Best Exams Notes Daily Update
📝 06 January 2022
#Current_Affairs
1. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ब्रेव हार्ट्स ऑफ भारत, विगनेट्स फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री’ पुस्तक का विमोचन किया गया हैं?- विक्रम संपत
The book ‘Brave Hearts of India, Vignettes from Indian History’ authored by whom has been released? – Vikram Sampat
2. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मिरेकल ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया गया हैं?- मानसी गुलाटी
By whom the book ‘Miracle of Face Yoga’ has been released? – Mansi Gulati
3. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘इंडियाः द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन किया गया है?- धर्मेंद्र प्रधान
Which Union Minister has released the book ‘India: The Mother of Democracy’? – Dharmendra Pradhan
4. हाल ही में ‘द लाइट वी कैरीः ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक किसने लिखी है- मिशेल ओबामा
Who has recently written the book ‘The Light We Carry: Overcoming in Uncertain Times’ – Michelle Obama
5. किस के द्वारा लिखित पुस्तक “फोक्र्स इन द रोडः माई डेज एट आरबीआई एंड बियॉन्ड” का विमोचन किया गया हैं- सी. रंगराजन
The book “Folks in the Road: My Days at RBI and Beyond” authored by whom has been released – C. Rangarajan
6. किस देश के एडेन हजार्ड ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है?- बेल्जियम
Which country’s Eden Hazard has announced his retirement from international football? – Belgium
7. वनडे में दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं?- ईशान किशन
Who has become the Indian player to score the world’s fastest double century in ODIs?- Ishan Kishan
8. किस टीम ने टेनिस प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जीता हैं?- हैदराबाद स्ट्राइकर्स
Which team has won the title of Tennis Premier League 2022?- Hyderabad Strikers
9. एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है?- मनिका बत्रा
Manika Batra became the first Indian woman player to win a medal in the Asian Cup Table Tennis tournament.
10. उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा हैं?- मणिपुर
Which state has topped the North East Olympic Games? – Manipur
11. यूरोपियन वर्क काउंसिल की स्थापना करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी हैं?- विप्रो
Which is the first Indian company to set up the European Work Council? – Wipro
12. भारत की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी का पुरस्कार हाल में किसने जीता है?- एनएचपीसी
Who has recently won the award for India’s Best Globally Competitive Power Company? – NHPC
13. कौन सी कंपनी FIH ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 की आधिकारिक भागीदार बनी?- टाटा स्टील
Which company became the official partner of the Odisha Hockey Men’s World Cup 2023?- Tata Steel
14. एक ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी कौन सी बन गई हैं?- अमेजन
Which has become the first publicly listed company in the world to lose one trillion dollars? – Amazon
15. किस कंपनी ने गगनयान की पहली उड़ान हेतु इसरो को क्रू मॉड्यूल फेयरिंग वितरित की हैं- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
Which company has delivered crew module fairing to ISRO for the first flight of Gaganyaan – Hindustan Aeronautics Limited
16. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है – प्रकाश संश्लेषण
The process of making food by green plants is called – Photosynthesis
17. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है – अपकेन्द्रिय बल
By which process cream is made from milk – Centrifugal force
18. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है- मुंबई
Where is the headquarter of Reserve Bank of India – Mumbai
19. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है- खान अब्दुल गफ्फार खान
Who is called Frontier Gandhi – Khan Abdul Ghaffar Khan
20. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है- ग्रीनलैंड
Which is the largest island in the world – Greenland
21. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Who was the first President of independent India – Dr. Rajendra Prasad
22. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है- कपास
Black soil is most suitable for which crop – Cotton
23. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने किस राज्य के 10 जिलों में जिला न्यायालय डिजिटाइजेशन हब का उद्घाटन किया हैं?- ओडिशा
Chief Justice of India DY Chandrachud has inaugurated District Court Digitization Hub in 10 districts of which state?- Odisha
24. भारतीय सेना ने किस शहर में अब तक की पहली दो मंजिला 3-डी प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन किया हैं?- अहमदाबाद
Indian Army has inaugurated the first ever two-storey 3-D printed residential unit in which city?- Ahmedabad
25. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किस शहर में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है?- नई दिल्ली
Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat has inaugurated the 7th edition of India Water Impact Summit in which city? – New Delhi
26. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जनवरी 2023 को किस राज्य में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा?- कर्नाटक
In which state the National Youth Convention will be inaugurated by PM Narendra Modi on 12 January 2023?- Karnataka
27. केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहां महत्वाकांक्षी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया हैं- नैनीताल
Where has KVIC Chairman Manoj Kumar inaugurated the ambitious rehabilitation project – Nainital
28. किस केंद्रीय मंत्री ने बेंगलुरु में पशु संगरोध प्रमाणन सेवाओं का उद्घाटन किया हैं- डॉ संजीव बालियान
Which union minister has inaugurated Animal Quarantine Certification Services in Bengaluru- Dr. Sanjeev Balyan
29. किस केंद्रीय मंत्री ने ‘डॉक्टर आपके द्वार’ मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन किया है- आरके सिंह
Which union minister has inaugurated the ‘Doctor Aapke Dwar’ mobile health clinic – RK Singh
30. किस शहर ने सोलर प्लांट के लिए भारत के पहले रिटेल म्युनिसिपल ग्रीन बॉन्ड की योजना बनाई हैं?- इंदौर
Which city has planned India’s first retail municipal green bond for solar plant? – Indore
31. किस मेट्रो ने हाल ही में सफलतापूर्वक गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है?- नागपुर मेट्रो
Which metro has successfully created a Guinness World Record recently? – Nagpur Metro
32. किस तमिल लेखक को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया हैं?- अन्नामलाई उर्फ इमायम
Which Tamil writer has been selected for the Kuvempu National Award? – Annamalai aka Imayam
33. भारतीय मूल की महिला वैज्ञानिक नीलिमा कडियाला, डॉ एना बाबूरामनी और डॉ इंद्राणी मुखर्जी किस देश की “एसटीईएम की सुपरस्टार” में शामिल किया गया हैं?- ऑस्ट्रेलिया
Indian-origin women scientists Neelima Kadiala, Dr. Ana Baburamani and Dr. Indrani Mukherjee have been included in the “Superstars of STEM” of which country? – Australia
34. किसे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- डॉ. संजीव कुमार
Who has been honored with the National Gopal Ratna Award? – Dr. Sanjeev Kumar
35. हाल ही में द एमिसरी ऑफ पीस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?- श्री श्री रविशंकर
Who has recently been honored with The Emissary of Peace Award? – Sri Sri Ravi Shankar
36. किस फिल्म निर्माता को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है?- एस एस राजामौली
Which filmmaker has won the Best Director award for ‘RRR’ at the New York Film Critics Circle? – SS Rajamouli
37. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- हंसराज गंगाराम अहीर Who has been appointed as the chairman of the National Commission for Backward Classes?- Hansraj Gangaram Ahir
38. मोहन मानसिगानी को किस देश के ‘ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर’ से सम्मानित किया गया हैं?- ब्रिटेन
Mohan Mansigani has been awarded the ‘Officer of the Most Excellent Order’ of which country? – Britain
39. भारतीय मूल की विज्ञान शिक्षका वीना नायर को माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए किस देश में 2022 का प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है?- ऑस्ट्रेलिया
Indian-origin science teacher Veena Nair has received the 2022 Prime Minister’s Award for Excellence in Science Teaching in Secondary Schools in which country? – Australia
40. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ आयोजित किया गया है?- जम्मू कश्मीर
In which state/UT, ‘Tribal Winter Festival’ has been organized for the first time? – Jammu and Kashmir