K.M. चंद्रशेखर की पुस्तक "As Good As My Word" 2007 से 2011 तक भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर ने अपनी पुस्तक as good as my word जारी की हैं ।

 📝 Current Affairs #Notes 

Date - 13 / March / 2023

━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━

रुद्रप्रयाग और टिहरी में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा : ISRO

हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा है ।

उत्तराखंड के अलावा जम्मू कश्मीर सिक्किम केरल आदि राज्यों में भी भूस्खलन के केंद्र हैं ।

विश्व में भारत चौथा सबसे अधिक भूस्खलन से प्रभावित होने वाला देश हैं और देश का 13% हिस्सा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में है ।

भूस्खलन होने का मुख्य कारण होता है पेड़ों की कटाई और जलवायु परिवर्तन आदि ।


CISF स्थापना दिवस : 10 मार्च

10 मार्च 1969 को संसद में एक अधिनियम के द्वारा देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवन और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की ।

2023 में 10 मार्च को CISF का 54 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।

CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके वर्तमान महानिदेशक शील वर्धन सिंह हैं ।


विश्व किडनी दिवस 2023 : 9 मार्च

वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 2023 में 9 मार्च को मनाया गया ।

इसका उद्देश्य किडनी से संबंधित होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।


नेफ्यू रियो नागालैंड के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने

हाल ही में संपन्न नागालैंड विधान सभा चुनाव के कुल 60 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने 37 सीटें जीती हैं और NDPP के नेफ्यू रियो राज्य के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं ।

नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से विधायक बने हैं ।

नागालैंड की राजधानी कोहिमा है और राज्यपाल ला गणेशन है ।


मणिपुर का यासोआंग उत्सव शुरू

होली के अवसर पर मणिपुर में पांच दिवसीय यासोआंग उत्सव शुरू हुआ है ।

मणिपुर के मेइतेई चन्द्र कैलेंडर में लामता माह की पूर्णिमा पर यह त्यौहार मनाया जाता है ।

इस अवसर पर मेइतेई नृत्य (थाबल चोंगबा) किया जाता है |


रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति

नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र को हराकर नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं ।

वे वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा ।

नेपाल 2008 में गणतंत्र बना था ।

नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल हैं ।


कोलंबिया में पहली बार महिलाएं सेना में शामिल होगी

दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पहली बार 18 से 24 वर्ष की महिला के लिए स्वैच्छिक रूप से सेना में शामिल होने का अधिकार प्रदान किया गया है ।

कोलंबिया में इस आयु के पुरुषों के लिए अनिवार्य सेना में जाना होता है, जिन्हें रंगरूट कहां जाता है ।


कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"

जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पुत्र 

 और पूर्व सांसद कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"का विमोचन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ।


रोहित जावा बनेंगे HUL के MD और CEO

FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने संजीव मेहता की जगह 

 रोहित जावा को जून 2023 से 5 वर्ष के लिए अपना MD और CEO नियुक्त किया है ।

हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की स्थापना 1933 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है ।


K.M. चंद्रशेखर की पुस्तक "As Good As My Word"

2007 से 2011 तक भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर ने अपनी पुस्तक as good as my word जारी की हैं ।

इस पुस्तक के शुरुआत में उनके निजी जीवन का परिचय हैं और उसके अलावा UPA सरकार के दौरान प्रमुख चुनौतियों और प्रशासन व्यवस्था के बारे में लिखा गया है ।

📝 Current Affairs #Notes  Date - 13 / March / 2023  ━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━  रुद्रप्रयाग और टिहरी में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा : ISRO  हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा है ।  उत्तराखंड के अलावा जम्मू कश्मीर सिक्किम केरल आदि राज्यों में भी भूस्खलन के केंद्र हैं ।  विश्व में भारत चौथा सबसे अधिक भूस्खलन से प्रभावित होने वाला देश हैं और देश का 13% हिस्सा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में है ।  भूस्खलन होने का मुख्य कारण होता है पेड़ों की कटाई और जलवायु परिवर्तन आदि ।    CISF स्थापना दिवस : 10 मार्च  10 मार्च 1969 को संसद में एक अधिनियम के द्वारा देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवन और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की ।  2023 में 10 मार्च को CISF का 54 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।  CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके वर्तमान महानिदेशक शील वर्धन सिंह हैं ।    विश्व किडनी दिवस 2023 : 9 मार्च  वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 2023 में 9 मार्च को मनाया गया ।  इसका उद्देश्य किडनी से संबंधित होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।    नेफ्यू रियो नागालैंड के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने  हाल ही में संपन्न नागालैंड विधान सभा चुनाव के कुल 60 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने 37 सीटें जीती हैं और NDPP के नेफ्यू रियो राज्य के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं ।  नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से विधायक बने हैं ।  नागालैंड की राजधानी कोहिमा है और राज्यपाल ला गणेशन है ।    मणिपुर का यासोआंग उत्सव शुरू  होली के अवसर पर मणिपुर में पांच दिवसीय यासोआंग उत्सव शुरू हुआ है ।  मणिपुर के मेइतेई चन्द्र कैलेंडर में लामता माह की पूर्णिमा पर यह त्यौहार मनाया जाता है ।  इस अवसर पर मेइतेई नृत्य (थाबल चोंगबा) किया जाता है |    रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति  नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र को हराकर नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं ।  वे वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा ।  नेपाल 2008 में गणतंत्र बना था ।  नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल हैं ।    कोलंबिया में पहली बार महिलाएं सेना में शामिल होगी  दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पहली बार 18 से 24 वर्ष की महिला के लिए स्वैच्छिक रूप से सेना में शामिल होने का अधिकार प्रदान किया गया है ।  कोलंबिया में इस आयु के पुरुषों के लिए अनिवार्य सेना में जाना होता है, जिन्हें रंगरूट कहां जाता है ।    कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"  जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पुत्र    और पूर्व सांसद कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"का विमोचन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ।    रोहित जावा बनेंगे HUL के MD और CEO  FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने संजीव मेहता की जगह    रोहित जावा को जून 2023 से 5 वर्ष के लिए अपना MD और CEO नियुक्त किया है ।  हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की स्थापना 1933 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है ।    K.M. चंद्रशेखर की पुस्तक "As Good As My Word"  2007 से 2011 तक भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर ने अपनी पुस्तक as good as my word जारी की हैं ।  इस पुस्तक के शुरुआत में उनके निजी जीवन का परिचय हैं और उसके अलावा UPA सरकार के दौरान प्रमुख चुनौतियों और प्रशासन व्यवस्था के बारे में लिखा गया है ।    📝 Current Affairs #Notes Date - 13 / March / 2023    Rudraprayag and Tehri most prone to landslides: ISRO  According to a recent report by the Indian Space Research Institute, Tehri Garhwal and Rudraprayag districts of Uttarakhand are most prone to landslides.  Apart from Uttarakhand, there are centers of landslides in the states of Jammu Kashmir, Sikkim, Kerala etc.  India is the fourth most landslide prone country in the world and 13% of the country is in landslide prone areas.  The main reasons for landslides are cutting of trees and climate change etc.    CISF Raising Day: 10 March  On March 10, 1969, by an Act of Parliament, the Central Industrial Security Force was established for the protection of important government buildings and industrial units of the country.  CISF's 54th Raising Day is being celebrated on March 10 in 2023.  CISF is headquartered in New Delhi and its current Director General is Sheel Vardhan Singh.    World Kidney Day 2023: March 9  Every year since 2006, the second Thursday of March is celebrated by the International Federation of Kidney Foundations as World Kidney Day, which will be celebrated on 9 March in 2023.  Its purpose is to raise awareness about kidney related diseases.    Neiphiu Rio became the Chief Minister of Nagaland for the fifth time.  The alliance of National Democratic Progressive Party and Bharatiya Janata Party has won 37 seats out of total 60 assembly seats in the recently concluded Nagaland Legislative Assembly elections and Neiphiu Rio of NDPP has become the Chief Minister of the state for the fifth time.  Neiphiu Rio has become MLA from Northern Angami II seat.  The capital of Nagaland is Kohima and the Governor is La Ganesan.    Yasoang festival of Manipur begins  The five-day Yassoang festival has begun in Manipur on the occasion of Holi.  This festival is celebrated on the full moon day of the month of Lamta in the Meitei lunar calendar of Manipur.  Meitei dance (Thabal Chongba) is performed on this occasion.    Ramchandra Poudel became the new President of Nepal  Ramchandra Paudel of Nepali Congress has been elected as the third President of Nepal by defeating his rival Subhash Chandra.  He will replace the current President Vidya Devi Bhandari, his tenure will be of 5 years.  Nepal became a republic in 2008.  The current Prime Minister of Nepal is Pushpa Kamal Dahal.    Women will join the army for the first time in Colombia  For the first time in the South American country of Colombia, women aged 18 to 24 have been given the right to voluntarily join the army.  In Colombia, males of this age are required to enter the military, which is called a recruit.    Book "Mundka Upanishad - The Gateway to Eternity" by Karan Singh  Son of Maharaja Hari Singh of Jammu and Kashmir    And former MP Karan Singh's book "Mundka Upanishad - The Gateway to Eternity" was released by Vice President Jagdeep Dhankhar.    Rohit Jawa will become the MD and CEO of HUL.  Hindustan Unilever Limited, a major company in the FMCG sector, has replaced Sanjeev Mehta.    Rohit Jawa has been appointed as its MD & CEO for 5 years from June 2023.  Hindustan Unilever Limited was established in 1933 and is headquartered in Mumbai.    K.M. Chandrasekhar's book "As Good As My Word"  KM Chandrasekhar, who was the Cabinet Secretary of India from 2007 to 2011, has released his book as good as my word.  In the beginning of this book, there is an introduction to his personal life and apart from this, the main challenges and administration system during the UPA government have been written.

📝 Current Affairs #Notes

Date - 13 / March / 2023



Rudraprayag and Tehri most prone to landslides: ISRO

According to a recent report by the Indian Space Research Institute, Tehri Garhwal and Rudraprayag districts of Uttarakhand are most prone to landslides.

Apart from Uttarakhand, there are centers of landslides in the states of Jammu Kashmir, Sikkim, Kerala etc.

India is the fourth most landslide prone country in the world and 13% of the country is in landslide prone areas.

The main reasons for landslides are cutting of trees and climate change etc.



CISF Raising Day: 10 March

On March 10, 1969, by an Act of Parliament, the Central Industrial Security Force was established for the protection of important government buildings and industrial units of the country.

CISF's 54th Raising Day is being celebrated on March 10 in 2023.

CISF is headquartered in New Delhi and its current Director General is Sheel Vardhan Singh.



World Kidney Day 2023: March 9

Every year since 2006, the second Thursday of March is celebrated by the International Federation of Kidney Foundations as World Kidney Day, which will be celebrated on 9 March in 2023.

Its purpose is to raise awareness about kidney related diseases.



Neiphiu Rio became the Chief Minister of Nagaland for the fifth time.

The alliance of National Democratic Progressive Party and Bharatiya Janata Party has won 37 seats out of total 60 assembly seats in the recently concluded Nagaland Legislative Assembly elections and Neiphiu Rio of NDPP has become the Chief Minister of the state for the fifth time.

Neiphiu Rio has become MLA from Northern Angami II seat.

The capital of Nagaland is Kohima and the Governor is La Ganesan.



Yasoang festival of Manipur begins

The five-day Yassoang festival has begun in Manipur on the occasion of Holi.

This festival is celebrated on the full moon day of the month of Lamta in the Meitei lunar calendar of Manipur.

Meitei dance (Thabal Chongba) is performed on this occasion.



Ramchandra Poudel became the new President of Nepal

Ramchandra Paudel of Nepali Congress has been elected as the third President of Nepal by defeating his rival Subhash Chandra.

He will replace the current President Vidya Devi Bhandari, his tenure will be of 5 years.

Nepal became a republic in 2008.

The current Prime Minister of Nepal is Pushpa Kamal Dahal.



Women will join the army for the first time in Colombia

For the first time in the South American country of Colombia, women aged 18 to 24 have been given the right to voluntarily join the army.

In Colombia, males of this age are required to enter the military, which is called a recruit.



Book "Mundka Upanishad - The Gateway to Eternity" by Karan Singh

Son of Maharaja Hari Singh of Jammu and Kashmir

  And former MP Karan Singh's book "Mundka Upanishad - The Gateway to Eternity" was released by Vice President Jagdeep Dhankhar.



Rohit Jawa will become the MD and CEO of HUL.

Hindustan Unilever Limited, a major company in the FMCG sector, has replaced Sanjeev Mehta.

  Rohit Jawa has been appointed as its MD & CEO for 5 years from June 2023.

Hindustan Unilever Limited was established in 1933 and is headquartered in Mumbai.



K.M. Chandrasekhar's book "As Good As My Word"

KM Chandrasekhar, who was the Cabinet Secretary of India from 2007 to 2011, has released his book as good as my word.

In the beginning of this book, there is an introduction to his personal life and apart from this, the main challenges and administration system during the UPA government have been written.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने