📌 आधुनिक भारत का इतिहास - महत्वपूर्ण तथ्य
✍️ ब्रिटिश रेजीडेंट कर्नल आउट्रम की रिपोर्ट के आधार पर अवध का विलय (1856 ई.) ब्रिटिश भारत में किया गया था।
✍️ मगल सम्राट 1803 ई. से ब्रिटिश संरक्षण में रहने लगा था लेकिन मान-मर्यादा सम्बन्धित उनके दावे स्वीकृत थे। ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने बादशाह को यह साफ समझा दिया कि आपकी बादशाहत नाम मात्र की है। ब्रिटिश गवर्नर जनरल ऑकलैण्ड ने बादशाह को अपने दावे और अधिकार छोड़ने को कहा। डलहौजी ने सम्राट को लाल किले से हटने के लिए कहा। बादशाह को उपाधि छोड़ देने और अपने उत्तराधिकारी नामजद करने का अधिकार भी छोड़ देने को कहा। लार्ड कैनिंग ने यह घोषणा कि बहादुर शाह के मृत्यु के पश्चात् मुगलों का 'राजा' की उपाधि नहीं मिलेगी।
✍️ कपनी द्वारा 'निर्यात के लिए सामान खरीदने हेतु प्रयुक्त बंगाल का राजस्व अधिशेष 'निवेश' कहलाता था। अर्थात् बक्सर युद्ध (1764 ई.) के बाद बंगाल, बिहार और उड़ीसा का राजस्व अंग्रेजों के पूर्ण नियंत्रण में आ गया जिसका उपयोग वे भारत से कच्चा माल खरीदने में करते थे। जिसे वे 'निवेश' कहते थे। दूसरी ओर अब (1765 ई. के बाद से) भारतीयों से कच्चा माल खरीदने के लिए यूरोप (इंग्लैण्ड) से महंगी धातुओं (धन) का भारत में आना बिल्कुल बंद हो गया। इस व्यवस्था को पर्सिवल स्पीयर ने 'खुली और बेशर्म लूट' की संज्ञा दी।
✍️ लाहौर की सन्धि 9 मार्च, 1846 ई. को अंग्रेजों और सिक्खों के मध्य हुई। सन्धि की प्रमुख शर्ते थीं – 1. महाराजा ने सतलज के पार के अपने समस्त प्रदेश सदैव के लिए छोड़ दिए 2. महाराजा ने सतलज और व्यास नदियों के बीच सभी दुर्गों पर से अपना अधिकार पूर्णतया छोड़ दिया 3. सिक्खों को 1 ½ करोड़ रुपये युद्ध के क्षतिपूर्ति के रूप में देने पड़े।
✍️ मर्शिद कुली खाँ (1717-27 ई.) ने बंगाल में स्वतंत्र राज्य की स्थापना 18वीं शताब्दी में किया। आगे चलकर अलीवर्दी खाँ (1740-56 ई.) बंगाल का महत्त्वपूर्ण नवाब हुआ। उसने कई शक्तियों को पराजित कर बंगाल में अपनी सत्ता को स्थापित किया। अलीवर्दी खाँ ने ही कहा था कि 'यदि अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से बाहर किया तो समुद्र में आग लग जाएगी'। आगे चलकर अलीवर्दी खाँ की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई जब अंग्रेजों ने बंगाल को अपने अधीन कर लिया।
✍️ 1602 में डच ईस्ट इंडिया कम्पनी ‘वेरिंग्दे ओस्ट इंडिसे कम्पनी’ की स्थापना हुई। इसे हालैण्ड की संसद ने 21 वर्षों तक भारत व पूर्व के देशों के साथ व्यापार करने का अधिकार दिया।
📌 History of Modern India - Important Facts
✍️ Awadh was annexed (1856 AD) to British India on the basis of the report of British Resident Colonel Outram.
✍️ The Mughal emperor had started living under British protection from 1803 AD, but his claims related to honor and dignity were accepted. The British Governor General made it clear to the emperor that your kingship is only in name. The British Governor General Auckland asked the emperor to give up his claims and rights. Dalhousie asked the emperor to withdraw from the Red Fort. The emperor was also asked to renounce the title and the right to nominate his successor. Lord Canning announced that after the death of Bahadur Shah, the title of 'Raja' of the Mughals would not be available.
✍️ The revenue surplus of Bengal used by the Company to buy 'goods for export' was called 'Invest'. That is, after the Buxar war (1764 AD), the revenue of Bengal, Bihar and Orissa came under the complete control of the British, which they used to buy raw materials from India. What they called 'investment'. On the other hand now (since 1765 AD) the coming of expensive metals (money) from Europe (England) to India to buy raw materials from Indians completely stopped. Percival Spear termed this arrangement as 'open and shameless plunder'.
✍️ The Treaty of Lahore was signed between the British and the Sikhs on March 9, 1846. The main conditions of the treaty were - 1. Maharaja gave up all his territories beyond the Sutlej forever 2. Maharaja completely relinquished his authority over all the forts between the Sutlej and Beas rivers 3. 1 ½ crore rupees to the Sikhs in the war had to be paid as compensation.
✍️ Murshid Quli Khan (1717-27 AD) established an independent state in Bengal in the 18th century. Later Alivardi Khan (1740-56 AD) became an important Nawab of Bengal. He established his power in Bengal by defeating many powers. It was Alivardi Khan who said that 'if the British were driven out of the land of Bengal, the sea would catch fire'. Later on, this prediction of Alivardi Khan proved to be correct when the British took Bengal under their control.
✍️ In 1602, the Dutch East India Company 'Veringde Ost Indyse Company' was established. The Parliament of Holland gave it the right to trade with India and the countries of the East for 21 years.