मयांमार
✨ मयांमार को वर्ष 1989 तक पूरे विश्व में बर्मा के नाम से जाना जाता था |
✨ मयांमार भी भारत की तरह वर्ष 1948 में अंग्रेजो की गुलामी से आजाद होकर एक स्वतंत्र देश बना |
✨ मयांमार की पहली आधिकारिक राजधानी रंगून हुआ करती थी जो वर्ष 2005 में नैप्यीदा कर दी गई |
✨ मयांमार का कुल क्षेत्रफल 6,76,558 वर्गकिलोमीटर है जिसके कारण ये विश्व का क्षेत्रफल के हिसाब से 39वा बड़ा देश है |
✨ मयांमार की 89 फीसदी जनता बौद्ध धर्म को मानने वाली है |
✨ मयांमार में इनल झील के मछुआरे पूरे विश्व में एक पैर पर खड़े होकर मछली पकड़ने के लिए प्रसिद्ध हैं।
✨ मयांमार में बच्चों के जन्म के 7 दिनों के भीतर उनका नामकरण नहीं किया जाता |
✨ मयांमार के लोग सोमवार, शुक्रवार और जन्मदिन के मौके पर अपने बाल नहीं कटवाते है |
✨ मयांमार के लोग मोटापे को अपने स्वास्थ्य का पैमाना मानते है |
✨ मयांमार के निवासी वहाँ की इरावदी नदी को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते है |
✨ मयांमार की आधिकारिक मुद्रा का नाम क्यात है |
✨ मयांमार में गर्भवती महिलाओं को केला और मिर्च खाने की मनाही होती है |
Myanmar
✨ Myanmar was known as Burma all over the world till the year 1989.
✨ Myanmar also became an independent country like India in the year 1948 after being freed from the slavery of the British.
✨ The first official capital of Myanmar used to be Rangoon which was renamed in the year 2005.
✨ The total area of Myanmar is 6,76,558 square kilometers, due to which it is the 39th largest country in the world by area.
✨ 89 percent of the population of Myanmar is a follower of Buddhism.
✨ The fishermen of Inle Lake in Myanmar are famous all over the world for fishing while standing on one leg.
✨ In Myanmar, children are not named within 7 days of their birth.
✨ People of Myanmar do not cut their hair on Mondays, Fridays and birthdays.
✨ People of Myanmar consider obesity as a measure of their health.
✨ The residents of Myanmar look at the Irrawaddy river there with great respect.
✨ The name of the official currency of Myanmar is Kyat.
✨ In Myanmar, pregnant women are forbidden to eat bananas and chillies.
Tags
GEOGRAPHY