⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 01 जनवरी 2022 ⚡️
1. साउथ अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से सन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर : क्विंटन डिकॉक
2. बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं?
उत्तर : अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान
3. वर्ष 2021 के लिए किसे हिंदी व अंग्रेजी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर : नमिता गोखले (अंग्रेजी भाषा में), दया प्रकाश सिन्हा (हिन्दी भाषा में)।
4. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वर्ल्डवन की किस कंपनी में 96 फीसदी से अधिक हिस्से के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?
उत्तर : जिंदल पॉवर
5. किन तीन भारतवंशियों को कनाडा ने शीर्ष नागरिक पुरस्कार “ऑर्डर ऑफ कनाडा” से सम्मानित किया है?
उत्तर : डॉ. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, नवजीत सिंह ढिल्लों और डॉ. प्रदीप मर्चेंट।
6. साल 2021 में विश्व में सबसे अधिक बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप कौन-सा बन गया है?
उत्तर : टिक-टॉक ऐप (656 मिलियन)
7. ब्रिक्स नव विकास बैंक ने किस देश को अपने नए सदस्य के रूप में शामिल किया है?
उत्तर : मिस्त्र
8. कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : विनीत कुमार गोयल
9. मैक्सिको में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : पंकज शर्मा
10. तमिलनाडु राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है?
उत्तर : 31 प्रतिशत
11. भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की किस समिति की अध्यक्षता सौंपी गयी है?
उत्तर : आतंक विरोधी समिति
12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 22,775 केस (406 मौतें)
13. आज के दिन (01 जनवरी) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : नए साल का दिन, विश्व शांति दिवस और अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक डोमेन दिवस।
⚡️ Daily Current Affairs : 01-01-2022 ⚡️
1. Which South African player has announced his retirement from Test cricket with immediate effect?
Ans : Quinton de Kock
2. Who has become the first Indian to qualify for two different events of Winter Olympics to be held in Beijing?
Ans : Alpine skier Arif Mohammad Khan
3. Who has been awarded the Sahitya Akademi Award for Hindi and English language for the year 2021?
Ans : Namita Gokhale (English Language), Daya Prakash Sinha (Hindi Language).
4. Competition Commission of India (CCI) has approved acquisition of more than 96 per cent stake in which company of WorldOne?
Ans : Jindal Power
5. Which three Indian diaspora have been honored by Canada with the top civilian award “Order of Canada”?
Ans : Dr. Vaikuntham Iyer Lakshmanan, Navjit Singh Dhillon and Dr. Pradeep Merchant.
6. Which has become the most downloaded app in the world in the year 2021?
Ans : Tik Tok App (656 Million)
7. Which country has been included by the BRICS New Development Bank as its new member?
Ans : Egypt
8. Who has been appointed as the new Commissioner of Police of Kolkata?
Ans : Vineet Kumar Goel
9. Who has been appointed as the new Ambassador of India to Mexico?
Ans : Pankaj Sharma
10. Tamil Nadu State Government has decided to increase Dearness Allowance from 17 percent to what percent?
Ans : 31 Percent
11. India has been entrusted with the chairmanship of which committee of the United Nations Security Council?
Ans : Anti-Terrorism Committee
12. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Ans : 22,775 Cases (406 Deaths)
13. Today (January 01) is being celebrated as which day across the world?
Ans : New Year's Day, World Day of Peace and International Public Domain Day.