उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है? ---- In which state is North India's first nuclear power plant being set up?

  कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे

1. यूनिसेफ इंडिया किसे अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया?

उत्तर : आयुष्मान खुराना – 

यूनिसेफ इंडिया ने अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया है. इस पर खुराना ने कहा, “यूनिसेफ इंडिया के साथ एक नेशनल एम्बेसडर के तौर पर बाल अधिकारों की वकालत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है.” इससे पूर्व 38 वर्षीय आयुष्मान, वर्ष 2020 में यूनिसेफ के ‘बाल अधिकार अभियान’ के ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ थे. यूनिसेफ, UN की एक एजेंसी है जो दुनियाभर में बाल अधिकारों की रक्षा करने और प्रोत्साहित करने का कार्य करता है. इसकी स्थापना 19४6 में की गयी थी.


 2. बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का कांस्य पदक किस देश ने जीता?

उत्तर : भारत –

 भारत ने इतिहास रचते हुए, बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक जीता है. भारत को सेमीफाइनल मुकाबलों में चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय को अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इससे पहले क्वार्टर-फ़ाइनल में हांगकांग को 3-2 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी. 2023 बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का आयोजन दुबई में किया गया.


 3. विश्व सामाजिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

उत्तर : 20 फरवरी –

 विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice) प्रतिवर्ष 20 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने का मुख्य उद्देश्य गरीबी, शारीरिक भेदभाव, लैंगिक असमानता, धार्मिक भेदभाव और निरक्षरता को खत्म करना है और ऐसे समाज का निर्माण करना है जो सामाजिक रूप से एकीकृत हो. इस दिवस के 2023 के आयोजन का थीम “सामाजिक न्याय के लिए बाधाओं पर काबू पाना और अवसरों को उजागर करना” है. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 10 जून 2008 को ILO घोषणा के तहत इसकी शुरुआत की थी.


 4. उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

उत्तर : हरियाणा – 

उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर शहर में तैयार किया जा रहा है. परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत प्रोजेक्ट (GHAVP) के तहत 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स हैं. इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए कुल 20,594 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है, जिनमे से ₹4,906 करोड़ अब तक खर्च किये जा चुके है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे 10 न्यूक्लियर रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्यापक स्वीकृति दी है.


 5. उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

उत्तर :  हरियाणा – 

उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर शहर में तैयार किया जा रहा है. परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत प्रोजेक्ट (GHAVP) के तहत 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स हैं. इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए कुल 20,594 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है, जिनमे से ₹4,906 करोड़ अब तक खर्च किये जा चुके है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे 10 न्यूक्लियर रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्यापक स्वीकृति दी है.


 6. भारत-उज़्बेकिस्तान द्विवार्षिक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास डस्टलिक 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?

उत्तर : उत्तराखंड – 

भारतीय सेना और उज्बेकिस्तान की सेनाओं के बीच द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास डस्टलिक (DUSTLIK) 2023 के चौथे संस्करण का आयोजन 21 फरवरी से 5 मार्च, 2023 तक पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित किया जायेगा. इस एक्सरसाइज में भारतीय दल का नेतृत्व 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स द्वारा किया जाएगा, जो पश्चिमी कमान का हिस्सा है. साथ ही उज़्बेकिस्तान सेना का प्रतिनिधित्व उज़्बेकिस्तान सेना के उत्तर पश्चिमी सैन्य जिले के सैनिकों द्वारा किया जाएगा. इसका पहली बार आयोजन नवंबर 2019 में उज्बेकिस्तान में हुआ था.


 7. सागर परिक्रमा के तीसरे फेज का का अनावरण किस केन्द्रीय मंत्री ने किया?

