(A) मैत्रीय पुष्पा

(B) चित्रा मुद्गल

(C) मृदुला गर्ग

(D) अलका सरावगी


✅  Answer : मृदुला गर्ग

Explanation : कठगुलाब उपन्यास की लेखिका मृदुला गर्ग है। इनके अन्य उपन्यास हैं-चितकोबरा, उसके हिस्से की धूप, वंशज और अनित्य आदि। मैत्रेयी पुष्पा का प्रमुख उपन्यास 'चाक' है, चित्रा मुद्गल का 'आँवा', अलका सरावगी का 'कलिकथा वाया बाइपास' समकालीन हिंदी उपन्यास साहित्य की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हैं। इनका जन्म कोलकाता में 25 अक्तूबर 1938 को हुआ। इन्हें अनेक सम्मान–साहित्यकार सम्मान, साहित्य भूषण, महाराज वीरसिंह सम्‍मान, सेठ गोविंद दास सम्मान, व्यास सम्मान, स्पंदन कथा शिखर सम्मान, हैलमन-हैमट ग्रांट से सम्मानित किया जा चुका है।


● अंगिका किस राज्य की बोली है?

(A) बंगाल

(B) छत्तीसगढ़

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार


✅  Answer : बिहार

Explanation : 'अंगिका' बिहार राज्य की बोली है। बिहार में भागलपुर के समीपवर्ती प्रदेश के नाम अंग-राज्य था। इसकी राजधानी चंपा थी। चंपानगरी या आधनिक नाम चंपारन है। यहाँ की बोली जाने वाली बोली का नाम अंगिका है। रामायण काल में यहाँ के राजा दशरथ के सखा लोमपाद थे। महाभारत काल में कर्ण अंगदेश का राजा था। अंगिका बिहारी हिंदी की बोली है। बिहारी हिंदी की अन्य प्रमुख बोलियाँ हैं-मगही और मैथिली।


● द्विवेदी युग का नामकरण किसके नाम पर हुआ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) शांतिप्रिय द्विवेदी

(D) मन्नन द्विवेदी


✅ Answer : महावीर प्रसाद द्विवेदी

Explanation : द्विवेदी युग का नामकरण महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर हुआ। हिंदी कविता की श्रृंगारिकता से राष्ट्रीयता, जड़ता से प्रगति तथा रूढ़ि से स्वच्छंदता के द्वार पर ला खड़ा करने वाले बीसवीं शताब्दी के प्रथम दो दशकों का समधिक महत्व है। इस काल-खंड के पथ-प्रदर्शक विचारक और सर्वस्वीकृत साहित्य नेता आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर इस काल का नाम 'द्विवेदी युग' उचित ही है। वैसे इसे 'जागरण-सुधार काल' भी कहा जाता है। इन्होंने ही सन् 1903 में 'सरस्वती' पत्रिका के संपादन का भार संभाला था।


● भामह के अनुसार काव्य गुणों की संख्या कितनी है?

