📖 वे प्रश्नोतर जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
✍ परीक्षा में आने वाले प्रश्नोतर 👇👇
📘 डेली अपडेट्स ➪ 14 अगस्त 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 लाख महिला स्वंय सहायता समूहों के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि जारी की है?
उत्तर: 1625 करोड़ रुपए –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रमोट की गई महिलाओं के 4 लाख महिला स्वंय सहायता समूहों के लिए 1625 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. साथ ही उन्होंने घोषणा की है की हेल्थ ग्रुप को 10 लाख की जगह 20 लाख रुपए का कर्ज बिना गारंटी के मिलेगा.
Q. भारत का कौन सा शहर सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला ‘वॉटर प्लस’ शहर घोषित किया गया है?
उत्तर: इंदौर –
भारत का इंदौर शहर सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला ‘वॉटर प्लस’ शहर घोषित किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की सफाई के प्रति अपने समर्पण और दृढ़ इच्छा के लिए इंदौर पूरे देश के सामने एक उदाहरण रहा है. यह ‘वॉटर प्लस’ का प्रमाण-पत्र उस शहर को दिया जाता है जिसने ओडीएफ डबल प्लस के सभी मानकों को पूरा किया हो.
Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार से 2,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है?
उत्तर: गुजरात सरकार –
गुजरात सरकार ने हाल ही में मौजूदा प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है. इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले वर्षों में शेर संरक्षण और प्रजनन के बीच की कड़ी को मजबूत करना है. इसे प्रोजेक्ट हाथी और प्रोजेक्ट टाइगर के आधार पर तैयार किया जाना है.
Q. भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस के लिए थीम क्या रखी गयी है?
उत्तर: नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट –
भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस के लिए के लिए थीम “नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट” रखी गयी है. परंपरा के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पिछले वर्ष की तरफ इस वर्ष भी आयोजन को जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
Q. वैज्ञानिकों ने हाल ही में कैंसर के ट्यूमर में किस पोषक (न्यूट्रीएंट) की खोज की है?
उत्तर: प्रोटीन –
वैज्ञानिकों ने हाल ही में कैंसर के ट्यूमर में एक प्रोटीन की खोज की है. जो सामान्य ऊतकों को कैंसर ग्रस्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके बाद अब प्रोटीन को लक्षित कर कैंसर का इलाज किया जाना संभव हो सकता है. इस रिसर्च को मोलेक्युलर सेल जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
Q. 13 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
उत्तर: विश्व अंगदान दिवस –
13 अगस्त को विश्वभर में विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य लोगों को इसके लिए जागरूक और प्रेरित करना है। ऐसा करके आप एक साथ कई लोगों का जीवन सार्थक बना सकते हैं. अंगदान दो प्रकार के होते है. एक अंगदान और टिशू यानी ऊतकों का दान.
Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने आईटी में उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की है?
उत्तर: महाराष्ट्र सरकार –
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में आईटी में उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की है. यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्थानों और कंपनियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा.
Q. विश्व के तीसरे सबसे पुराने डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर: कोलकाता –
विश्व के तीसरे सबसे पुराने डूरंड कप और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 130वें संस्करण का पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में 5 सितंबर से 21 अक्टूबर, 2021 के बीच किया जायेगा. इस कप का आयोजन भारतीय फुटबॉल महासंघ, आईएफए और पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से किया जाएगा.
Q. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड रैंकिंग 2021 भारत का कौन सा हवाईअड्डा टॉप 50 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में शामिल हुआ है?
उत्तर: दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा –
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड रैंकिंग 2021 भारत का दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टॉप 50 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में शामिल हुआ है यह विश्व के टॉप 50 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में उभरा है. जबकि मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु को विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में जगह मिली है.
Q. भारत और किस देश ने हाल ही में मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण पर समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर: अमेरिका –
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू और सहायक वाणिज्य सचिव और NOAA के कार्यवाहक प्रशासक डॉ. नील ए. जैकब्स ने हाल ही में मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण पर समझौते पर हस्ताक्षर किये है
Questions that will not be found in guides.
Questions coming in the exam
Daily Updates 14 August 2021
Q. How many crore rupees has been released by Prime Minister Narendra Modi for 4 lakh women self-help groups?
Answer: Rs 1625 crore –
Prime Minister Narendra Modi has recently released an amount of Rs 1625 crore for 4 lakh women self-help groups of women promoted under Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihood Mission. At the same time, he has announced that instead of 10 lakh, the health group will get a loan of Rs 20 lakh without guarantee.
Q. Which city of India has been declared as the country's first 'Water Plus' city under Survey 2021?
Answer: Indore
India's first 'water plus' city has been declared under the Indore City Survey 2021. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that Indore has been an example in front of the whole country for its dedication and strong will towards cleanliness. This 'Water Plus' certificate is given to the city which has fulfilled all the standards of ODF Double Plus.
Q. Which of the following state government has sought Rs 2,000 crore help from the central government for Project Lion?
Answer: Government of Gujarat –
The Gujarat government has recently sought an assistance of Rs 2,000 crore from the central government for the current project Lion. Under this project, the link between lion conservation and breeding is to be strengthened in the coming years. It is to be prepared on the basis of Project Hathi and Project Tiger.
Q. What is the theme for the 75th Independence Day of India?
Answer: Nation First, Always First
The theme for India's 75th Independence Day is "Nation First, Always First". According to tradition, Prime Minister Narendra Modi will address the nation on August 15 from the Red Fort on Independence Day. Like last year, this year also the event has been banned for the public.
Q. Scientists have recently discovered which nutrient in cancerous tumors?
Answer: Protein
Scientists have recently discovered a protein in cancer tumors. Which plays an important role in making normal tissues cancerous. After this, it may now be possible to treat cancer by targeting the protein. This research has been published in the journal Molecular Cell.
Q. Which day is celebrated all over the world on 13th August?
Answer: World organ donation day
World Organ Donation Day is celebrated across the world on 13 August. The purpose of this day is to make people aware and motivated for this. By doing this you can make the life of many people meaningful at once. There are two types of organ donation. An organ donation and tissue donation.
Q. Which of the following state government has announced the Rajiv Gandhi Award for Excellence in IT?
Answer: Government of Maharashtra –
The Maharashtra government has recently announced the Rajiv Gandhi Award for Excellence in IT. This award will be given to institutions and companies for their outstanding performance in the field of information technology on the occasion of the birth anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi.
Q. In which city will the 130th edition of the world's third oldest Durand Cup be organized?
Answer: Kolkata
The world's third oldest Durand Cup and Asia's oldest football tournament, the 130th edition of Durand Cup will be held in Kolkata city of West Bengal from September 5 to October 21, 2021. This cup will be organized in collaboration with the Football Federation of India, IFA and the Government of West Bengal.
Q. Which airport in India has featured in the top 50 best airports in the Skytrax World Airport Awards Ranking 2021?
Answer: Delhi International Airport –
Skytrax World Airport Award Rankings 2021 Delhi International Airport in India has emerged among the top 50 best airports in the world. Whereas Mumbai, Hyderabad and Bangalore have got a place in the 100 best airports in the world.
Q. India and which country have recently signed agreement on monsoon data analysis to improve weather forecast?
Answer: America
India's Ambassador to the US Taranjit Singh Sandhu and Assistant Commerce Secretary and Acting Administrator of NOAA Dr. Neil A. Jacobs has recently signed agreement on monsoon data analysis to improve weather forecasting