❍ टॉप हेडलाइंस ⌲ 09-05-2024
‘मुंबई सिटी’ ने इंडियन सुपर लीग 2023-24 के 10वें सीजन का खिताब जीता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘करीना कपूर’ को UNICEF India का राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया गया है।
नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने रेसलर ‘बजरंग पूनिया’ को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
‘सानिया कादरी’ को जम्मू कश्मीर के लिए ग्रेपलिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यू.एस.ए.टी.एफ. फेस्टिवल में पुरूषों की हाई जंप प्रतियोगिता में भारत के ‘तेजस्विनी शंकर’ ने पहला स्थान हासिल किया है।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और सीओओ ‘भावेश गुप्ता’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
‘पाकिस्तान’ ने आधिकारिक तौर पर योग पद्धति को अपनाया है।
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, ऑनलाइन हार्वर्ड प्रोग्राम शुरू करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बना है।
भारत निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर, 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से ‘75 अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक’ दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए हैं।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सुबोध कुमार’ को आयुष मंत्रालय का निदेशक नियुक्त किया गया है।
‘सलीमा टेटे’ भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान बनी है।
CAG ‘गिरीश चंद्र मुर्मू’ और नेपाल के महालेखा परीक्षक ने ऑडिटिंग सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए है।
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत को ‘159वीं रैंक’ मिली है।
‘जेरेमिया मानेले’ सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
चीन ने मून मिशन ‘चांग ई-6’ (Chang’e-6 Mission) लॉन्च किया है।
असम की वन्य जीवविज्ञानी ‘डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन’ को दूसरी बार ‘व्हिटली गोल्ड पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
उत्तराखंड में वार्षिक एस्ट्रो पर्यटन अभियान ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन किया जाएगा।
दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘बजाज ऑटो’ द्वारा लॉन्च की जाएगी।
भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता ‘अमूल’ आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर बना है।
वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी ‘भूषण सिंह’ को ‘राष्ट्रीय जूट बोर्ड’ के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) ने पहले गल्फ यूंथ गेम्स 2024 में प्रथम स्थान हासिल किया है।
मशहूर तमिल गायिका ‘उमा रामानन’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
एनपीसीआई ने नामीबिया में UPI जैसी इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को विकसित करने के लिए ‘बैंक ऑफ नामीबिया’ (BON) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ (World Red Cross Day) हर वर्ष 8 मई को मनाया जाता है।
‘व्लादिमीर पुतिन’ (Vladimir Putin) पांचवी बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं।
भारत ने ‘मॉरिशस’ को 14000 टन गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है।
‘सीमा सड़क संगठन’ (BRO) ने 7 मई 2024 को अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया है।
भारत और ‘भूटान’ के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (जेजीसी) की बैठक लेह, लद्दाख में आयोजित की गई है।
‘जोस राउल मुलिनो’ (Jose Raul Mulino) ने पनामा के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।
कमांडेंट्स कॉन्क्लेव का छठा संस्करण ‘पुणे’ में आयोजित किया गया है।
श्रीलंका ने भारत की ‘अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड’ के साथ 20 वर्ष का बिजली का समझौता किया है।
‘भावी मेहता’ ने ‘द बुक ब्यूटीफुल’ के लिए 9वां ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर पुरस्कार 2024 जीता है।
IIT मद्रास समर्थित स्टार्टअप ‘माइंडग्रोव टेक्नोलॉजीज’ ने पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई माइक्रोकंट्रोलर चिप लॉन्च की है।
‘राकेश सिंह’ को Paytm Money के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत और ‘नाइजीरिया’ ने लोकल करेंसी सेटलमेंट सिस्टम पर हस्ताक्षर किए है।