(A) 3

(B) 5

(C) 10

(D) 8


✅  Answer : 10

Explanation : भामह के अनुसार काव्य गुणों की संख्या 10 है। आचार्य भरत मुनि ने भी काव्य-गुणों की संख्या 10 बताई है-श्लेष, प्रसाद, समता, समाधि, माधुर्य ओज, सौकुमार्य, अर्थव्यक्ति, उदारता और कांति। ये दस गुण वैदभीं मार्ग के प्राण माने जाते हैं तथा इनकी विपरीतता गौडी मार्ग मे देखी जाती है। इन दस गुणों की स्थिति का निर्देश करते हुए वे पुनः कहते हैं कि वे दोष गुणों के विपर्यय स्वरूप होते हैं। आचार्य दंडी भी भरत के ही अनुक्रम में इन्हीं दस गुणों की चर्चा करते हैं। जबकि वामन ने (20), भोज ने (24), मम्मट, भामह और आनंद वद्धन ने (13) काव्य-गुणों की संख्या माना है।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️   ● बकरी विलाप किसकी रचना है?  (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र  (B) प्रेमघन  (C) बालकृष्ण भट्ट  (D) इनमें से कोई नहीं    ✅  Answer : भारतेंदु हरिश्चंद्र  Explanation : बकरी विलाप भारतेंदु हरिश्चंद्र की रचना है, जो इनकी काव्य कृति है। इनकी अन्य काव्य कृतियाँ हैं- प्रेमा श्रुवर्णन, प्रेममाधुरी, प्रेमतरंग, उत्तरार्द्ध भक्तमाल, प्रेम प्रलाप, गीत गोविंदानंद, सतसई शृंगाल होली, मधु मुकुल, राग संग्रह, वर्षा विनोद, विनय प्रेम पचासा, फूलों का गुच्छा, प्रेम फुलवारी, कृष्ण चरित, तन्मय लीला, दान लीला, प्रबोधिनी, प्रात समीरन तथा रामलीला आदि हैं। भारतेंदु ने कविता, नाटक, व्‍यंग्‍य आदि विधाओं में रचनाएँ लिखी हैं। उनके कई नाटक और काव्‍य-कृतियाँ अपने प्रकाशन के तत्‍काल बाद ही प्रसिद्धि के शिखर तक पहुँच गए और आज भी उन्‍हें हिंदी की महत्‍वपूर्ण कृतियों में शुमार किया जाता है।    ● कठगुलाब के लेखक कौन है?  (A) मैत्रीय पुष्पा  (B) चित्रा मुद्गल  (C) मृदुला गर्ग  (D) अलका सरावगी    ✅  Answer : मृदुला गर्ग  Explanation : कठगुलाब उपन्यास की लेखिका मृदुला गर्ग है। इनके अन्य उपन्यास हैं-चितकोबरा, उसके हिस्से की धूप, वंशज और अनित्य आदि। मैत्रेयी पुष्पा का प्रमुख उपन्यास 'चाक' है, चित्रा मुद्गल का 'आँवा', अलका सरावगी का 'कलिकथा वाया बाइपास' समकालीन हिंदी उपन्यास साहित्य की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हैं। इनका जन्म कोलकाता में 25 अक्तूबर 1938 को हुआ। इन्हें अनेक सम्मान–साहित्यकार सम्मान, साहित्य भूषण, महाराज वीरसिंह सम्‍मान, सेठ गोविंद दास सम्मान, व्यास सम्मान, स्पंदन कथा शिखर सम्मान, हैलमन-हैमट ग्रांट से सम्मानित किया जा चुका है।    ● अंगिका किस राज्य की बोली है?  (A) बंगाल  (B) छत्तीसगढ़  (C) मध्य प्रदेश  (D) बिहार    ✅  Answer : बिहार  Explanation : 'अंगिका' बिहार राज्य की बोली है। बिहार में भागलपुर के समीपवर्ती प्रदेश के नाम अंग-राज्य था। इसकी राजधानी चंपा थी। चंपानगरी या आधनिक नाम चंपारन है। यहाँ की बोली जाने वाली बोली का नाम अंगिका है। रामायण काल में यहाँ के राजा दशरथ के सखा लोमपाद थे। महाभारत काल में कर्ण अंगदेश का राजा था। अंगिका बिहारी हिंदी की बोली है। बिहारी हिंदी की अन्य प्रमुख बोलियाँ हैं-मगही और मैथिली।    ● द्विवेदी युग का नामकरण किसके नाम पर हुआ?  (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी  (B) महावीर प्रसाद द्विवेदी  (C) शांतिप्रिय द्विवेदी  (D) मन्नन द्विवेदी    ✅ Answer : महावीर प्रसाद द्विवेदी  Explanation : द्विवेदी युग का नामकरण महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर हुआ। हिंदी कविता की श्रृंगारिकता से राष्ट्रीयता, जड़ता से प्रगति तथा रूढ़ि से स्वच्छंदता के द्वार पर ला खड़ा करने वाले बीसवीं शताब्दी के प्रथम दो दशकों का समधिक महत्व है। इस काल-खंड के पथ-प्रदर्शक विचारक और सर्वस्वीकृत साहित्य नेता आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर इस काल का नाम 'द्विवेदी युग' उचित ही है। वैसे इसे 'जागरण-सुधार काल' भी कहा जाता है। इन्होंने ही सन् 1903 में 'सरस्वती' पत्रिका के संपादन का भार संभाला था।    ● भामह के अनुसार काव्य गुणों की संख्या कितनी है?  (A) 3  (B) 5  (C) 10  (D) 8    ✅  Answer : 10  Explanation : भामह के अनुसार काव्य गुणों की संख्या 10 है। आचार्य भरत मुनि ने भी काव्य-गुणों की संख्या 10 बताई है-श्लेष, प्रसाद, समता, समाधि, माधुर्य ओज, सौकुमार्य, अर्थव्यक्ति, उदारता और कांति। ये दस गुण वैदभीं मार्ग के प्राण माने जाते हैं तथा इनकी विपरीतता गौडी मार्ग मे देखी जाती है। इन दस गुणों की स्थिति का निर्देश करते हुए वे पुनः कहते हैं कि वे दोष गुणों के विपर्यय स्वरूप होते हैं। आचार्य दंडी भी भरत के ही अनुक्रम में इन्हीं दस गुणों की चर्चा करते हैं। जबकि वामन ने (20), भोज ने (24), मम्मट, भामह और आनंद वद्धन ने (13) काव्य-गुणों की संख्या माना है।    