जवाहर नवोदय विद्यालय-JNV कक्षा 6(2022) में प्रवेश लेने के लिए आवेदन-नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा/चयन परीक्षा_रजिस्ट्रेशन

                         जवाहर नवोदय विद्यालय

ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए व अवसर प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अंतर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की परिकल्पना की गयी हैं जिनको Jawahar Navodaya Vidyalaya का नाम दिया गया हैं। ग्रामीण परिवारों के वे छात्र/छात्राएं जो उत्तम श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए फीस देने में असमर्थ रहते हैं ऐसे छात्र/छात्राओं को अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत की गयी हैं। नवोदय विद्यालय की सहायता से गरीब व ग्रामीण परिवार के विद्यार्थी भी शहरी क्षेत्र एवं अच्छे परिवारों के विद्यार्थियों की भांति अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और तेजी से आगे बढ़कर अपना भविष्यसुरक्षित कर सकेंगे। सम्पूर्ण देश के ग्रामीण क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय की स्थापना की जाती हैं ताकि वहां के छात्र/छात्रा भी पढ़-लिख सकें और आगे बढ़ सके।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। नयोदय विद्यालय क्या हैं ? इसके उद्देश्य क्या हैं ? कौन सी कक्षाओं में प्रवेश लिए जा सकते हैं आदि अन्य जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें हैं। Jawahar Navodaya Vidyalaya से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से जुड़े रहिये।

जवाहर नवोदय विद्यालय क्या है ?

भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश के प्रत्येक जिले में एक नवोदय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इस विद्यालय में शयन कक्ष, भोजन कक्ष, कर्मचारी कक्ष, आवास कक्ष और खेलने के लिए ग्राऊंड व अन्य बहुत सुविधायें उपलब्ध करायी जाएँगी। इसके अतिरिक्त इन विद्यालयों में लाइब्रेरी, खेल का मैदान, प्रयोगशाला आदि की सुविधा भी दी जाएँगी। Navodaya Vidyalaya देश के हर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किये जाने हैं। मुख्य रूप से नवोदय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो को उनकी प्रतिभा दिखने का अवसर प्रदान करने के लिए यह विद्यालय स्थापित किये गए हैं। जेएनवी में कक्षा 6, 9 और 11 में अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं।

Navodaya Vidyalaya 2021 Highlights

यहाँ हम आपको नवोदय विद्यालय से संबंधित विशेष तथ्यों के विषय में सूचित करने जा रहें हैं। Jawahar Navodaya Vidyalaya से जुड़े इन विशेष तथ्यों के बारे में जानने के लिए नीचे दी गयी सारणी देखिये –

आर्टिकल का नामजवाहर नवोदय विद्यालय
चयन आधारप्रवेश परीक्षा
प्रवेश स्तरराष्ट्रीय स्तर
प्रवेशकक्षा 6, 9 और 11
लाभार्थीदेश के सम्पूर्ण विद्यार्थी
उद्देश्यउत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना
आवेदन मोडऑनलाइन
कक्षा 6 परीक्षा की तिथि30 अप्रैल 2022
वर्तमान वर्ष2021
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in
 

जेएनवी (जवाहर नवोदय विद्यालय) में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधायें

Jawahar Navodaya Vidyalaya में विद्यार्थियों के लिए कुछ सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। यहाँ हम आपको जेएनवी में विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के बारे में सूचित करने जा रहें हैं। देखिये-

  • शिक्षा
  • यूनिफार्म
  • भोजन की सुविधा
  • शयन कक्ष की सुविधा
  • लेखन सामग्री की सुविधा जैसे -पेन, पेंसिल, नोट बुक, पुस्तक, रबर आदि
  • खेल के मैदान की सुविधा
  • दैनिक प्रयोग की सामग्री की व्यवस्था की सुविधा

नवोदय विद्यालय द्वारा इन सुविधा के अतिरिक्त विद्यार्थियों पर होने वाले अन्य खर्च भी वहन किये जाते हैं। इन खर्चों के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स देखिये –

  • विद्यार्थियों की यात्रा के लिए एयर कंडियों बस/ट्रैन की व्यवस्था पर खर्च
  • केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड शुल्क
  • चिकित्सा आदि पर खर्च

विद्यार्थियों को कुछ अन्य सुविधायें और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा विद्यालय विकास निधि से खर्च वहन किये जाते हैं। जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। आइये देखते हैं-

  • सार्वजनिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे
  • विद्यालयों में विद्यार्थी के अनुरक्षण के लिए सीसीटीवी कैमरे
  • कॉउंसलर की नियुक्ति
  • सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति

अन्य दी जाने वाली सुविधायें

  • सुरक्षा और संरक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • आपातकालीन चिकित्सा
  • डाक्टरों और नर्स की व्यवस्था
  • अग्नि सुरक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?

नवोदय विद्यालय किन उद्देश्यों से शुरू किया गया एवं इसके क्या उद्देश्य हैं इसके विषय में हम आपको संक्षिप्त जानकारी देना चाहते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ? इसके विषय में जानने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए पॉइंट्स पढ़ सकते हैं –

  1. प्रतिभाशाली ग्रामीण विद्यार्थियों को उनकी आर्थिक स्थिति पर ध्यान न देते हुए बल्कि उनकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ कर दिखाने व अपना भविष्य उज्जवल बनाने का अवसर प्रदान करना।
  2. सम्पूर्ण देश में एक समान माध्यम जैसे इंग्लिश और हिंदी के शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना।
  3. विद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियों के रख-रखाव, आवास और अन्य प्रबंध करना।
  4. शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अनुभव और सुविधाओं के द्वारा स्कूल शिक्षा के सुधार के केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करना।
  5. राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना।
    जवाहर नवोदय विद्यालय-JNV कक्षा 6(2022) में प्रवेश लेने के लिए आवेदन-नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा/चयन परीक्षा_रजिस्ट्रेशन

जेएनवी में एडमिशन के लिए पात्र कौन हो सकते हैं ?

यहाँ हम आपको बताने जा रहें हैं कि जेएनवी में कौन एडमिशन ले सकता हैं कहना का मतलब है की नवोदय विद्यालय में एडमिशन हेतु क्या पात्रता होनी चाहिए। इसके विषय में हम आपको कुछ विशेष सूचना द्वारा सूचित करने जा रहें हैं। आइये जानते हैं दी गयी सूचना के माध्यम से –

सभी अभ्यर्थियों के लिए

  • जिस जिले के विद्यालय में प्रवेश (ADMISSION) प्रासम्भ हुए हैं केवल उसी जिले के रहने वाले उक्त विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।
  • कक्षा 6 के विद्यार्थी की उम्र 9 से 11 साल के बीच होनी चाहिए और विद्यार्थी ने कक्षा 5 मान्यता प्राप्त स्कूल ने उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • प्रवेश के लिए कक्षा 9 के विद्यार्थी की उम्र 13 से 16 साल के बीच होनी चाहिए और विद्यार्थी ने कक्षा 8 मान्यता प्राप्त स्कूल से प्राप्त की होनी चाहिए।
  • कक्षा 11 के विद्यार्थी की उम्र 14 से 18 साल के बीच होनी चाहिए और विद्यार्थी ने कक्षा 10 केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • कोई भी परीक्षार्थी एंट्रेंस एग्जाम ने दूसरी बार बैठने के योग्य नहीं हैं।

ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए

  • न्यूनतम 75% स्थान ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यार्थियों और शेष 25% स्थान शहरी क्षेत्र के विद्यार्थिओं द्वारा भरे जायेंगे।
  • उम्मीदवार छात्र/छात्रा ने कक्षा 5वीं उक्त जिले से ही उत्तीर्ण की होनी चाहिए जहाँ वह प्रवेश लेने का इच्छुक हैं।
  • अभ्यर्थी को जिलाधिकारी, तहसीलदार या खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया, इस आशय का प्रमाण देने होगा कि वह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हैं।

शहरी अभ्यार्थियों के लिए

  • जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी शहरी क्षेत्र में कक्षा तीन,चार व पांचवीं ही हैं वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी मन जायेगा।
  • जो 2011 की जनगणना के या अन्य किसी सरकारी अधिसूचना के द्वारा निर्धारित किया गया हैं।

JNV (नवोदय विद्यालय में प्रवेश) लेने हेतु प्रमुख दस्तावेज कौन से हैं ?

नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के बिना आप जेएनवी में एडमिशन नहीं ले सकेंगे। आइये जानते हैं इन आवश्यक दस्तावेजों के बारे में नीचे दी गयी सूचना के द्वारा –

  1. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  2. जेएनवी की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र
  3. विद्यार्थी के हस्ताक्षर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. अभिभावक के हस्ताक्षर
  6. एनएओएस से अध्ययन करने वालो के लिए निर्धारित निवास प्रमाण पत्र
  7. अगर कोई अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दिया जाने वाला स्थान आरक्षण

यहाँ हम आपको जेएनवी में एडमिशन लेने के लिए आरक्षित सीटों के बारे में बताने जा रहें हैं। अगर आप भी जानना चहिते हैं कि किस वर्ग के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तो जानने के लिए नीचे दी गयी सूचना पढ़ें –

  1. हर जिले में कम से कम 75 % स्थान ग्रामीण विद्यार्थियों और शेष स्थान शहरी क्षेत्रो विद्यार्थियों के लिए रखा गया हैं।
  2. कुल स्थानों में से लगभग 1/3 भाग बालिकाओं द्वारा भरा जायेगा।
  3. जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित किया जायेगा।
  4. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा 3 %सीटें आरक्षित रखी गयी हैं।

जानें जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे लें

यहाँ हम आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya के विषय में सूचना प्रदान करने जा रहें हैं कि किस प्रकार आप कक्षा 6, 9 और 11 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें। आइये Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th, 9th, 11th online apply process जानते हैं दिए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से –

नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय आवेदन फॉर्म

JNV कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Click Here to Class VI Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने सर्टिफिकेट पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। इसके बाद आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर भर लें ।
  • उसके बाद आपको वापस उसी पेज पर जाना होगा, और पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो, फॉर्म और सिग्नेचर स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद आपको Submit & Preview के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी की जाँच कर लें, सभी जानकारी सही होने पर फाइनल सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक www.nvsadmissionclassnine.in पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं-
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको क्लास 9th एडमिशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक सूचना भरें।
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • कक्षा 11 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कैसे करें

    रजिस्ट्रेशन

    • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं –
    • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
    • पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको for candidate के अनुभाग में जाना होगा।
    • अब आपको candidate to click here for REGISTRATION phase I के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं –
    • यहाँ सबसे पहले आपको अपने स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरनी होंगी।
    • और अब कैप्चा कोड भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड दे दिया जायेगा।
    • और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
    • लॉगिन कैसे करें ?

      • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन अनुभाग में जाना होगा।
      • यहाँ आपको अपना यूजर नाम/रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
      • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड भी दर्ज करना होगा।
      • और अब आपको फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा।
      • लास्ट में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

      लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको फेज 2 में पूछी गयी सम्बंधित जानकारी भरनी होगी। जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिये-

      • यहाँ आपको click here to phase 2 registration के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया हैं-
      • अब आपके सामने एक फॉर्म आजयेगा।आपको अपनी personal details और communication details भरनी होगा।
      • डिटेल्स भरने के बाद आपको फॉर्म सेव करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं-
        जवाहर-नवोदय-विद्यालय
      • यहाँ आपको अपने स्कूल का नाम, स्कूल की लोकेशन, कक्षा 10वीं पास करने का साल ,स्कूल इंग्लिश मीडियम है या हिंदी मीडियम आदि जानकारी भरनी होंगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को सेव करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी स्ट्रीम का चयन करना होगा और स्टेट का प्रेफरेंस देना होगा। और इसके बाद कैंडिडेट और अभिभावक के सिग्नेचर के ऑप्शन में जाकर सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। अब आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके अपना फॉर्म देख सकते हैं। फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी एक बार चेक कर लें। जानकारी सही होने पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।

        अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म फेज 3 में पूछी गयी सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होंगी। यहाँ आपको कक्षा 10 से जुडी सूचनायें भरनी होंगी –

        • सबसे पहले आपको marks या grade जो आपने दसवीं कक्षा में प्राप्त किये हो उसका चयन करना होगा।
        • इसके बाद आपको 10वीं कक्षा के विषय और प्राप्तांक फॉर्म में भरने होंगे।
        • और अपनी 10वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। जिसका साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
        • इसके बाद आपको सेव डाटा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
        • इस प्रकार आपका फेज 3 रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

        एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

        अब आपकी स्क्रीन पर CLICK HERE TO DOWNLOAD APPLICATION FORM का एक लिंक आएगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपका फॉर्म प्रिंट हो जायेगा। आप इस फॉर्म को सुरक्षित अपने पास रख लें।

        प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड

        Jawahar Navodaya Vidyalaya की प्रवेश परीक्षा/एंट्रेंस एग्जाम/चयन परीक्षा देने के लिए आपको एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

        • नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
        • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
        • आपको selection test admit card 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
        • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
        • यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड भरना होगा।
        • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
        • अब आपको इसको डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखे।
        • इस प्रकार आपकी यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

        नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा/चयन परीक्षा

        जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं को पपरवेश देने हेतु एक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। प्रति वर्ष लाखो की संख्या में छात्र/छात्रा नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रवेश परीक्षा देते हैं। नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सभी छात्रों को चयन परीक्षा देनी होगी। जो छात्र/छात्रा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्ही छात्र को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। 10 अप्रैल 2021 को कक्षा 6 के छात्र/छात्राओं के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

        (JNV) जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रिजल्ट

        जवाहर नवोदय विद्यालय की सलेक्शन एग्जाम के बाद समिति द्वारा इसका रिजल्ट जारी किया जाता हैं। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही की जाती हैं। जेएनवी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गयी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइये देखते हैं –

        • nvsadmissionclassnine.in
        • navodaya.gov.in (कक्षा 6 का रिजल्ट 2021 देखने के लिए )
        • nvsadmissionclasssix.in (कक्षा 9 का रिजल्ट देखने के लिए)
        • cbseit.in
  • JNVकक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन की जानकारी (E_Book)


जवाहर नवोदय विद्यालय-JNV कक्षा 6(2022) में प्रवेश लेने के लिए आवेदन-नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा/चयन परीक्षा_रजिस्ट्रेशन

Jawahar Navoday Vidyalay


Under the National Education Policy 1986, such residential schools have been envisaged, which have been named as Jawahar Navodaya Vidyalaya, to provide more opportunities to bring forward rural talent. Jawahar Navodaya Vidyalaya has been started by the government to provide opportunities to those students of rural families who are unable to pay fees to get quality education. With the help of Navodaya Vidyalaya, students from poor and rural families will also be able to get good education like the students of urban areas and good families and will be able to secure their future by moving ahead rapidly. Navodaya Vidyalayas are established in the rural areas of the whole country so that the students there can also read, write and move ahead.

Through this article, we are going to provide you complete


 information about Jawahar Navodaya Vidyalaya. What are Nayodaya Vidyalayas? What are its objectives? Which classes can be taken admission etc. We are going to provide you other information through this article. Stay connected with our article to get more information related to Jawahar Navodaya Vidyalaya.

What is Jawahar Navodaya Vidyalaya?


One Navodaya Vidyalaya will be constructed in every district of the entire country by the Government of India. Bedroom, Dining Room, Staff Room, Residence Room and Play Ground and many other facilities will be provided in this school. Apart from this, facilities like library, playground, laboratory etc. will also be provided in these schools. Navodaya Vidyalaya are to be established in every rural area of ​​the country. These schools have been established mainly in Navodaya Vidyalaya to provide opportunity to the children of rural areas to show their talent. Candidates can take admission in class 6, 9 and 11 in JNV.

Navodaya Vidyalaya 2021 Highlights


Here we are going to inform you about the special facts related to Navodaya Vidyalaya. To know about these special facts related to Jawahar Navodaya Vidyalaya, see the table given below –

Article Name Jawahar Navodaya Vidyalaya
Selection Basis Entrance Test
entry level national level
Admission Class 6, 9 & 11
Entire students of the beneficiary country
Objective To provide quality education
application mode online
Class 6 Exam Date 30 April 2022
current year 2021
Official website navodaya.gov.in
 

Facilities available for students in JNV (Jawahar Navodaya Vidyalaya)


Some facilities have been made available for the students in Jawahar Navodaya Vidyalaya. Here we are going to inform you about the facilities provided for the students in JNVs. see-

Education
uniform
food facility
bedroom facilities
Facility of stationery like pen, pencil, note book, book, rubber etc.
playground facilities
Facility for arranging materials for daily use
Apart from these facilities, other expenses on the students are also borne by Navodaya Vidyalaya. To know about these expenses, see the points given below –

Expenses on arranging air-conditioned bus/train for the travel of students
central secondary board fee
medical expenses

For providing some other facilities and security to the students, expenses are also borne by Jawahar Navodaya Vidyalaya from the Vidyalaya Vikas Nidhi. About which we are going to tell you through the points given below. Let's see-

CCTV cameras in public areas
CCTV cameras for student escort in schools
appointment of counselor
recruitment of security personnel
Other facilities
security and safety
Health care
emergency medicine
doctors and nurses
fire protection

What are the main objectives of Jawahar Navodaya Vidyalaya (JNV)?


We would like to give you brief information about what objectives Navodaya Vidyalaya was started and what are its objectives. What are the main objectives of Jawahar Navodaya Vidyalaya (JNV)? To know about this, you can read the points given below by us –

To provide opportunity to the talented rural students to do something and make their future bright, keeping in mind their quality and not their economic condition.
To provide facilities for teaching of a common medium like English and Hindi throughout the country.
To make maintenance, accommodation and other arrangements for the students residing in the school.
To act as a focal point for the improvement of school education through training and experience and facilities to the teachers.
Promote national integration.
Application for Admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya-JNV Class 6(2022)-Navodaya Vidyalaya Entrance Test/Selection Test_Registration

Who can be eligible for admission in JNV?


Here we are going to tell you that who can take admission in JNV means to say what should be the eligibility for admission in Navodaya Vidyalaya. We are going to inform you about this through some special information. Let us know through the given information –

for all candidates


Only the residents of the district in which the admission has been started can take admission in the said school.
class 6 student age 9 cAge should be between 11 years and student should have passed class 5 from recognized school.
For admission, the age of class 9 student should be between 13 to 16 years and the student should have obtained class 8 from a recognized school.
The age of the class 11 student should be between 14 to 18 years and the student should have passed class 10 by the Central Board of Secondary Education.
No candidate is eligible to appear in the entrance exam for the second time.

For Rural Candidates


Minimum 75% seats will be filled by students from rural areas and remaining 25% by students from urban areas.
The candidate student/student must have passed class 5th from the said district itself where he/she is willing to take admission.
The candidate will have to give proof that he is a resident of rural area, issued by the District Magistrate, Tehsildar or Block Development Officer.

for urban candidates


The candidates who have passed class three, four and fifth in any urban area will be considered as a candidate of urban area.
Which has been determined by the census of 2011 or by any other government notification.
What are the main documents for taking JNV (Admission in Navodaya Vidyalaya)?
To take admission in Navodaya Vidyalaya you will need some necessary documents and certificates. Without these documents you will not be able to take admission in JNV. Let us know about these necessary documents through the information given below –

date of birth certificate
Eligibility certificate as per JNV conditions
student's signature
passport size photo
parent's signature
Prescribed residence certificate for those studying from NAOS
Any other required certificate (if any)
Place reservation to be given for admission in Navodaya Vidyalaya
Here we are going to tell you about the reserved seats for taking admission in JNV. If you also want to know what percentage of seats are reserved for which category, then read the information given below to know –

At least 75% of the seats in each district have been earmarked for rural students and the remaining for urban students.
About 1/3 of the total seats will be filled by girls.
The students belonging to Scheduled Castes and Scheduled Tribes will be reserved in the district in proportion to their population.
3% seats have been reserved by the government for the differently-abled students.

Know how to take admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya


Here we are going to provide you information about Jawahar Navodaya Vidyalaya that how you can apply online for class 6, 9 and 11. To know about it, you read the information given below by us carefully. Let us know the Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th, 9th, 11th online apply process through the given few steps –

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admit Card | Navodaya Vidyalaya Application Form

How to apply for taking admission in JNV class 6


First of all you have to visit the official website cbseitms.nic.in.
After that the home page of the website will open in front of you.
On the home page, you have to click on the option of Click Here to Class VI Registration.
A new page will open in front of you, you will see the option to download the certificate, click on it.
In the next page, the certificate PDF will open in front of you. After that you download and fill this certificate.
After that you have to go back to the same page, and enter all the information asked.
After this you will have to upload passport size photograph, scanned form and signature online.
After that you have to click on the button of Submit & Preview.
In the next page, the form filled by you will open on your screen.
Verify all the information filled in the form, submit the final if all the information is correct.
Thus your application form filling process is completed.

How to apply for taking admission in class 9


First of all you have to click on the given link www.nvsadmissionclassnine.in. As shown in the picture below-
On clicking the link, the home page of the website will open in front of you.
Here you have to click on the link of Class 9th Admission.
After this a form will open in front of you.
Fill all the required information asked in the form.
After that you have to click on submit.
Thus your application process will be completed.

How to apply for taking admission in class 11


registration


First of all you have to go to the official website. As shown in the picture below –
Now the home page of the website will open in front of you.
First you have to register yourself. For this you have to go to the section of for candidate.
Now you have to click on the link of the candidate to click here for registration phase I.
The registration page will open in front of you. You can see in the below picture –
Here first of all you have to fill your state, district, candidate name, mobile number and date of birth.
Now fill the captcha code and click on submit option.
After that you will be given a username and password.
And in this way your registration will be done.
How to login?
To login first you have to go to the login section.
Here you have to enter your username/registration number.
After that you will also have to enter your password.
And now you

1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने