स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
✓ #StaticGK ✅
📖 16 मार्च 2022
1- ‘चिली’ के सबसे युवा राष्ट्रपति (President) कौन बने है ?
Ans. गेब्रियल बोरिक
Important Points-
‘गेब्रियल बोरिक फॉन्ट (Gabriel Boric Font)’ को चिली के 36वें राष्ट्रपति बने है
गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, सेबस्टियन पिनेरा (Sebastian Pinera) का स्थान लेंगे
चिली (Chile)
चिली दक्षिण अमेरिका में स्थित है.
चिली की राजधानी – सेंटियागो
चिली की Currency – पेसो
चिली के राष्ट्रपति – गेब्रियल बोरिक (Gabriel boric)
2- ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited- OIL)’ के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने है ?
Ans. रंजीत रथ
Important Points-
रंजीत रथ देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)’ के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने है
रंजीत रथ, सुशील चंद्र मिश्रा का स्थान लेंगे
Oil India Limited-स्थापना- 18 फरवरी, 1959 मुख्यालय- नोएडा (उत्तरप्रदेश)
3- बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘जर्मन ओपन सुपर 300 (German Open Super 300)’ में पुरूष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ?
Ans. कुनलावुत वितिदसार्न (थाइलैंड)
Important Points-
बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘जर्मन ओपन सुपर 300 के फाइनल मुकाबले में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न (Kunlavut Vitidsarn) ने भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 18-21,15-21 से हराकर जर्मन ओपन सुपर 300 का खिताब जीत लिया है
अन्य विजेताओं के नाम
👉 महिला एकल का खिताब चीन की ही बिंगजियाओ (He Bingjiao) ने जीता है
👉 पुरुष युगल का खिताब मलेशिया के गोह स्ज़े फी (Goh Sze Fei) और नूर इज़ुद्दीन (Nur Izzuddin) ने जीता है
👉 महिला युगल का खिताब चीन की चेन किंगचेन (Chen Qingchen) और जिया यिफ़ान (Jia Yifan) ने जीता है
आयोजन स्थल- मुल्हेम (जर्मनी)
4- ‘अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 (International Day of Mathematics 2022)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 14 मार्च
Important Points-
अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस, को पाई दिवस (Pi Day) के रूप में भी जाना जाता है, अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने उद्देश्य लोगों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गणित की आवश्यक भूमिका के बारे में शिक्षित करना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है
वर्ष 2022 की थीम- गणित एकता
5- किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘माई ईवी (My EV)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. दिल्ली
Important Points-
दिल्ली सरकार ने ‘माई ईवी (My EV)’ पोर्टल को ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL)’ के साथ मिलकर विकसित किया है
‘माई ईवी (My EV)’ पोर्टल की सहायता से ई-रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों को सरकारी मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने वालों को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच इंट्रेस्ट रेट सब्सिडी देगी
6- ‘भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास’ में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है ?
Ans. ऋषभ पंत
Important Points-
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में अर्धशतक बनाकर दिग्गज ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव के कई साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
इससे पहले वर्ष 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव ने 30 बॉल में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था
7- भारत के किस हवाई अड्डे को लगातार चौथे वर्ष ‘एशिया पैसिफिक (Asia-Pacific)’ क्षेत्र में बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)
Important Points-
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ASI) ने ‘एशिया पैसिफिक (Asia-Pacific)’ क्षेत्र में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से लगातार चौथी बार सम्मानित किया है
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) के आधार पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है
8- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘खेल महाकुम्भ (Khel Mahakumbh)’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. अहमदाबाद (गुजरात)
Important Points-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11वें ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन के गुजरात के
अहमदाबाद में किया गया है, यह ‘खेल महाकुंभ’ गुजरात सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से सभी युवा कोचिंग और फिजियोथेरेपी जैसे खेल से जुड़े पेशों को अपना सकते है
गुजरात Gujarat
गुजरात की राजधानी – गांधीनगर
गुजरात के मुख्यमंत्री – भूपेंद्र पटेल
गुजरात के गवर्नर – आचार्य देवव्रत
गुजरात के मुख्य न्यायाधीश – अरविंद कुमार
गुजरात की लोकसभा सीट – 26,राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 182
9- लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी वैश्विक रिपोर्ट ‘डिजिटल शॉपिंग वैश्विक निवेश 2021 (Digital Shopping Global Investment 2021)’ में भारत का क्या स्थान रहा है ?
Ans. दूसरा
Important Points-
लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत डिजिटल शॉपिंग कंपनियों के लिए दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक उद्यम पूंजी निवेश केंद्र है, जो 2020 में 8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2021 में 22 बिलियन डॉलर हो गया है
भारत का बेंगलुरू शहर वर्ष 2021 में डिजिटल शॉपिंग में 14 अरब डॉलर मूल्य के वेंचर कैपिटल निवेश के साथ विश्व स्तर पर शीर्ष पर है, इसके बाद गुरुग्राम 4 अरब डॉलर के साथ सातवें और मुंबई 3 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर है
टॉप-3 देशों के नाम-
अमेरिका- 51 (बिलियन डॉलर)
भारत- 22 (बिलियन डॉलर)
चीन-14 (बिलियन डॉलर)
रिपोर्ट जरिकर्ता- लंदन एंड पार्टनर्स / मुख्यालय- लंदन, इंग्लैंड
10- भारत की राष्ट्रीय पत्र अकादमी (साहित्य अकादमी) ने अपनी 68वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘मानसून (Monsoon)’ नामक पुस्तक प्रकाशित की है, इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. अभय के