India has got ' 159th rank' in the World Press Freedom Index 2024. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत को ‘159वीं रैंक’ मिली है।

 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  
 𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 - 08 - May - 2024


➼ India has got ' 159th rank' in the World Press Freedom Index 2024.

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत को ‘159वीं रैंक’ मिली है।


➼ 'Jeremiah Manele' has become the new Prime Minister of Solomon Islands.

‘जेरेमिया मानेले’ सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री बने हैं।


➼ China has launched the Moon mission ' Chang'e-6' .

चीन ने मून मिशन ‘चांग ई-6’ (Chang’e-6 Mission) लॉन्च किया है।


➼ Assam's wildlife biologist ' Dr. Purnima Devi Barman' has been honored with the 'Whitley Gold Award' for the second time.

असम की वन्य जीवविज्ञानी ‘डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन’ को दूसरी बार ‘व्हिटली गोल्ड पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।


➼ Annual astro tourism campaign 'Nakshatra Sabha' will be organized in Uttarakhand. 

उत्तराखंड में वार्षिक एस्ट्रो पर्यटन अभियान ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन किया जाएगा।


➼ The world's first CNG powered motorcycle will be launched by ' Bajaj Auto' .

दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘बजाज ऑटो’ द्वारा लॉन्च की जाएगी।


➼ Indian milk products manufacturer 'Amul'has become the sponsor of the US and South Africa teams in the upcoming T20 World Cup 2024.

भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता ‘अमूल’ आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर बना है।


➼ Senior IRTS officer 'Bhushan Singh' has been appointed as the Secretary of 'National Jute Board'.

वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी ‘भूषण सिंह’ को ‘राष्ट्रीय जूट बोर्ड’ के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।


➼ The United Arab Emirates (UAE) has secured first place in the Gulf Youth Games 2024.

‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) ने पहले गल्फ यूंथ गेम्स 2024 में प्रथम स्थान हासिल किया है।


➼ Famous Tamil singer ' Uma Ramanan' has passed away at the age of 72. 

मशहूर तमिल गायिका ‘उमा रामानन’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।


➼ NPCI has signed an agreement with  ' Bank of Namibia' (BON) to develop UPI-like instant payment system in Namibia .

एनपीसीआई ने नामीबिया में UPI जैसी इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को विकसित करने के लिए ‘बैंक ऑफ नामीबिया’ (BON) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।


➼ 'Mumbai City' has won the title of the 10th season of the Indian Super League 2023-24.

‘मुंबई सिटी’ ने इंडियन सुपर लीग 2023-24 के 10वें सीजन का खिताब जीता है।


➼ Bollywood actress ' Kareena Kapoor' has been appointed as the National Ambassador of UNICEF India. 

बॉलीवुड अभिनेत्री ‘करीना कपूर’ को UNICEF India का राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया गया है।


𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬    𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 - 08 - May - 2024   ➼ India has got ' 159th rank' in the World Press Freedom Index 2024.  वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत को ‘159वीं रैंक’ मिली है।    ➼ 'Jeremiah Manele' has become the new Prime Minister of Solomon Islands.  ‘जेरेमिया मानेले’ सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री बने हैं।    ➼ China has launched the Moon mission ' Chang'e-6' .  चीन ने मून मिशन ‘चांग ई-6’ (Chang’e-6 Mission) लॉन्च किया है।    ➼ Assam's wildlife biologist ' Dr. Purnima Devi Barman' has been honored with the 'Whitley Gold Award' for the second time.  असम की वन्य जीवविज्ञानी ‘डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन’ को दूसरी बार ‘व्हिटली गोल्ड पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।    ➼ Annual astro tourism campaign 'Nakshatra Sabha' will be organized in Uttarakhand.   उत्तराखंड में वार्षिक एस्ट्रो पर्यटन अभियान ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन किया जाएगा।    ➼ The world's first CNG powered motorcycle will be launched by ' Bajaj Auto' .  दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘बजाज ऑटो’ द्वारा लॉन्च की जाएगी।    ➼ Indian milk products manufacturer 'Amul'has become the sponsor of the US and South Africa teams in the upcoming T20 World Cup 2024.  भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता ‘अमूल’ आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर बना है।    ➼ Senior IRTS officer 'Bhushan Singh' has been appointed as the Secretary of 'National Jute Board'.  वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी ‘भूषण सिंह’ को ‘राष्ट्रीय जूट बोर्ड’ के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।    ➼ The United Arab Emirates (UAE) has secured first place in the Gulf Youth Games 2024.  ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) ने पहले गल्फ यूंथ गेम्स 2024 में प्रथम स्थान हासिल किया है।    ➼ Famous Tamil singer ' Uma Ramanan' has passed away at the age of 72.   मशहूर तमिल गायिका ‘उमा रामानन’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।    ➼ NPCI has signed an agreement with  ' Bank of Namibia' (BON) to develop UPI-like instant payment system in Namibia .  एनपीसीआई ने नामीबिया में UPI जैसी इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को विकसित करने के लिए ‘बैंक ऑफ नामीबिया’ (BON) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।    ➼ 'Mumbai City' has won the title of the 10th season of the Indian Super League 2023-24.  ‘मुंबई सिटी’ ने इंडियन सुपर लीग 2023-24 के 10वें सीजन का खिताब जीता है।    ➼ Bollywood actress ' Kareena Kapoor' has been appointed as the National Ambassador of UNICEF India.   बॉलीवुड अभिनेत्री ‘करीना कपूर’ को UNICEF India का राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया गया है।        ➼ National Anti-Doping Agency (NADA) has suspended wrestler Bajrang Punia indefinitely.  नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने रेसलर ‘बजरंग पूनिया’ को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।    ➼ 'Sania Qadri' has been appointed chairperson of the Grappling Committee for Jammu and Kashmir.  ‘सानिया कादरी’ को जम्मू कश्मीर के लिए ग्रेपलिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।    ➼ USATF India's ' Tejaswini Shankar' has secured first place  in the men's high jump competition at the festival .  यू.एस.ए.टी.एफ. फेस्टिवल में पुरूषों की हाई जंप प्रतियोगिता में भारत के ‘तेजस्विनी शंकर’ ने पहला स्‍थान हासिल किया है।    ➼ Chandigarh University has become the first university in India to launch an online Harvard program.   चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, ऑनलाइन हार्वर्ड प्रोग्राम शुरू करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बना है।      ➼ At the invitation of the Election Commission of India, '75 international visitors' from election management bodies of 23 countries have come to witness the world's biggest elections.   भारत निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर, 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से ‘75 अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक’दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए हैं।    ➼ Senior IAS officer ' Subodh Kumar' has been appointed Director of the Ministry of AYUSH.   वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सुबोध कुमार’ को आयुष मंत्रालय का निदेशक नियुक्त किया गया है।    ➼ 'Salima Tete' has become the new captain of the Indian women's hockey team.  ‘सलीमा टेटे’ भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान बनी है।    ➼ CAG ' Girish Chandra Murmu' and Auditor General of Nepal have signed MoU for auditing cooperation.  CAG ‘गिरीश चंद्र मुर्मू’ और नेपाल के महालेखा परीक्षक ने ऑडिटिंग सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए है।



➼ National Anti-Doping Agency (NADA) has suspended wrestler Bajrang Punia indefinitely.

नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने रेसलर ‘बजरंग पूनिया’ को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।


➼ 'Sania Qadri' has been appointed chairperson of the Grappling Committee for Jammu and Kashmir.

‘सानिया कादरी’ को जम्मू कश्मीर के लिए ग्रेपलिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


➼ USATF India's ' Tejaswini Shankar' has secured first place  in the men's high jump competition at the festival .

यू.एस.ए.टी.एफ. फेस्टिवल में पुरूषों की हाई जंप प्रतियोगिता में भारत के ‘तेजस्विनी शंकर’ ने पहला स्‍थान हासिल किया है।


➼ Chandigarh University has become the first university in India to launch an online Harvard program. 

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, ऑनलाइन हार्वर्ड प्रोग्राम शुरू करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बना है।

  

➼ At the invitation of the Election Commission of India, '75 international visitors' from election management bodies of 23 countries have come to witness the world's biggest elections. 

भारत निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर, 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से ‘75 अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक’दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए हैं।


➼ Senior IAS officer ' Subodh Kumar' has been appointed Director of the Ministry of AYUSH. 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सुबोध कुमार’ को आयुष मंत्रालय का निदेशक नियुक्त किया गया है।


➼ 'Salima Tete' has become the new captain of the Indian women's hockey team.

‘सलीमा टेटे’ भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान बनी है।


➼ CAG ' Girish Chandra Murmu' and Auditor General of Nepal have signed MoU for auditing cooperation.

CAG ‘गिरीश चंद्र मुर्मू’ और नेपाल के महालेखा परीक्षक ने ऑडिटिंग सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने