UPSC की तैयारी के लिए कौनसी किताबें अति अनिवार्य है ?*Which books are essential for UPSC preparation?
UPSC की तैयारी के लिए कौनसी किताबें अति अनिवार्य है ?*
यूपीएससी वर्तमान समय मे भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं मे से है। हर वर्ष लाखों छात्र इसमे भाग लेते है लेकिन कुछ ही सफल हो पाते है। किसी भी परीक्षा मे सफल होने के लिए आपकी लगन और अध्ययन सामग्री बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है और इस परीक्षा मे भी इसका बहुत योगदान है। वैसे तो सिर्फ किताबों से तो आपको सफलता नहीं मिलेगी लेकिन हाँ वो आपकी मदद अवश्य करेंगी और उन्हीं मददगार किताबों का नाम है -
1 शुरुआती अध्ययन के लिए एनसीईआरटी से अच्छी कोई बुक है ही नहीं ये आपका आधार बनाएगी और आपकी समझ विकसित करेगी। कक्षा 9 se 12 tak ki ncert बहुत है जरूरी नहीं कि आप 6 ki ncert से शुरू करे।
2 Polity के लिए - M. लक्ष्मीकांत - इस किताब की खास बात ये है कि इसकी भाषा बहुत सरल है भले ही यह थोड़ी मोटी जरूर है किन्तु परीक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा आप डी. डी. बसु भी पढ़ सकते है ये भी बहुत उत्कृष्ट किताब है लेकिन इसकी भाषा थोड़ी सी उलझन वाली है लेकिन 2 se 3 बार के बाद आपको ये जरूर पसंद आ जाएगी।
3 हिस्ट्री के लिए विपिन चंद्र की किताबें आपकी काफी मदद करेंगी। इसके अलावा मॉडर्न हिस्ट्री के लिए spectrum भी आपके पास एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।
4 Economy के लिए आप रमेश सिंह की मदद ले सकते है इसकी भाषा बहुत ही सहज है जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।
5 Geography के लिए आप मजीद हुसैन पढ़ सकते है। ये किताब थोड़ा सा बोर जरूर महसूस करवा सकती है लेकिन इसमे सभी concept को कम्प्लीट करने की कोशिश की गयी है। इसके अलावा g. C. Leoung की किताब भी महत्वपूर्ण है लेकिन मजीद हुसैन के बाद इसको पढ़ेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।
6 Art and culture के लिए रमेश सिंघानिया की किताब
7 इसके अलावा IR aur indian Security और साइंस टेक्नोलॉजी के लिए आप TMH की बुक ले सकते है।
इसके अलावा आपको डेली न्यूज पेपर और magazines की बहुत जरूरत होगी उनके बिना आपका pre कभी निकल ही नहीं सकता है। कुछ जरूरी magazines है -
1 chronicles
2 योजना
3 कुरूक्षेत्र
4 विज्ञान प्रगति
उम्मीद करता हूं ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी।
Post a Comment