Objective Questions ️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️   Whose creation is Goat Lament?  (A) Bhartendu Harishchandra  (B) Premghan  (C) Balakrishna Bhatt  (D) none of these    Answer: Bharatendu Harishchandra  Explanation: Bakri Laap is the creation of Bharatendu Harishchandra, which is his poetic work. His other poetic works are- Prema Shruvarnan, Premamadhuri, Premtarang, Uttara Bhaktamal, Prem Pralap, Geet Govindananda, Satsai Shringal Holi, Madhu Mukul, Raga Sangrah, Varsha Vinod, Vinay Prem Pachasa, Bunch of Flowers, Prem Phulwari, Krishna Charit, Tanmay There are Leela, Dan Leela, Prabodhini, Prat Samiran and Ramlila etc. Bhartendu has written compositions in the genres of poetry, drama, satire etc. Many of his plays and poetic works reached the height of fame immediately after their publication and are still counted among the important works of Hindi.    Who is the author of Kathgulab?  (A) Maitriya Pushpa  (B) Chitra Mudgal  (C) Mridula Garg  (D) Alka Saraogi    Answer: Mridula Garg  Explanation: The author of the novel Kathgulab is Mridula Garg. His other novels are- Chitkobra, Its part ki Dhoop, Vanish and Anitya etc. Maitreyi Pushpa's major novel 'Chaak', Chitra Mudgal's 'Aanva', Alka Saraogi's 'Kalikatha Via Bypass' are important achievements of contemporary Hindi novel literature. He was born on 25 October 1938 in Kolkata. He has been honored with many honors – Literary Award, Sahitya Bhushan, Maharaj Veer Singh Samman, Seth Govind Das Award, Vyas Samman, Spandan Katha Shikhar Samman, Hellmann-Hammett Grant.    Angika is the dialect of which state?  (A) Bengal  (B) Chhattisgarh  (C) Madhya Pradesh  (D) Bihar    Answer: Bihar  Explanation: 'Angika' is the dialect of Bihar state. Anga-rajya was the name of the adjoining region of Bhagalpur in Bihar. Its capital was Champa. Champanagari or the modern name is Champaran. The name of the dialect spoken here is Angika. In the Ramayana period, King Dasharatha's friend Lompada was here. Karna was the king of Angadesh during the Mahabharata period. Angika Bihari is the dialect of Hindi. Other major dialects of Bihari Hindi are Magahi and Maithili.    After whom was the Dwivedi era named?  (A) Hazari Prasad Dwivedi  (B) Mahavir Prasad Dwivedi  (C) Shantipriya Dwivedi  (D) Mannan Dwivedi    Answer: Mahavir Prasad Dwivedi  Explanation: Dwivedi era was named after Mahavir Prasad Dwivedi. The first two decades of the twentieth century, which brought nationalism from the beauty of Hindi poetry, progress from inertia and freedom from custom, have equal importance. The name of this period 'Dwivedi Yuga' is appropriately named after Acharya Mahavir Prasad Dwivedi, the pioneer thinker of this period and the accepted literary leader. By the way, it is also called 'Awakening-Reformation Period'. In the year 1903, he took over the responsibility of editing the magazine 'Saraswati'.    What is the number of poetic qualities according to Bhamah?  (A) 3  (B) 5  (C) 10  (D) 8    Answer: 10  Explanation: According to Bhamah, the number of poetic qualities is 10. Acharya Bharata Muni has also given the number of poetic qualities as 10 - synergy, prasad, equanimity, samadhi, melodious ooze, saukumarya, arthavyakt, generosity and radiance. These ten gunas are considered to be the life force of the Vaidbhim path and their opposite is seen in the Gaudi path. Referring to the position of these ten gunas, he again says that they are the opposite form of the dosha gunas. Acharya Dandi also discusses these ten qualities in the same sequence as Bharata. While Vamana (20), Bhoja (24), Mammat, Bhamaha and Ananda Vadhana (13) have considered the number of poetic qualities.


