मुंबई भारत का सबसे प्रदूषित शहर बना
📝 Current Affairs #Notes
Date - 20 / Feb / 2023
─────────────────────
1⃣हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति का रंग भेंट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के करनाल में हरियाणा पुलिस अकादमी में आयोजित समारोह में हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट कलर्स अवार्ड प्रदान किया ।
हरियाणा के पुरस्कार प्राप्त करने वाला 10वा राज्य बन चुका है ।
2⃣डेविड मालपास ने विश्व बैंक से इस्तीफा दिया
विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।
उनका कार्यकाल 2019 से 2024 तक था ।
विश्व बैंक का मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी में है इसकी स्थापना 1945 में हुई थी ।
3⃣नई दिल्ली में आदि महोत्सव का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आदिवासी मंत्रालय द्वारा आयोजित आदि महोत्सव का उद्घाटन किया ।
इस मौसम में 200 से ज्यादा स्टॉल पर 1,000 से ज्यादा आदिवासी कारीगर शिल्प कला, और उनकी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे ।
4⃣मुंबई भारत का सबसे प्रदूषित शहर बना
हाल ही में स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स (IQAir) के अनुसार 29 जनवरी से 8 फरवरी के बीच मुंबई विश्व में दूसरा प्रदूषित शहर रहा है ।
इसके अनुसार मुंबई दिल्ली को पीछे छोड़ कर भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा ।
इस समय लाहौर सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर रहा जबकि नई दिल्ली शीर्ष 10 से बाहर हो चुका है ।
IQAir एक real time worldwide air quality index हैं, जो UNEP ग्रीनपीस के साथ मिलकर काम करता है ।
5⃣YouTube के नए CEO बने नील मोहन
भारतीय-अमेरिकी नागरिक नील मोहन को यूट्यूब का सीईओ नियुक्त किया गया है ।
वे सुसान वोजिकी का स्थान लेंगे ।
नील मोहन 2008 से ही यूट्यूब से जुड़े थे ।
यूट्यूब की शुरुआत 2005 में हुई थी और इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है ।
6⃣भारत जापान के बीच धर्म गार्जियन युद्धाभ्यास शुरू
भारत और जापान के बीच वार्षिक रूप से आयोजित किए जाने वाला धर्म गार्जियन का चौथा संस्करण 2023 में जापान के शिगा प्रांत में 17 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है ।
भारतीय सेना की तरफ से गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने हिस्सा लिया है ।
भारत के सभी युद्ध अभ्यास पढ़े ⬇️
7⃣प्रधानमंत्री ने राजस्थान में "जल जन अभियान" की शुरुआत की
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड नहीं वर्चुअल तरीके से जल जन अभियान की शुरुआत की है ।
इस अभियान को जल शक्ति मंत्रालय और ब्रह्माकुमारी संस्था मिलकर कर रहे हैं ।
इसका उद्देश्य वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना है ।
8⃣UIDAI ने AI चेटबॉट "आधार मित्र" लांच किया
UIDAI ने आधार कार्ड से संबंधित विभिन्न जानकारी और परेशानियों से निपटने के लिए आधार मित्र नाम से Artificial Intelligence आधारित चैटबॉट लॉन्च किया है ।
9⃣पैंगाग त्सो झील में भारत की पहली फ्रोजन लेक मैराथन आयोजित की जाएगी
लद्दाख में पैंगाग त्सो झील पर 13,862 फीट की ऊंचाई पर भारत में पहली बार 21 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की जाएगी ।
विश्व की सबसे ऊंची जमी हुई झील के ऊपर मैराथन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ।

Post a Comment