🌍 दक्षिणी अमेरिका
✨ इस महाद्वीप में, वेनेजुएला में कैरो नदी पर स्थित ‘एंजिल’ नामक झरना विश्व का सबसे ऊँचा झरना हैं.
✨ दक्षिणी अमेरिका में चिली-अर्जेंटीना सीमा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओजेस डेल सलाडो (6868 मी.) एण्डीज पर्वतमाला में स्थित हैं.
✨ दक्षिणी अमेरिका का ब्राजील विश्व में सार्वधिक कॉफ़ी उत्पादित करने वाला देश हैं.
✨ दक्षिणी अमेरिका का ब्राजील विश्व में सार्वधिक सोयाबीन उत्पादक देश हैं. इसका दूसरा स्थान हैं.
✨ दक्षिण अमेरिका के वनों से रबड़, सिनकोना, चंदन, कार्नोबा आदि वस्तुएँ प्राप्त होती हैं.
✨ दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में विस्तृत घास के मैदान को ‘पम्पास’ कहते हैं.
✨ ब्रॉजील का सान्टोस बंदरगाह कॉफ़ी बंदरगाह के नाम से जाना जाता हैं.
✨ दक्षिणी अमेरिका का सार्वधिक मछली पकड़ने वाला देश पेरू हैं.
✨ पम्पास को अर्जेन्टीना का हृदय कहते हैं.
✨ चकीकामाता ताँबा खान दक्षिण अमेरिका के एण्डीज पर्वत पर 3000 मी. की ऊँचाई पर हैं.
✨ एण्डीज पर्वत की सबसे ऊँची चोटी ‘एकांकागुआ’ (6960 मी. उंचाई) हैं.
✨ एण्डीज विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला हैं.
✨ दक्षिणी अमेरिका में सर्वाधिक नगरीकृत देश उरुग्वे हैं.
🌍 South America
✨ In this continent, the waterfall named 'Angel' located on the river Caro in Venezuela is the highest waterfall in the world.
✨ The world's highest volcano Ojas del Salado (6868 m. ) is located in the Andes ranges on the Chile-Argentina border in South America.
✨ Brazil of South America is the largest coffee producing country in the world.
✨ Brazil of South America is the largest soybean producing country in the world. Its second place.
✨ Rubber, cinchona, sandalwood, carnauba etc. are obtained from the forests of South America.
✨ The wide grassland in Argentina of South America is called 'Pampas'.
✨ Santos Port of Brazil is known as Coffee Port.
✨ Peru is the most fishing country in South America.
✨ Pampas is called the heart of Argentina.
✨ Chakikamata copper mine 3000 m on the Andes Mountains of South America. are at a height of
✨ The highest peak of the Andes Mountains is 'Aconcagua' (6960 m. Height).
✨ Andes is the longest mountain range in the world.
✨ Uruguay is the most urbanized country in South America.
Tags
GEOGRAPHY