Objective Questions

️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️


Whose creation is Goat Lament?

(A) Bhartendu Harishchandra

(B) Premghan

(C) Balakrishna Bhatt

(D) none of these


Answer: Bharatendu Harishchandra

Explanation: Bakri Laap is the creation of Bharatendu Harishchandra, which is his poetic work. His other poetic works are- Prema Shruvarnan, Premamadhuri, Premtarang, Uttara Bhaktamal, Prem Pralap, Geet Govindananda, Satsai Shringal Holi, Madhu Mukul, Raga Sangrah, Varsha Vinod, Vinay Prem Pachasa, Bunch of Flowers, Prem Phulwari, Krishna Charit, Tanmay There are Leela, Dan Leela, Prabodhini, Prat Samiran and Ramlila etc. Bhartendu has written compositions in the genres of poetry, drama, satire etc. Many of his plays and poetic works reached the height of fame immediately after their publication and are still counted among the important works of Hindi.


Who is the author of Kathgulab?

(A) Maitriya Pushpa

(B) Chitra Mudgal

(C) Mridula Garg

(D) Alka Saraogi


Answer: Mridula Garg

Explanation: The author of the novel Kathgulab is Mridula Garg. His other novels are- Chitkobra, Its part ki Dhoop, Vanish and Anitya etc. Maitreyi Pushpa's major novel 'Chaak', Chitra Mudgal's 'Aanva', Alka Saraogi's 'Kalikatha Via Bypass' are important achievements of contemporary Hindi novel literature. He was born on 25 October 1938 in Kolkata. He has been honored with many honors – Literary Award, Sahitya Bhushan, Maharaj Veer Singh Samman, Seth Govind Das Award, Vyas Samman, Spandan Katha Shikhar Samman, Hellmann-Hammett Grant.


Angika is the dialect of which state?

(A) Bengal

(B) Chhattisgarh

(C) Madhya Pradesh

(D) Bihar


Answer: Bihar

Explanation: 'Angika' is the dialect of Bihar state. Anga-rajya was the name of the adjoining region of Bhagalpur in Bihar. Its capital was Champa. Champanagari or the modern name is Champaran. The name of the dialect spoken here is Angika. In the Ramayana period, King Dasharatha's friend Lompada was here. Karna was the king of Angadesh during the Mahabharata period. Angika Bihari is the dialect of Hindi. Other major dialects of Bihari Hindi are Magahi and Maithili.


After whom was the Dwivedi era named?

(A) Hazari Prasad Dwivedi

(B) Mahavir Prasad Dwivedi

(C) Shantipriya Dwivedi

(D) Mannan Dwivedi


Answer: Mahavir Prasad Dwivedi

Explanation: Dwivedi era was named after Mahavir Prasad Dwivedi. The first two decades of the twentieth century, which brought nationalism from the beauty of Hindi poetry, progress from inertia and freedom from custom, have equal importance. The name of this period 'Dwivedi Yuga' is appropriately named after Acharya Mahavir Prasad Dwivedi, the pioneer thinker of this period and the accepted literary leader. By the way, it is also called 'Awakening-Reformation Period'. In the year 1903, he took over the responsibility of editing the magazine 'Saraswati'.


What is the number of poetic qualities according to Bhamah?

(A) 3

(B) 5

(C) 10

(D) 8


Answer: 10

Explanation: According to Bhamah, the number of poetic qualities is 10. Acharya Bharata Muni has also given the number of poetic qualities as 10 - synergy, prasad, equanimity, samadhi, melodious ooze, saukumarya, arthavyakt, generosity and radiance. These ten gunas are considered to be the life force of the Vaidbhim path and their opposite is seen in the Gaudi path. Referring to the position of these ten gunas, he again says that they are the opposite form of the dosha gunas. Acharya Dandi also discusses these ten qualities in the same sequence as Bharata. While Vamana (20), Bhoja (24), Mammat, Bhamaha and Ananda Vadhana (13) have considered the number of poetic qualities.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.