मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका,

मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, इस दिन से करें अप्लाई  एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि एमपीपीईबी ने मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन का एक और मौका उम्मीदवारों के देने की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 1 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो 14 दिसंबर 2021 को फिर से ओपेन की जाएगी। ऐसे में पहले आवेदन न कर पाए उम्मीदवार अब 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, इसी तारीख तक उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद, एमपीबीईबी द्वारा एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों अप्लीकेशन करेक्शन का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए आखिरी तारीख 2 जनवरी 2022 निधारित की गयी है।    बता दें कि एमपीबीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले वर्ष की शुरूआत में 6 जनवरी 2020 को शुरू की थी और बोर्ड द्वारा 4 फरवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किये गये थे। हालांकि, इसके बाद परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के चलते लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर आयोजित नहीं की जा सकी थी। दूसरी तरफ, अब जबकि शैक्षणिक और अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां फिर से शुरू की जा रही हैं तो एमपीपीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 का आयोजन मार्च 2022 में आयोजित करने की जानकारी दी है।  पहले आवेदन किये उम्मीदवरों को नहीं भरना होगा फॉर्म एमपीबीईबी द्वारा एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए फिर से आवेदन शुरू किए जाने को लेकर जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने पूर्व आवेदन प्रक्रिया के दौरान पंजीकरण किया था, उन्हें दोबार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगा। हालांकि, ये उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन किसी प्रकार की त्रुटि या आवश्यक संशोधन अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन होने के बाद 2 जनवरी 2022 तक कर पाएंगे।    One more chance to apply for Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test, apply from this day  Good news for the candidates who have been denied the application for MP Primary TET 2020. Madhya Pradesh Professional Examination Board i.e. MPPEB has announced one more chance for the candidates to apply for the Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test 2020. According to the notice issued by the Board on Wednesday, 1 December 2021, the application window for applying for MP Primary TET 2020 will be re-opened on 14 December 2021. In such a situation, candidates who could not apply earlier will now be able to apply till 28 December 2021. Also, by the same date candidates have to pay the prescribed examination fee of Rs 600. After this, the candidates who have applied for MP Primary TET 2020 will be given a chance for application correction by MPBEB, for which the last date has been fixed as 2 January 2022.    Let us inform that MPBEB had started the application process for MP Primary TET 2020 early last year on 6 January 2020 and the applications were accepted by the board till 4 February 2020. However, thereafter the examination could not be conducted in view of the lockdown imposed due to the prevention of infection of Kovid-19 epidemic. On the other hand, now that the academic and all other types of activities are being resumed, MPPEB has informed to organize the MP Primary TET 2020 in March 2022.    Previously applied candidates will not have to fill the form As per the notice issued by MPBEB regarding re-application of MP Primary TET 2020, candidates who had registered during the previous application process need not apply again. However, these candidates will be able to make any errors or necessary corrections in their submitted applications till January 2, 2022 after the application correction window is opened.

मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, इस दिन से करें अप्लाई

 एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि एमपीपीईबी ने मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन का एक और मौका उम्मीदवारों के देने की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 1 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो 14 दिसंबर 2021 को फिर से ओपेन की जाएगी। ऐसे में पहले आवेदन न कर पाए उम्मीदवार अब 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, इसी तारीख तक उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद, एमपीबीईबी द्वारा एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों अप्लीकेशन करेक्शन का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए आखिरी तारीख 2 जनवरी 2022 निधारित की गयी है।


बता दें कि एमपीबीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले वर्ष की शुरूआत में 6 जनवरी 2020 को शुरू की थी और बोर्ड द्वारा 4 फरवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किये गये थे। हालांकि, इसके बाद परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के चलते लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर आयोजित नहीं की जा सकी थी। दूसरी तरफ, अब जबकि शैक्षणिक और अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां फिर से शुरू की जा रही हैं तो एमपीपीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 का आयोजन मार्च 2022 में आयोजित करने की जानकारी दी है।

पहले आवेदन किये उम्मीदवरों को नहीं भरना होगा फॉर्म

एमपीबीईबी द्वारा एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए फिर से आवेदन शुरू किए जाने को लेकर जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने पूर्व आवेदन प्रक्रिया के दौरान पंजीकरण किया था, उन्हें दोबार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगा। हालांकि, ये उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन किसी प्रकार की त्रुटि या आवश्यक संशोधन अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन होने के बाद 2 जनवरी 2022 तक कर पाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को इ_बुक मे पढ़े

👇👇👇👇👇👇👇👇

One more chance to apply for Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test, apply from this day

 Good news for the candidates who have been denied the application for MP Primary TET 2020. Madhya Pradesh Professional Examination Board i.e. MPPEB has announced one more chance for the candidates to apply for the Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test 2020. According to the notice issued by the Board on Wednesday, 1 December 2021, the application window for applying for MP Primary TET 2020 will be re-opened on 14 December 2021. In such a situation, candidates who could not apply earlier will now be able to apply till 28 December 2021. Also, by the same date candidates have to pay the prescribed examination fee of Rs 600. After this, the candidates who have applied for MP Primary TET 2020 will be given a chance for application correction by MPBEB, for which the last date has been fixed as 2 January 2022.


Let us inform that MPBEB had started the application process for MP Primary TET 2020 early last year on 6 January 2020 and the applications were accepted by the board till 4 February 2020. However, thereafter the examination could not be conducted in view of the lockdown imposed due to the prevention of infection of Kovid-19 epidemic. On the other hand, now that the academic and all other types of activities are being resumed, MPPEB has informed to organize the MP Primary TET 2020 in March 2022.


Previously applied candidates will not have to fill the form

As per the notice issued by MPBEB regarding re-application of MP Primary TET 2020, candidates who had registered during the previous application process need not apply again. However, these candidates will be able to make any errors or necessary corrections in their submitted applications till January 2, 2022 after the application correction window is opened.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने