⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 28 दिसंबर 2021 ⚡️
1. रंगभेद के ख़िलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता किस व्यक्ति का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू
2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सरोगेसी के वाणिज्यिक दुरुपयोग को रोकने के लिए किस कानून को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021
3. ब्रम्होस मिसाइल की नयी मैनुफैक्चरिंग इकाई और डीआरडीओ के डिफेन्स टेक्नोलॉजी एन्ड टेस्ट सेंटर का शिलन्यास कहाँ किया गया है?
उत्तर : लखनऊ, उत्तर प्रदेश
4. किस भारतीय-तिब्बती व्यक्ति को अमेरिका के ओहायो प्रान्त में सिनसिनाटी शहर को मेयर चुना गया है, इस समुदाय से मेयर चुने जाने वाले वे पहले व्यक्ति बन गए हैं?
उत्तर : आफ़ताब पूरेवाल
5. किस टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब जीत लिया है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
6. किस भारतीय सिंगर का गाना “वास्ते” यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गया है?
उत्तर : ध्वनि भानुशाली
7. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के गुजराती संस्करण को लॉन्च किया है?
उत्तर : कू ऐप (Koo App)
8. पेटीएम पेमेंट बैंक ने किसके साथ साझेदारी करने की घोषणा की है?
उत्तर : मनीग्राम
9. शीतकालीन ओलम्पिक 2022 के लिए किसे भारतीय दल के सेफ डी मिशन के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : हरजिंदर सिंह
10. आरबीएल बैंक के नए सीईओ एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : राजीव आहुजा
11. दिल्ली सरकार कैबिनेट ने किस तरीके के पहले विश्वविद्यालय के स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : शिक्षक विश्वविद्यालय
12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 6,358 केस (162 मौतें)
13. आज के दिन (28 दिसंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : पवित्र निर्दोष दिवस, निष्ठा दिवस की शपथ, नेशनल कार्ड प्लेइंग डे, राष्ट्रीय लघु फिल्म दिवस, राष्ट्रीय चॉकलेट कैंडी दिवस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस (28 दिसंबर 1949 के अनुसार)।
️ Daily Current Affairs : 29 December 2021 ️
1. Which South African Nobel Peace Prize laureate, who fought against apartheid, has died at the age of 90?
Answer: Archbishop Emeritus Desmond Tutu
2. Which law has been approved by President Ram Nath Kovind to prevent commercial abuse of surrogacy?
Answer: Surrogacy (Regulation) Act 2021
3. Where has the foundation stone of the new manufacturing unit of BrahMos missile and Defense Technology and Test Center of DRDO been laid?
Answer: Lucknow, Uttar Pradesh
4. Which Indo-Tibetan person has been elected mayor of the city of Cincinnati in the Ohio state of America, becoming the first person from this community to be elected mayor?
Answer: Aftab Poorwal
5. Which team has defeated Tamil Nadu to win the Vijay Hazare Trophy title for the first time?
Answer: Himachal Pradesh
6. Which Indian singer's song “Vaaste” has entered the Global Top 100 list of YouTube?
Answer: Dhvani Bhanushali
7. Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel has launched the Gujarati version of which micro-blogging site?
Answer: Koo App
8. With whom has Paytm Payments Bank announced a partnership?
Answer: MoneyGram
9. Who has been appointed as the Safe D Mission of the Indian contingent for the Winter Olympics 2022?
Answer: Harjinder Singh
10. Who has been appointed as the new CEO and Managing Director of RBL Bank?
Answer: Rajeev Ahuja
11. In which manner the Delhi government cabinet has approved the establishment of the first university?
Answer: Teachers University
12. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Answer: 6,358 cases (162 deaths)
13. Today (28 December) is being celebrated as which day across the world?
Answer: Holy Innocence Day, Pledge of Allegiance Day, National Card Playing Day, National Short Film Day, National Chocolate Candy Day and Central Reserve Police Force Day (as on 28 December 1949).