यूपीएससी की तैयारी घर बैठ कर कैसे की जा सकती है?
अगर कोई यह कहता है कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो उससे यह सवाल जरूर पूछा जाता है कि कौन से कोचिंग सेंटर से? अगर यह पता चलता है कि वह तैयारी घर से कर रहा है तो उसके मन में घर से तैयारी करने को लेकर इतने नकारात्मक विचार डाल दिए जाते हैं कि वह लगभग टूट जाता है और उसका मन तैयारी से भटक जाता है ।कुल मिलाकर यूपीएससी की तैयारी घर से करने वालों को इतना महत्व नहीं दिया जाता उन्हें यह समझा जाता है कि वह टाइम बर्बाद करें और उनका कुछ नहीं हो सकता। लेकिन ऐसा नहीं है घर से भी यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है कई लोगों ने घर से ही परीक्षा को पास किया है और ना सिर्फ पास किया है बल्कि अच्छी रैंक भी आई है।
चलिए बात करते हैं घर से यूपीएससी की तैयारी कैसे की जाए
सबसे पहले आपको परीक्षा के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करनी है जैसे कि इस परीक्षा में बैठने की योग्यता क्या है? परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है? किताबें कौन सी जरूरी है? और यह परीक्षा क्यों ली जाती है इसे देकर आप क्या बनने वाले हैं? यह सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी।
अभी अपनी दिनचर्या बना तो लीजिए लेकिन शुरुआती दिनों में जब आप पढ़ाई करेंगे तब आपको पता चलेगा आप कैसी दिनचर्या में तैयारी कर पाएंगे इसके बाद ही आप अपनी दिनचर्या निर्धारित करें उसके बाद हर संभव प्रयास करें कि वह दिनचर्या जारी रहे कभी ना टूटे।
घर में अपना अलग कमरा बना लीजिए जहां आप समाधि लगा सके यानी पढ़ सके अगर आपके पास कमरा है तो अच्छी बात है अन्यथा किसी भी कोने में अपना स्थान निर्धारित करें जहां आप पढ़ सके।
आज तरह-तरह के ऐसे ऑनलाइन माध्यम बाजार में उपलब्ध है जिन्हें आप एक क्लिक पर हासिल कर सकते हैं और वहां से आप अपनी तैयारी को एक नया आयाम दे सकते हैं विजन आईएएस दृष्टि आईएएस भले ही एक कोचिंग सेंटर का काम करते हैं लेकिन इन्होंने भी अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सारी जानकारी फ्री में दे रखी है घर बैठे एक्सेस कीजिए और यूपीएससी की तैयारी कीजिए।
कई किताबें ना जोड़ें सिर्फ चुनिंदा किताबें जोड़ें जानकारी के लिए बता दूं की कम किताबों से पढ़ना बहुत अच्छा होता है इससे आप कंफ्यूज नहीं होते एक ही विषय की ज्यादा किताबें ना जोड़ें कम किताबों से भी काम चल सकता है अच्छी किताबों की जानकारी आप इंटरनेट से हासिल कर सकते हैं।
अक्सर ऐसा होता है की आप जब घर पर रहकर तैयारी करते हैं तो कई लोग आपको निकम्मा कहने लगते हैं लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं जाना है आपको अपने रिजल्ट से उन्हें जवाब देना है।
आपको अपने घर के माहौल को अच्छा बनाने पर ध्यान देना होगा ताकि आप को पढ़ने में सहूलियत हो।
आपको सुबह व्यायाम जरूर करना है अन्यथा आपका पढ़ने में मन नहीं लगेगा व्यायाम आपको स्वस्थ रखेगा और आप पढ़ाई पर ध्यान लगा पाएंगे।
उम्मीद है आपको जवाब पसंद आया होगा मैं आगे भी इस जवाब को और अच्छा बनाने का प्रयास करूंगा कमेंट करके अपनी राय जरूर दें इससे बाकी लोगों को यह पता चलेगा कि मैंने जवाब में क्या छोड़ दिया है।
How can UPSC preparation be done at home?
If someone says that he is preparing for UPSC, then this question is definitely asked from which coaching center? If it is revealed that he is preparing from home, then so many negative thoughts are put in his mind about preparing from home that he almost breaks down and his mind gets distracted from the preparation.
Overall, those who prepare for UPSC from home are not given much importance, they are considered to be wasting time and nothing can be done for them. But it is not so, UPSC preparation can be done from home also, many people have passed the exam from home and not only passed but also got good rank.