🇮🇳 Sardar Udham Singh
🙏26 December ( birth anniversary)
उधम सिंह भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। इनका जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था।
🙏 उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ' ड्वायर को लन्दन में जाकर गोली मारी। ऊधम सिंह की ज़िंदगी पर ठंडा करके खाने वाली कहावत लागू होती है।
🙏 जिन्होंने साल 1919 में हुए जलियाँवाला बाग़ में हत्याकांड का बदला लेने के लिए पूरे 21 साल तक इंतज़ार किया।
🙏वही माइकल ओ ड्वाएर, जिन्होंने क़दम-क़दम पर उस हत्याकांड को उचित ठहराया था।
🙏उधम सिंह को 31 जुलाई, 1940 को लंदन के पेंटनविल जेल में फांसी दे दी गई
🙏उधम सिंह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं ।
🙏उन्हें शहीद-ए-आज़म सरदार उधम सिंह (अभिव्यक्ति "शहीद-ए-आज़म" का अर्थ "महान शहीद") के रूप में भी जाना जाता है ।
🙏मायावती सरकार द्वारा अक्टूबर 1995 में श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड के एक जिले ( उधम सिंह नगर ) का नाम उनके नाम पर रखा गया था ।