📝 Current Affairs #Notes
Date - 13 / March / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
रुद्रप्रयाग और टिहरी में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा : ISRO
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा है ।
उत्तराखंड के अलावा जम्मू कश्मीर सिक्किम केरल आदि राज्यों में भी भूस्खलन के केंद्र हैं ।
विश्व में भारत चौथा सबसे अधिक भूस्खलन से प्रभावित होने वाला देश हैं और देश का 13% हिस्सा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में है ।
भूस्खलन होने का मुख्य कारण होता है पेड़ों की कटाई और जलवायु परिवर्तन आदि ।
CISF स्थापना दिवस : 10 मार्च
10 मार्च 1969 को संसद में एक अधिनियम के द्वारा देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवन और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की ।
2023 में 10 मार्च को CISF का 54 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।
CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके वर्तमान महानिदेशक शील वर्धन सिंह हैं ।
विश्व किडनी दिवस 2023 : 9 मार्च
वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 2023 में 9 मार्च को मनाया गया ।
इसका उद्देश्य किडनी से संबंधित होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।
नेफ्यू रियो नागालैंड के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने
हाल ही में संपन्न नागालैंड विधान सभा चुनाव के कुल 60 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने 37 सीटें जीती हैं और NDPP के नेफ्यू रियो राज्य के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं ।
नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से विधायक बने हैं ।
नागालैंड की राजधानी कोहिमा है और राज्यपाल ला गणेशन है ।
मणिपुर का यासोआंग उत्सव शुरू
होली के अवसर पर मणिपुर में पांच दिवसीय यासोआंग उत्सव शुरू हुआ है ।
मणिपुर के मेइतेई चन्द्र कैलेंडर में लामता माह की पूर्णिमा पर यह त्यौहार मनाया जाता है ।
इस अवसर पर मेइतेई नृत्य (थाबल चोंगबा) किया जाता है |
रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति
नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र को हराकर नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं ।
वे वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा ।
नेपाल 2008 में गणतंत्र बना था ।
नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल हैं ।
कोलंबिया में पहली बार महिलाएं सेना में शामिल होगी
दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पहली बार 18 से 24 वर्ष की महिला के लिए स्वैच्छिक रूप से सेना में शामिल होने का अधिकार प्रदान किया गया है ।
कोलंबिया में इस आयु के पुरुषों के लिए अनिवार्य सेना में जाना होता है, जिन्हें रंगरूट कहां जाता है ।
कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"
जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पुत्र
और पूर्व सांसद कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"का विमोचन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ।
रोहित जावा बनेंगे HUL के MD और CEO
FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने संजीव मेहता की जगह
रोहित जावा को जून 2023 से 5 वर्ष के लिए अपना MD और CEO नियुक्त किया है ।
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की स्थापना 1933 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है ।
K.M. चंद्रशेखर की पुस्तक "As Good As My Word"
2007 से 2011 तक भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर ने अपनी पुस्तक as good as my word जारी की हैं ।
इस पुस्तक के शुरुआत में उनके निजी जीवन का परिचय हैं और उसके अलावा UPA सरकार के दौरान प्रमुख चुनौतियों और प्रशासन व्यवस्था के बारे में लिखा गया है ।