उत्तर : पुरुषोत्तम रूपाला – 

सागर परिक्रमा का तीसरा चरण सूरत के हजीरा बंदरगाह पर शुरू हुआ. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मछुआरों के मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से सागर परिक्रमा का अनावरण किया. यह मछुआरों सहित मत्स्य पालन के सभी हितधारकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक मंच है. तीन दिवसीय परिक्रमा का समापन 21 फरवरी को मुंबई में होगा. उन्होंने कहा कि मत्स्य क्षेत्र के लिए 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है.

कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे 1. यूनिसेफ इंडिया किसे अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया?  उत्तर : आयुष्मान खुराना –   यूनिसेफ इंडिया ने अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया है. इस पर खुराना ने कहा, “यूनिसेफ इंडिया के साथ एक नेशनल एम्बेसडर के तौर पर बाल अधिकारों की वकालत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है.” इससे पूर्व 38 वर्षीय आयुष्मान, वर्ष 2020 में यूनिसेफ के ‘बाल अधिकार अभियान’ के ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ थे. यूनिसेफ, UN की एक एजेंसी है जो दुनियाभर में बाल अधिकारों की रक्षा करने और प्रोत्साहित करने का कार्य करता है. इसकी स्थापना 19४6 में की गयी थी.     2. बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का कांस्य पदक किस देश ने जीता?  उत्तर : भारत –   भारत ने इतिहास रचते हुए, बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक जीता है. भारत को सेमीफाइनल मुकाबलों में चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय को अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इससे पहले क्वार्टर-फ़ाइनल में हांगकांग को 3-2 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी. 2023 बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का आयोजन दुबई में किया गया.     3. विश्व सामाजिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?  उत्तर : 20 फरवरी –   विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice) प्रतिवर्ष 20 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने का मुख्य उद्देश्य गरीबी, शारीरिक भेदभाव, लैंगिक असमानता, धार्मिक भेदभाव और निरक्षरता को खत्म करना है और ऐसे समाज का निर्माण करना है जो सामाजिक रूप से एकीकृत हो. इस दिवस के 2023 के आयोजन का थीम “सामाजिक न्याय के लिए बाधाओं पर काबू पाना और अवसरों को उजागर करना” है. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 10 जून 2008 को ILO घोषणा के तहत इसकी शुरुआत की थी.     4. उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?  उत्तर : हरियाणा –   उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर शहर में तैयार किया जा रहा है. परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत प्रोजेक्ट (GHAVP) के तहत 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स हैं. इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए कुल 20,594 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है, जिनमे से ₹4,906 करोड़ अब तक खर्च किये जा चुके है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे 10 न्यूक्लियर रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्यापक स्वीकृति दी है.     5. उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?  उत्तर :  हरियाणा –   उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर शहर में तैयार किया जा रहा है. परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत प्रोजेक्ट (GHAVP) के तहत 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स हैं. इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए कुल 20,594 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है, जिनमे से ₹4,906 करोड़ अब तक खर्च किये जा चुके है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे 10 न्यूक्लियर रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्यापक स्वीकृति दी है.     6. भारत-उज़्बेकिस्तान द्विवार्षिक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास डस्टलिक 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?  उत्तर : उत्तराखंड –   भारतीय सेना और उज्बेकिस्तान की सेनाओं के बीच द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास डस्टलिक (DUSTLIK) 2023 के चौथे संस्करण का आयोजन 21 फरवरी से 5 मार्च, 2023 तक पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित किया जायेगा. इस एक्सरसाइज में भारतीय दल का नेतृत्व 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स द्वारा किया जाएगा, जो पश्चिमी कमान का हिस्सा है. साथ ही उज़्बेकिस्तान सेना का प्रतिनिधित्व उज़्बेकिस्तान सेना के उत्तर पश्चिमी सैन्य जिले के सैनिकों द्वारा किया जाएगा. इसका पहली बार आयोजन नवंबर 2019 में उज्बेकिस्तान में हुआ था.     7. सागर परिक्रमा के तीसरे फेज का का अनावरण किस केन्द्रीय मंत्री ने किया?  उत्तर : पुरुषोत्तम रूपाला –   सागर परिक्रमा का तीसरा चरण सूरत के हजीरा बंदरगाह पर शुरू हुआ. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मछुआरों के मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से सागर परिक्रमा का अनावरण किया. यह मछुआरों सहित मत्स्य पालन के सभी हितधारकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक मंच है. तीन दिवसीय परिक्रमा का समापन 21 फरवरी को मुंबई में होगा. उन्होंने कहा कि मत्स्य क्षेत्र के लिए 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है.    Current Affairs You Won't Find in Guides 1. Who has been appointed by UNICEF India as its National Ambassador?  Answer: Ayushman Khurana –  UNICEF India has appointed actor Ayushmann Khurrana as its National Ambassador. To this, Khurana said, “It is an honor for me to advance child rights advocacy with UNICEF India as a national ambassador.” Earlier, 38-year-old Ayushmann was the 'Celebrity Advocate' of UNICEF's 'Child Rights Campaign' in the year 2020. UNICEF is an agency of the United Nations that works to protect and promote child rights around the world. It was established in 1946.      2. Which country won the bronze medal in the Badminton Asia Mixed Team Championship?  North India -    Creating history, India has won the bronze medal for the first time in the Badminton Asia Mixed Team Championship. India had to face defeat by China 2-3 in the semi-final matches. Badminton stars PV Sindhu and HS Prannoy had to face defeat in their respective matches. India had earlier made it to the semi-finals by defeating Hong Kong 3-2 in the quarter-finals. The 2023 Badminton Asia Mixed Team Championship was organized in Dubai.      3. When is the World Social Justice Day celebrated every year?  Answer: February 20 –    World Day of Social Justice is celebrated every year on 20 February. The main purpose of celebrating this day is to eliminate poverty, physical discrimination, gender inequality, religious discrimination and illiteracy and to create a society that is socially integrated. The theme for the 2023 edition of the day is "Overcoming Obstacles and Unleashing Opportunities for Social Justice". The International Labor Organization started it on 10 June 2008 under the ILO Declaration.      4. In which state is North India's first nuclear power plant being set up?  Answer: Haryana –  North India's first nuclear power plant is being built in Gorakhpur city of Haryana. According to the Department of Atomic Energy, there are two units of 700 MW capacity under the Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Project (GHAVP). A total of Rs 20,594 crore has been allocated for this nuclear power plant project, out of which Rs 4,906 crore has been spent so far. Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh said that the Modi government at the Center has given broad approval for the establishment of 10 such nuclear reactors.      5. In which state is North India's first nuclear power plant being set up?  Answer: Haryana –  North India's first nuclear power plant is being built in Gorakhpur city of Haryana. According to the Department of Atomic Energy, there are two units of 700 MW capacity under the Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Project (GHAVP). A total of Rs 20,594 crore has been allocated for this nuclear power plant project, out of which Rs 4,906 crore has been spent so far. Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh said that the Modi government at the Center has given broad approval for the establishment of 10 such nuclear reactors.      6. India-Uzbekistan biennial military training exercise Dustlik 2023 will be organized in which state?  Answer: Uttarakhand –  The fourth edition of the biennial training exercise DUSTLIK 2023 between the Indian Army and the armies of Uzbekistan will be held from February 21 to March 5, 2023 at Pithoragarh, Uttarakhand. In this exercise, the Indian contingent will be led by the 14th Battalion Garhwal Rifles, which is part of the Western Command. In addition, the Uzbekistan Army will be represented by soldiers of the North-Western Military District of the Uzbekistan Army. It was organized for the first time in November 2019 in Uzbekistan.      7. Which union minister inaugurated the third phase of Sagar Parikrama?  Answer: Purushottam Rupala –  The third phase of Sagar Parikrama started at Hazira port in Surat. Union Minister Purushottam Rupala unveiled Sagar Parikrama with the aim of solving the issues of fishermen. It is a platform for direct communication with all stakeholders of fisheries including fishermen. The three-day parikrama will conclude on February 21 in Mumbai. He said that various schemes worth more than Rs 32 thousand crore have been implemented for the fisheries sector.


Current Affairs You Won't Find in Guides

1. Who has been appointed by UNICEF India as its National Ambassador?

Answer: Ayushman Khurana –

UNICEF India has appointed actor Ayushmann Khurrana as its National Ambassador. To this, Khurana said, “It is an honor for me to advance child rights advocacy with UNICEF India as a national ambassador.” Earlier, 38-year-old Ayushmann was the 'Celebrity Advocate' of UNICEF's 'Child Rights Campaign' in the year 2020. UNICEF is an agency of the United Nations that works to protect and promote child rights around the world. It was established in 1946.



  2. Which country won the bronze medal in the Badminton Asia Mixed Team Championship?

North India -

  Creating history, India has won the bronze medal for the first time in the Badminton Asia Mixed Team Championship. India had to face defeat by China 2-3 in the semi-final matches. Badminton stars PV Sindhu and HS Prannoy had to face defeat in their respective matches. India had earlier made it to the semi-finals by defeating Hong Kong 3-2 in the quarter-finals. The 2023 Badminton Asia Mixed Team Championship was organized in Dubai.



  3. When is the World Social Justice Day celebrated every year?

Answer: February 20 –

  World Day of Social Justice is celebrated every year on 20 February. The main purpose of celebrating this day is to eliminate poverty, physical discrimination, gender inequality, religious discrimination and illiteracy and to create a society that is socially integrated. The theme for the 2023 edition of the day is "Overcoming Obstacles and Unleashing Opportunities for Social Justice". The International Labor Organization started it on 10 June 2008 under the ILO Declaration.



  4. In which state is North India's first nuclear power plant being set up?

Answer: Haryana –

North India's first nuclear power plant is being built in Gorakhpur city of Haryana. According to the Department of Atomic Energy, there are two units of 700 MW capacity under the Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Project (GHAVP). A total of Rs 20,594 crore has been allocated for this nuclear power plant project, out of which Rs 4,906 crore has been spent so far. Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh said that the Modi government at the Center has given broad approval for the establishment of 10 such nuclear reactors.



  5. In which state is North India's first nuclear power plant being set up?

Answer: Haryana –

North India's first nuclear power plant is being built in Gorakhpur city of Haryana. According to the Department of Atomic Energy, there are two units of 700 MW capacity under the Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Project (GHAVP). A total of Rs 20,594 crore has been allocated for this nuclear power plant project, out of which Rs 4,906 crore has been spent so far. Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh said that the Modi government at the Center has given broad approval for the establishment of 10 such nuclear reactors.



  6. India-Uzbekistan biennial military training exercise Dustlik 2023 will be organized in which state?

Answer: Uttarakhand –

The fourth edition of the biennial training exercise DUSTLIK 2023 between the Indian Army and the armies of Uzbekistan will be held from February 21 to March 5, 2023 at Pithoragarh, Uttarakhand. In this exercise, the Indian contingent will be led by the 14th Battalion Garhwal Rifles, which is part of the Western Command. In addition, the Uzbekistan Army will be represented by soldiers of the North-Western Military District of the Uzbekistan Army. It was organized for the first time in November 2019 in Uzbekistan.



  7. Which union minister inaugurated the third phase of Sagar Parikrama?

Answer: Purushottam Rupala –

The third phase of Sagar Parikrama started at Hazira port in Surat. Union Minister Purushottam Rupala unveiled Sagar Parikrama with the aim of solving the issues of fishermen. It is a platform for direct communication with all stakeholders of fisheries including fishermen. The three-day parikrama will conclude on February 21 in Mumbai. He said that various schemes worth more than Rs 32 thousand crore have been implemented for the fisheries sector.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने