📖 वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 14 अगस्त 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
【■】महत्वपूर्ण दिन
◆ अंगदान दिवस - 13 अगस्त
【■】अर्थव्यवस्था
◆ _ को व्यापार निरंतरता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 22301:2019 प्रमाणन से सम्मानित किया गया - फेडरल बैंक
◆ इंडसइंड बैंक ने ____ में अपना सबसे बड़ा करेंसी चेस्ट स्थापित किया - चंडीगढ़
◆ इंडियन बैंक ने _ में अपने ''एमएसएमई प्रेरणा'' कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की - पश्चिम बंगाल
【■】अंतरराष्ट्रीय
◆ 12 अगस्त 2021 को, भारत और _ ने स्थिति सामान्य होने पर पर्यटन को बहाल करने के लिए उपयुक्त उपाय करके दोनों देशों के बीच दोतरफा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक द्विपक्षीय पर्यटन समझौते पर हस्ताक्षर किए - जर्मनी
◆ ____ ने 12 अगस्त 2021 को IBSA (भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) देशों के पर्यटन मंत्रियों की आभासी बैठक का आयोजन किया - भारत
【■】राष्ट्रीय
◆ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त 2021 को __ का विमोचन किया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक परिस्थितिकी संस्था बनाना है - वाहन आखुरण नीति (Vehicle Scrapping Policy)
◆ जैव संसाधन और सतत विकास संस्थान (IBSD) ने _ में 'विज्ञान संग्रहालय' की स्थापना की - चंदेल, मणिपुर
◆ ____ द्वारा 13 अगस्त 2021 को आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया - केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय
◆ शहरी स्व-सहायता समूह के उत्पादों के विपणन के लिए आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत ब्रांड और प्रतीक चिन्ह - 'सोनचिरैया' (SonChiraiya)
◆ भारत का अभियान, जिसके अंतर्गत देश भर से विकलांग लोग सियाचिन हिमप्रदेश तक पहुंचने का एक अभियान चलाएंगे, ताकि विकलांग लोगों की सबसे बड़े पथक के विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र तक पहुंचने का एक नया विश्व कीर्तिमान रचा जा सके - 'ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम'
【■】व्यक्ति विशेष
◆ संयुक्त राष्ट्र ने ‘पीढ़ी समानता’ के लिए अपने प्रवक्ता के रूप में _ को चुना है - कैप्टन जोया अग्रवाल
【■】क्रीडा
◆ “डूरंड चषक” (विश्व की तीसरा सबसे पुरानी और एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता) 05 सितंबर से 03 अक्टूबर 2021 तक ____ में खेला जाएगा - कोलकाता, पश्चिम बंगाल
【■】ज्ञान-विज्ञान
◆ भारत बायोटेक कंपनी द्वारा भारत में विकसित किया जा रहा नाक से दिया जाने वाला पहला इंट्रानासल टीका - BBV154 कोविड टीका
◆ देशी पशु नस्लों की शुद्ध किस्मों के संरक्षण के लिए भारत की पहली कैटल जीनोमिक चिप - "इंडिगौ"
◆ कृषि अवशेषों की समस्या को दूर करने और इसे जलाने से उत्पन्न प्रदूषण को कम करने के लिए, _ ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो कृषि अवशेषों को हाइड्रोजन और मीथेन में परिवर्तित करती है - पुणे स्थित आगरकर अनुसंधान संस्थान (ARI)
【■】सामान्य ज्ञान
◆ सभी प्रवासी कामगारों और उनके परिवारजनों के अधिकारों का संरक्षण विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - हस्ताक्षरीत: 18 दिसंबर 1990; प्रभावी: 1 जुलाई 2003
◆ विकलांग व्यक्तियों के अधिकार विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरीत: 13 दिसंबर 2006; प्रभावी: 3 मई 2008
◆ बलपूर्वक गायब किए जाने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - हस्ताक्षरीत: 20 दिसंबर 2006; प्रभावी: 23 दिसंबर 2010
◆ मादक औषधि और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध यातायात के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन - हस्ताक्षरीत: 20 दिसंबर 1988; प्रभावी: 11 नवंबर 1990
One Liner of the Day 14 August 2021
important day
Organ Donation Day - August 13
economy
_ Awarded ISO 22301:2019 Certification for Business Continuity Management System - Federal Bank
IndusInd Bank sets up its largest currency chest in ____ - Chandigarh
Indian Bank announces the launch of its “MSME Prerna” program in _ – West Bengal
International
On 12 August 2021, India and _ signed a bilateral tourism agreement to promote two-way tourism between the two countries by taking appropriate measures to restore tourism once the situation returns to normal – Germany
____ organized the virtual meeting of tourism ministers of IBSA (India, Brazil and South Africa) countries on 12 August 2021 – India
National
Prime Minister Narendra Modi released __ on 13th August 2021, which aims to create an eco-system for phased removal of unsuitable and polluting vehicles in an environmentally friendly and safe manner - Vehicle Scrapping Policy
Institute of Bioresources and Sustainable Development (IBSD) set up 'Science Museum' in __- Chandel, Manipur
The nationwide program of 'Fit India Freedom Run 2.0' was launched by ____ as part of Azadi Ka Amrit Mahotsav on 13 August 2021 - Union Ministry of Youth Affairs and Sports
Brand and logo presented by the Ministry of Housing and Urban Affairs for marketing the products of Urban Self-Help Group - 'SonChiraiya'
India's campaign, under which people with disabilities from across the country will launch a campaign to reach Siachen Himachal Pradesh, so that a new world record can be created for the largest road of disabled people to reach the world's highest battlefield - 'Operation Blue Freedom'
individual
United Nations has chosen _ as its spokesperson for 'Generation Equality' - Captain Zoya Agarwal
sports
"Durand Chashak" (World's third oldest and Asia's oldest football competition) will be played from 05 September to 03 October 2021 in ____ - Kolkata, West Bengal
Science
First nasal intranasal vaccine being developed in India by Bharat Biotech Company - BBV154 COVID Vaccine
India's first Cattle Genomic Chip for Conservation of Pure Varieties of Indigenous Cattle Breeds - "Indigo"
To address the problem of agricultural residues and reduce pollution caused by burning it, _ has developed a technology that converts agricultural residues into hydrogen and methane - Pune-based Agarkar Research Institute (ARI)
General Knowledge
^ International Convention on the Protection of the Rights of All Migrant Workers and their Families - Signed: 18 December 1990; Effective: 1 July 2003
^ Convention on the Rights of Persons with Disabilities - Signed: 13 December 2006; Effective: 3 May 2008
^ International Convention on the Protection of All Persons of Forced Disappearance - Signed: 20 December 2006; Effective: 23 December 2010
^ United Nations Convention against the Illegal Traffic of Narcotic Drugs and Psychotropic Substances - Signed: 20 December 1988; Effective: 11 November 1990