उदगार के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?How many types of volcanoes are there on the basis of eruption?

 📖  सामान्य ज्ञान जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। 

📘  भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #_MCQ [Part 01]


1. उदगार के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?

(A) दो प्रकार के

(B) तीन प्रकार के

(B) चार प्रकार के

(C) पांच प्रकार के


✅  Answer : तीन प्रकार के

Explanation : उदगार के आधार पर ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं–मृत/शांत ज्वालामुखी, प्रसुप्त ज्वालामुखी और सक्रिय ज्वालामुखी। शांत ज्वालामुखी के उदाहरण हैं-'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका), 'एकांकागुआ' आदि। प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण इटली का विसुवियस ज्वालामुखी के अलावा 'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस) आदि है। सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी इसका प्रमुख उदाहरण है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है।


2. विसुवियस कौन सा ज्वालामुखी है?

(A) मृत ज्वालामुखी

(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी

(B) सक्रिय ज्वालामुखी

(C) इनमें से कोई नहीं


✅  Answer : प्रसुप्त ज्वालामुखी

Explanation : विसुवियस प्रसुप्त ज्वालामुखी है, जो इटली में स्थित है। कई वर्षों तक शांत रहने के बाद यह अचानक 1931 में फूट पड़ा था। बता दे कि प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।


3. विसुवियस ज्वालामुखी कहाँ है?

(A) म्यांमार

(B) दक्षिण अमेरिका

(C) ईरान

(D)इटली


✅  Answer : इटली

Explanation : विसुवियस ज्वालामुखी इटली में स्थित है। जो प्रसुप्त ज्वालामुखी का एक उदाहरण है। यह कई वर्षों तक शांत रहने के बाद अचानक 1931 में फूट पड़ा था। बता दे कि प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।


4. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)

(B) विसुवियस (इटली)

(C) देमवन्द (ईरान)

(D) विसुवियस (इटली)


✅  Answer : विसुवियस (इटली)

Explanation : प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण इटली का विसुवियस ज्वालामुखी है। जो कई वर्ष तक प्रसुप्त रहने के पश्चात् वर्ष 1931 में अचानक फूट पड़ा था। प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।


5. सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)

(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)

(C) देमवन्द (ईरान)

(D) एटना (इटली)


✅  Answer : एटना

Explanation : सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है। सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी प्रत्येक 15 मिनट बाद फटता है। इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House of the Mediterranean) कहा जाता है। सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) में प्राय: विस्फोट तथा उद्भेदन होता ही रहता है। इनका मुख सर्वदा खुला रहता है और समय-समय पर लावा, धुआँ तथा अन्य पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं, जिससे शंकु का निर्माण होता रहता है। वही शांत ज्वालामुखी के उदाहरण 'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका) आदि। विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी 'एकांकागुआ' एंडीज पर्वतमाला पर ही स्थित है, जिसकी ऊंचाई 6960 मीटर है।

📖  सामान्य ज्ञान जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।  📘  भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #_MCQ [Part 01]   1. उदगार के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?  (A) दो प्रकार के  (B) तीन प्रकार के  (B) चार प्रकार के  (C) पांच प्रकार के    ✅  Answer : तीन प्रकार के  Explanation : उदगार के आधार पर ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं–मृत/शांत ज्वालामुखी, प्रसुप्त ज्वालामुखी और सक्रिय ज्वालामुखी। शांत ज्वालामुखी के उदाहरण हैं-'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका), 'एकांकागुआ' आदि। प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण इटली का विसुवियस ज्वालामुखी के अलावा 'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस) आदि है। सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी इसका प्रमुख उदाहरण है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है।    2. विसुवियस कौन सा ज्वालामुखी है?  (A) मृत ज्वालामुखी  (B) प्रसुप्त ज्वालामुखी  (B) सक्रिय ज्वालामुखी  (C) इनमें से कोई नहीं    ✅  Answer : प्रसुप्त ज्वालामुखी  Explanation : विसुवियस प्रसुप्त ज्वालामुखी है, जो इटली में स्थित है। कई वर्षों तक शांत रहने के बाद यह अचानक 1931 में फूट पड़ा था। बता दे कि प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।    3. विसुवियस ज्वालामुखी कहाँ है?  (A) म्यांमार  (B) दक्षिण अमेरिका  (C) ईरान  (D)इटली    ✅  Answer : इटली  Explanation : विसुवियस ज्वालामुखी इटली में स्थित है। जो प्रसुप्त ज्वालामुखी का एक उदाहरण है। यह कई वर्षों तक शांत रहने के बाद अचानक 1931 में फूट पड़ा था। बता दे कि प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।    4. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?  (A) पोपा (म्यांमार)  (B) विसुवियस (इटली)  (C) देमवन्द (ईरान)  (D) विसुवियस (इटली)    ✅  Answer : विसुवियस (इटली)  Explanation : प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण इटली का विसुवियस ज्वालामुखी है। जो कई वर्ष तक प्रसुप्त रहने के पश्चात् वर्ष 1931 में अचानक फूट पड़ा था। प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।    5. सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?  (A) पोपा (म्यांमार)  (B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)  (C) देमवन्द (ईरान)  (D) एटना (इटली)    ✅  Answer : एटना  Explanation : सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है। सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी प्रत्येक 15 मिनट बाद फटता है। इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House of the Mediterranean) कहा जाता है। सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) में प्राय: विस्फोट तथा उद्भेदन होता ही रहता है। इनका मुख सर्वदा खुला रहता है और समय-समय पर लावा, धुआँ तथा अन्य पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं, जिससे शंकु का निर्माण होता रहता है। वही शांत ज्वालामुखी के उदाहरण 'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका) आदि। विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी 'एकांकागुआ' एंडीज पर्वतमाला पर ही स्थित है, जिसकी ऊंचाई 6960 मीटर है।    Trivia that won't be found in guides. Geography Objective Questions #_MCQ [Part 01]   1. How many types of volcanoes are there on the basis of eruption?  (A) two types  (B) three types  (B) four types  (C) five types    Answer: Three types  Explanation: On the basis of eruption there are three types of volcanoes – dead/quiet volcanoes, dormant volcanoes and active volcanoes. Examples of calm volcanoes are 'Koh Sultan' and 'Demavand' (Iran), 'Popa' (Myanmar), 'Kilimanjaro' (Africa), 'Chimbarajo' (South America), 'Aconcagua' etc. Examples of dormant volcanoes are Vesuvius Volcano in Italy, Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines) etc. Example of an active volcano The Etna volcano found in Italy is a prime example, which has been active for 2500 years.    2. Which volcano is Vesuvius?  (A) Dead Volcano  (B) Dormant Volcano  (B) active volcano  (C) none of these    Answer: Dormant volcano  Explanation: Vesuvius is a dormant volcano, which is located in Italy. After several years of silence, it suddenly erupted in 1931. Let us tell you that the Dormant Volcano would not have erupted for a long time, but its possibilities remain. Whenever they become active suddenly, there is a huge loss of public and money. Gases and vapors come out from its mouth. Other examples of dormant volcanoes are Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines).    3. Where is Vesuvius Volcano?  (A) Myanmar  (B) South America  (C) Iran  (D) Italy    Answer: Italy  Explanation: Vesuvius Volcano is located in Italy. Which is an example of a dormant volcano. It suddenly erupted in 1931 after several years of silence. Let us tell you that the Dormant Volcano would not have erupted for a long time, but its possibilities remain. Whenever they become active suddenly, there is a huge loss of public and money. Gases and vapors come out from its mouth. Other examples of dormant volcanoes are Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines).    4. What is an example of a dormant volcano?  (A) Popa (Myanmar)  (B) Vesuvius (Italy)  (C) Demvand (Iran)  (D) Vesuvius (Italy)    Answer: Vesuvius (Italy)  Explanation: An example of a dormant volcano is the Vesuvius volcano of Italy. Which suddenly erupted in the year 1931 after being dormant for many years. The Dormant Volcano would not have erupted for a long time, but its possibilities remain. Whenever they become active suddenly, there is a huge loss of public and money. Gases and vapors come out from its mouth. Other examples of dormant volcanoes are Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines).    5. What is an example of an active volcano?  (A) Popa (Myanmar)  (B) Kilimanjaro (Africa)  (C) Demvand (Iran)  (D) Etna (Italy)    Answer: Etna  Explanation: An example of an active volcano is the Etna volcano found in Italy, which has been active for 2500 years. The Stromboli volcano on the island of Sicily erupts every 15 minutes. It is called the Light House of the Mediterranean. In Active Volcano, eruptions and eruptions often happen. Their mouth is always open and from time to time lava, smoke and other substances keep coming out, due to which cones are formed. Examples of the same calm volcano are 'Koh Sultan' and 'Demavand' (Iran), 'Popa' (Myanmar), 'Kilimanjaro' (Africa), 'Chimbarajo' (South America) etc. The world's highest silent volcano 'Aconcagua' is located on the Andes ranges, whose height is 6960 meters.

Trivia that won't be found in guides.

Geography Objective Questions #_MCQ [Part 01]


1. How many types of volcanoes are there on the basis of eruption?

(A) two types

(B) three types

(B) four types

(C) five types


Answer: Three types

Explanation: On the basis of eruption there are three types of volcanoes – dead/quiet volcanoes, dormant volcanoes and active volcanoes. Examples of calm volcanoes are 'Koh Sultan' and 'Demavand' (Iran), 'Popa' (Myanmar), 'Kilimanjaro' (Africa), 'Chimbarajo' (South America), 'Aconcagua' etc. Examples of dormant volcanoes are Vesuvius Volcano in Italy, Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines) etc. Example of an active volcano The Etna volcano found in Italy is a prime example, which has been active for 2500 years.


2. Which volcano is Vesuvius?

(A) Dead Volcano

(B) Dormant Volcano

(B) active volcano

(C) none of these


Answer: Dormant volcano

Explanation: Vesuvius is a dormant volcano, which is located in Italy. After several years of silence, it suddenly erupted in 1931. Let us tell you that the Dormant Volcano would not have erupted for a long time, but its possibilities remain. Whenever they become active suddenly, there is a huge loss of public and money. Gases and vapors come out from its mouth. Other examples of dormant volcanoes are Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines).


3. Where is Vesuvius Volcano?

(A) Myanmar

(B) South America

(C) Iran

(D) Italy


Answer: Italy

Explanation: Vesuvius Volcano is located in Italy. Which is an example of a dormant volcano. It suddenly erupted in 1931 after several years of silence. Let us tell you that the Dormant Volcano would not have erupted for a long time, but its possibilities remain. Whenever they become active suddenly, there is a huge loss of public and money. Gases and vapors come out from its mouth. Other examples of dormant volcanoes are Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines).


4. What is an example of a dormant volcano?

(A) Popa (Myanmar)

(B) Vesuvius (Italy)

(C) Demvand (Iran)

(D) Vesuvius (Italy)


Answer: Vesuvius (Italy)

Explanation: An example of a dormant volcano is the Vesuvius volcano of Italy. Which suddenly erupted in the year 1931 after being dormant for many years. The Dormant Volcano would not have erupted for a long time, but its possibilities remain. Whenever they become active suddenly, there is a huge loss of public and money. Gases and vapors come out from its mouth. Other examples of dormant volcanoes are Vesuvius (Mediterranean Sea), Krakatoa (Sanda Strait), Fujiyama (Japan), Mayan (Philippines).


5. What is an example of an active volcano?

(A) Popa (Myanmar)

(B) Kilimanjaro (Africa)

(C) Demvand (Iran)

(D) Etna (Italy)


Answer: Etna

Explanation: An example of an active volcano is the Etna volcano found in Italy, which has been active for 2500 years. The Stromboli volcano on the island of Sicily erupts every 15 minutes. It is called the Light House of the Mediterranean. In Active Volcano, eruptions and eruptions often happen. Their mouth is always open and from time to time lava, smoke and other substances keep coming out, due to which cones are formed. Examples of the same calm volcano are 'Koh Sultan' and 'Demavand' (Iran), 'Popa' (Myanmar), 'Kilimanjaro' (Africa), 'Chimbarajo' (South America) etc. The world's highest silent volcano 'Aconcagua' is located on the Andes ranges, whose height is 6960 meters.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने