*एक छात्र पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएगा?*
पढ़ाई के साथ करें ये काम, आसानी कमा सकेंगे हर महीने 10 से 20 हजार रुपए
नई दिल्ली : 12वीं बोर्ड के एग्जाम के शुरु होते ही सबसे ज्यादा उत्साह रहता है कॉलेज जाने का। कॉलेज जाने के साथ ही शुरु होती है नई जरुरतें और इन जरुरतों के लिए मां बाप कभी राजी नहीं होते । पढ़ाई और किताबों के लिए पैसे मिलेंगे, बाकि चुप-चाप बैठो। ग़ुस्सा भी आता होगा, चिढ़ भी मचती होगी लेकिन उसका उपाए क्या करें। तो अब क्यों ना कुछ खुद किया जाए? आजकल बहुत से रास्ते हैं कि कॉलेज की पढ़ाई के साथ पॉकेट मनी कमाने के । आज हम आपको बता रहे है कुछ एेसे तरीकों के बारे में जिनसे आप कॉलेज जाने
सोशल मीडिया मैनेजर
सोशल मीडिया के बढ़ते असर को देखते हुए कॉर्पोरेट कंपनियां, पॉलिटीशियन, सरकारी कार्यालयों आदि में सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसमें वैसे लोगों की मांग बढ़ी है, जिसको फेसबुक, ट्विटर, मैनेजर यूट्यूब आदि की समझ हो और इसको अच्छे से मैनेज करने की क्षमता रखते हों। अगर, आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो इस काम को पढ़ाई के साथ बेहतर तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए कोई एक्सट्रा नॉलेज या स्पेस की जरूर नहीं होगी।इतनी होगी इनकम
इस काम के जरिए आप रोज 2 से 4 घंटे देकर 10 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।एक बार आपका काम कंपनी या व्यक्ति को समझ में आ जाने के बाद काम लेने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं होगी।कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने या कोई लीडर अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा।इस काम में टाइम का भी कोई बाउंडेशन नहीं होगा। आप अपने स्मार्ट फोन से सारे काम को मैनेज कर सकते हैं।ऑनलाइन रीसर्चर
आज के इस कॉम्पिटेटिव दौर में ज्यादातर कंपनियां प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करती हैं। इसके अलावा कॉलेज भी अलग-अलग टॉपिक पर रिसर्च कराते हैं। इसके लिए कॉलेज के डिपार्टमेंट्स पेड रिसर्च को पार्ट टाइम हायर करते हैं। हालांकि, इस फील्ड में काम करने के लिए आपके पास पहले से थोड़ा-बहुत अनुभव होना चाहिए। अगर, आप किसी प्रोडक्ट या सबजेक्ट को लेकर ऑनलाइन रीसर्च कर रहे हैं तो उस के विषय में पहले से जानकारी बहुत जरूरी है। तभी आप सही तरीके से रीसर्च कर सकते हैं।ऑनलाइन रीसर्चर के तौर पर आप महीने में 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं।..फॉस्ट फूड शॉप में काम
कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब के रूप में आप कॉफी-डे, बरिस्ता, केएफसी, डोमिनोज, बड़े डिपार्टमेंट स्टोर का रुख कर सकते हैं। इस तरह के फास्ट फूड स्टोर और डिपार्टमेंट स्टोर में आमतौर पर शाम के वक्त ज्यादा लोगों की जरूरत होती है। ऐसा नहीं कि सिर्फ शाम के वक्त ही ये पार्ट टाइम जॉब ऑफर करते हैं। सुबह, दोपहर और नाइट में भी पार्ट टाइम का ऑफर रहता है। ये यंग लड़के को पार्ट टाइम के तौर पर रखने की प्रमुखता देते हैं। इस तरह के डिपार्टमेंटल स्टोर में 3 से 6 घंटे काम करने का ऑफर हमेशा होता है।कमाई
बरिस्ता, केएफसी, डोमिनोज आदि में 3 से 5 घंटे काम कर मंथली 8 से 15,000 रुपए कमा सकते हैं।कमाई के साथ ये ड्रिंक (काफी, ठंडा) और मील (खान) मुफ्त में देते हैं।कंटेंट एडिटिंग एंड राइटिंग
अगर, आपको लिखने का शौक या भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप कंटेंट का काम कर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। इसमें आप कंटेंट एडिटिंग से लेकर राइटिंग का काम कर सकते हैं। कंटेंट एडिटर के तौर पर आप जिस भाषा में काम करेंगे उस भाषा की ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। वहीं फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करने के लिए आपको लिखने की शैली आनी चाहिए।*How will a student earn money while studying?*
Do this work along with studies, you will be able to easily earn 10 to 20 thousand rupees every month.
New Delhi: As soon as the 12th board exam starts, there is maximum excitement to go to college. New needs start emerging with going to college and parents never agree to these needs. You will get money for studies and books, rest keep quiet. You might be angry and irritated, but what should be the solution? So now why not do something yourself? These days, there are many ways to earn pocket money while pursuing a college education. Today we are telling you about some ways in which you can go to college.social media manager
Seeing the increasing impact of social media, the demand for people who manage social media has increased rapidly in corporate companies, politicians, government offices etc. There has been an increase in the demand for people who have understanding of Facebook, Twitter, manager YouTube etc. and have the ability to manage it well. If you are a college student then you can do this work in a better way along with your studies. There will be no need for any extra knowledge or space for this.this much income will be
Through this work, you can earn 10 to 20 thousand rupees by giving 2 to 4 hours every day. Once the company or person understands your work, it will not be much difficult to get the job. Companies help in promoting their products. Or some leader will personally contact you to increase his popularity. There will be no time limit in this work. You can manage all the work from your smart phone.online researcher
In today's competitive era, most companies do online research before launching their product. Apart from this, colleges also conduct research on different topics. For this, college departments hire paid researchers part time. However, to work in this field you must already have some experience. If you are doing online research about any product or subject, then prior information about it is very important. Only then can you do research properly. As an online researcher, you can earn 15 to 20 thousand rupees a month.work in fast food shop
After college, you can go to Coffee Day, Barista, KFC, Domino's, big department stores as a part time job. Such fast food stores and department stores usually require more footfall in the evening. It is not that they offer part time jobs only in the evening. There are part time offers in the morning, afternoon and night also. They give priority to hiring young boys on a part-time basis. There is always an offer to work for 3 to 6 hours in such departmental stores.earnings
Barista can earn 8 to 15,000 rupees monthly by working 3 to 5 hours in KFC, Domino's etc. Along with the earning, they give free drinks (coffee, cold) and meals (food).Content editing and writing
If you are fond of writing or have a good command over the language, then you can earn a good amount of money by doing content work. In this you can do work ranging from content editing to writing. As a content editor, you should have a good command over the grammar of the language in which you will work. To work as a freelance writer, you should know the style of writing.
Tags
नौकरी
ब्लॉग
Blogg
Current Affairs
general discussions
government jobs
job search sites
jobs
news
Rojgar