किस मंत्रालय ने विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है?--Which of the following ministry has launched Wi-Break app from Vigyan Bhawan?

 ‼ Good Morning ‼


🙂 #HappyTuesday


🎯आज की वाणी  👇👇


🌹

जनिता चोपनेता च

    यस्तु  विद्यां  प्रयच्छति।

अन्नदाता  भयत्राता

    पञ्चैता पितरः स्मृताः॥

भावार्थ  👉

         _जन्म देने वाला, उपनयन संस्कार करने वाला, विद्या देने वाला, अन्नदाता तथा भय से रक्षा करने वाला, ये पांच प्रकार के पिता होते हैं ।_


📖  वे प्रश्नोतर जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। 

📘  डेली अपडेट्स ➪ 31 अगस्त 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


Q. हाल ही में किसके द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लिकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है?


उत्तर: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड – हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लिकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है. यह पोर्टल डेयरी किसानों की सहायता के लिए है. इस पोर्टल पर डेयरी किसानों को डेयरी पशुओं की बेहतर उत्पादकता प्रदान करने के लिए वास्तविक समय की जानकारी दी गयी है.


Q. इनमे से किस एयरोस्पेस कंपनी ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चींटियां, एवोकाडो और रोबोटिक आर्म को लॉन्च किया है?


उत्तर: स्पेस एक्स – एयरोस्पेस कंपनी स्पेस एक्स ने हाल ही में अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चींटियां, एवोकाडो और रोबोटिक आर्म को लॉन्च किया है. यह एक दशक में नासा के लिए SpaceX का 23वां मिशन होगा. नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रीसाइकिल किये गये फाल्कन रॉकेट को आकाश में लांच किया गया है.


Q. भारत के युवा मामले और खेल मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है?


उत्तर: अनुराग सिंह ठाकुर – भारत के युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ पर फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है. यह एप्लीकेशन एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में मुफ्त में उपलब्ध है.


Q. निम्न में से किस मंत्रालय ने विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है?


उत्तर: आयुष मंत्रालय – केंद्रीय आयुष मंत्रालय से केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है. साथ ही आयुष मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई गतिविधियों और अभियानों का शुभारंभ किया गया है.


Q. श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किस राज्य में 132/3/ 11 किलोवाट के मोहनपुर सब स्टेशन का उद्घाटन किया है?


उत्तर: त्रिपुरा – केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हाल ही में त्रिपुरा में नवनिर्मित 132/33/11 किलोवाट (केवी) मोहनपुर सब-स्टेशन का उद्घाटन किया है जिसे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड) द्वारा निर्मित किया गया है.


Q. टोक्यो पारालंपिक में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने कितने मीटर एयर राइफल में गोल्ड मैडल जीता है?


उत्तर: 10 मीटर – टोक्यो पारालंपिक में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने हाल ही में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में गोल्ड मैडल जीता है. उन्होंने 249.6 के स्कोर के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है.


Q. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किस बॉलीवुड अभिनेता को “देश के मेंटॉर” अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?


उत्तर: सोनू सूद – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को “देश के मेंटॉर” अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. उन्होंने कहा है की अभिनेता सोनू सूद बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को गाइड करेंगे.


Q. निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब के नए राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?


उत्तर: तमिलनाडु – तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब के नए राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. जबकि इससे पूर्व वी पी सिंह बदनोर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक थे.


Q. भारत की कंपनी AFCONS ने किस देश में अब तक की सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?


उत्तर: मालदीव – भारत की कंपनी AFCONS ने हाल ही में मालदीव में अब तक की सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है. इस परियोजना को Greater Male Connectivity Project के रूप में करार किया गया है. यह GCMP प्रोजेक्ट चीन की सहायता से बनाए गए सिनामाले ब्रिज से भी बड़ी परियोजना है.

किस मंत्रालय ने विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है?--Which of the following ministry has launched Wi-Break app from Vigyan Bhawan?


Good Evening


 #HappyTuesday


 Today's speech


 

 janita chopneta f

     Yestu Vidyam Prayachati.

 food feeder

     Panchaita Pitrah Smritiah

 Meaning

          The giver of birth, the one who performs the Upanayana ceremony, the giver of knowledge, the giver of food and the one who protects from fear, these are the five types of fathers.


 Questions that will not be found in guides.

 Daily Updates 31 August 2021

 


 Q. Recently the web version of e-GOPALA application developed by has been launched?


 Answer: National Dairy Development Board – Recently web version of e-GOPALA application developed by National Dairy Development Board has been launched.  This portal is for the help of dairy farmers.  On this portal, real time information has been given to dairy farmers to provide better productivity of dairy animals.


 Q. Which of these aerospace companies has launched Ants, Avocado and Robotic Arm for the Space Station?


 Answer: Space X – Aerospace company Space X has recently launched ants, avocado and robotic arm for the space station.  This will be SpaceX's 23rd mission for NASA in a decade.  A recycled Falcon rocket from NASA's Kennedy Space Center has been launched into the sky.


 Q. Name the Minister of Youth Affairs and Sports of India who has recently launched Fit India mobile application?


 Answer: Anurag Singh Thakur – India's Youth Affairs and Sports Minister Anurag Singh Thakur has recently launched Fit India Mobile Application on the second anniversary of Fit India Movement.  The application is available on Android and iOS platforms for free in English and Hindi.


 Q. Which of the following ministry has launched Wi-Break app from Vigyan Bhawan?


 Answer: Ministry of AYUSH – Union AYUSH Minister Sarbananda Sonowal from the Union Ministry of AYUSH has recently launched the Wi-Break app from Vigyan Bhawan.  Along with this, many activities and campaigns have been launched by the Ministry of AYUSH to celebrate the Amrit Mahotsav of Independence.


 Q. In which state has Smt Nirmala Sitharaman inaugurated 132/3/11 KW Mohanpur sub station?


 Answer: Tripura – Union Finance and Corporate Affairs Minister Smt. Nirmala Sitharaman has recently inaugurated the newly constructed 132/33/11 KW (KV) Mohanpur Sub-station in Tripura which will be constructed by Power Grid Corporation of India Limited (POWERGRID).  Has gone.


 Q. In Tokyo Paralympics, Indian shooter Avani Lekhara has won the gold medal in how many meters air rifle?


 Answer: 10m - Indian shooter Avani Lekhara has recently won the gold medal in the women's 10m air rifle class SH1 at the Tokyo Paralympics.  He set a Paralympic record with a score of 249.6 and equaled the world record.


 Q. Which Bollywood actor has been appointed by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal as the brand ambassador of the “Mentor of the country” campaign?


 Answer: Sonu Sood – Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has appointed Bollywood actor Sonu Sood as the brand ambassador of the “Mentor of the country” campaign.  He has said that actor Sonu Sood will guide the children for a better future for the children.


 Q. The Governor of which of the following states, Banwarilal Purohit has been given the additional charge of the new Governor of Punjab?


 Answer: Tamil Nadu – Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit has been given the additional charge of the new Governor of Punjab.  Whereas before this VP Singh Badnore was the Governor of Punjab and Administrator of Chandigarh.


 Q. Indian company AFCONS has signed a contract for the largest ever infrastructure project in which country?


 Answer: Maldives – Indian company AFCONS has recently signed a contract for the biggest ever infrastructure project in Maldives.  This project has been dubbed as Greater Male Connectivity Project.  This GCMP project is a bigger project than the Cinamala Bridge built with the help of China.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने