Best Exams Notes Daily Update
📝 25 March 2023
#Current_Affairs
1. यूएस हेरिटेज वॉल ऑफ फेम पर जगह पाने वाले पहले भारतीय सामाजिक मनोवैज्ञानिक कौन बने हैं?- रामधर सिंह
Who has become the first Indian social psychologist to be inducted on the US Heritage Wall of Fame?- Ramdhar Singh
2. किस वरिष्ठ अधिवक्ता को भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया हैं?- आर.वेंकटरमणी
Which senior advocate has been named as the new Attorney General of India? – R. Venkataramani
3. देश के अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- अनिल चौहान
Who has been appointed as the next Chief of Defense Staff (CDS) of the country?- Anil Chauhan
4. किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को ईएसआईसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया हैं?- राजेंद्र कुमार
Which senior IAS officer has been appointed as the Director General of ESIC?- Rajendra Kumar
5. भारतीय उच्चायोग ने किस देश के सबरागमुवा विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ स्थापित करने के लिए समझौता किया हैं?-श्रीलंका
Indian High Commission has tied up with which country to set up Hindi Chair in Sabaragamuwa University? – Sri Lanka
6. भारत का पहला वन विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?- तेलंगाना
India’s first forest university will be set up in which state? – Telangana
7. किसके द्वारा छात्रों और कर्मचारियों की शिकायतों के हल हेतु ‘ई – समाधान’ नामक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा?- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
Who will launch a portal called ‘e-Samadhan’ to solve the grievances of students and employees? – University Grants Commission
8. किसे भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- सुरंजन दास
Who has been appointed as the President of Association of Indian Universities?- Suranjan Das
9. भारत का पहला ई-मछली बाजार ऐप फिशवाले किस राज्य मे लॉन्च किया गया है- असम
India’s first e-fish market app Fishwale has been launched in which state – Assam
10. रिलायंस इंडस्ट्रीज किस राज्य में भारत का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन फाइबर प्लांट बनाएगी?- गुजरात
Reliance Industries will set up India’s first and world’s largest carbon fiber plant in which state? – Gujarat
11. किस राज्य में देश में अपनी तरह का पहला ‘राज्य पुलिस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र’ का उद्धाटन किया गया है?- तेलंगाना
In which state the ‘State Police Integrated Command and Control Centre’, the first of its kind in the country, has been inaugurated? – Telangana
12. विश्व का पहला संस्कार केंद्र भारत के किस राज्य में खोला जाएगा?- झुंझुनू , राजस्थान
The world’s first cremation center will be opened in which state of India? – Jhunjhunu, Rajasthan
13. किस बैंक के द्वारा भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी की हैं?- एचडीएफसी बैंक
Which bank has issued India’s first electronic bank guarantee? – HDFC Bank
14. किस कंपनी द्वारा भारत का पहला स्वदेश निर्मित लिथियम आयन सेल पेश किया हैं? – ओला
Which company has introduced India’s first indigenously manufactured Lithium Ion cell? – Ola
15. कंटार ब्रांडजेड इंडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे मुल्यवान कंपनी कौन सी बन गई है?- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
Which has become India’s most valuable company as per Kantar BrandZ India report?- Tata Consultancy Services
16. किस कंपनी के साथ भारती एयरटेल ने एयरटेल के एज कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म को तैनात करने के लिए करार किया है?- आईबीएम
With which company has Bharti Airtel tied up to deploy Airtel’s edge computing platform? – IBM
17. सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा राज्य बन गया हैं?- गुजरात
Which state has become the first state in India to start semiconductor policy? – Gujarat
18. प्री-प्राइमरी स्तर पर एनईपी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना गया हैं?- उत्तराखंड
Which has become the first state in India to implement NEP at pre-primary level?- Uttarakhand
19. सम्पति पंजीकरण को डिजिटाइज करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है?- महाराष्ट्र
Which has become the first state in the country to digitize property registration? – Maharashtra
20. ‘हर घर जल’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- गोवा
Which has become the first state in India to get ‘Har Ghar Jal’ certification? – Goa
21. किस राज्य सरकार ने ‘ग्रामीण पिछवाड़े सुअर पालन योजना’ की शुरूआत की हैं?- मेघालय
Which state government has launched the ‘Gramin Backyard Pig Farming Scheme’? – Meghalaya
22. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य के लिए नई तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना को मंजूरी दी?- कर्नाटक
The Union Environment Ministry approved the new Coastal Zone Management Plan for which state? – Karnataka
23. किस राज्य सरकार द्वारा नई स्कूल स्वास्थय योजना ‘सेहत’ शुरू किया गया हैं?- हरियाणा
Which state government has launched new school health scheme ‘Sehat’? – Haryana
24. किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना’ की शुरूआत की है?- तमिलनाडु
Which state government has launched ‘Pudhumai Pen Yojana’ for girl students? – Tamil Nadu
25. ‘नि-क्षय 2.0 पोर्टल’ जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया, किस बीमारी से संबंधित है?- क्षयरोग
The ‘Ni-Kshaya 2.0 Portal’ which was launched recently is related to which disease? – Tuberculosis
26. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘भारत भाग्य विधाता महोत्सव’ का उद्धाटन किया गया हैं?- स्मृति जुबिन ईरानी
Which union minister has inaugurated ‘Bharat Bhagya Vidhata Mahotsav’? – Smriti Zubin Irani
27. किस भारतीय शहर में 22वें ‘भारत रंग महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया हैं?- मुंबई
In which Indian city the 22nd ‘Bharat Rang Mahotsav’ has been launched? – Mumbai
28. तीसरा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव कहां आयोजित किया गया हैं?- नई दिल्ली
Where has the third National Youth Parliament Festival been organized? – New Delhi
29. किस मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया है- आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
Which ministry has launched ‘Swachh Amrit Mahotsav’ – Ministry of Housing and Urban Affairs
30. प्रधानमंत्री मोदी ने किस शहर में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज IIBX लॉन्च किया है?- गांधीनगर
Prime Minister Modi has launched India’s first International Bullion Exchange IIBX in which city? – Gandhinagar
31. किस शहर में भारत का पहला ब्रेन हेल्थ क्लिनिक शुरू किया गया हैं?- बेंगलुरू
India’s first brain health clinic has been started in which city? – Bengaluru
32. किस शहर में भारत का पहला 3-डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया विकसित किया गया हैं?- हैदराबाद
India’s first 3-D printed human cornea has been developed in which city? – Hyderabad
33. भारत के किस शहर में सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का रिकॉर्ड बनाया हैं?- नागपुर
Which city of India holds the record for making the longest double decker flyover? – Nagpur
34. किस शहर में अमित शाह की अध्यक्षता में 23वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया हैं?- भोपाल
In which city the 23rd Central Zonal Council meeting has been organized under the chairmanship of Amit Shah? – Bhopal
35. वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है?– राष्ट्रपति
Who appoints the Finance Commission? – President
36. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत एक वित्त आयोग की स्थापना की व्यवस्था है?– अनुच्छेद 280 के अन्तर्गत
Under which article of the Constitution of India, there is a provision for the establishment of a Finance Commission? – Under Article 280
37. भारत में योजना आयोग किसके निर्देशों के मार्गदर्शन में कार्य करता है?– राष्ट्रीय विकास परिषद के मार्गदर्शन में
Under whose instructions does the Planning Commission work in India? – Under the guidance of the National Development Council
38. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है?– अनुच्छेद 324 के अन्तर्गत
Under which article of the Constitution, there is a provision for the formation of the Election Commission? – Under Article 324
39. नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का अधिकार किसे है?– संसद को
Who has the authority to set up a new All India Service? – Parliament
40. संघ लोक सेवा आयोग ने अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से कितना होता है?– 6 वर्ष तक अथवा 65 वर्ष की आयु तक
How much is the tenure of the Chairman and other members of the Union Public Service Commission from the date of assuming office? – Up to 6 years or till the age of 65 years