हाल ही में 2000 बैच के IPS अधिकारी लक्ष्मी सिंह को गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर नियुक्त की जो कि उत्तर प्रदेश में पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं ।
Current Affairs #Notes
Date - 6 / Jan / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
लोकायुक्त विधेयक पारित करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना #state
मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के दायरे में लाने वाला लोकायुक्त विधेयक महाराष्ट्र विधानसभा से 28 दिसंबर को पारित हुआ ।
अमित शाह ने BSF का "प्रहरी ऐप" लॉन्च किया #national #defence
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF के कर्मचारियों और सैनिकों के लिए उनकी सुविधा के लिए प्रहरी ऐप लॉन्च किया है, जिसमें विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी ।
#BSF सीमा सुरक्षा बल
स्थापना 1965
मुख्यालय नई दिल्ली
महानिदेशक पंकज कुमार सिंह
ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई विमान से परीक्षण किया #defence
हाल ही में भारतीय वायु सेना ने सुखोई-30 MKI विमान से ब्रह्मोस मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य 400 किलोमीटर है ।
भारतीय सेना ने अहमदाबाद में 3-D प्रिंटेड यूनिट का उद्घाटन किया #defence #city
हाल ही में भारतीय सेना ने अहमदाबाद कैंट में सैनिकों के लिए पहली 3डी यूनिट का उद्घाटन किया जो 2 मंजिला इमारत हैं और ग्रीन बिल्डिंग शर्तों को पूरा करते हैं ।
यह बिल्डिंग भूकंप के जोन 3 तक सह सकती हैं ।
ओडिशा के बरगढ़ में ‘धनु यात्रा’ शुरू हुई #festival #state
दुनिया का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर माना जाने वाला उड़ीसा के बरगढ़ धनु यात्रा की शुरुआत हुई ।
27 दिसंबर को यह उत्सव 2 वर्षों के अंतराल के बाद शुरू हुआ जिस की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने उड़ीसा वासियों को दी ।
धनु यात्रा उड़ीसा से जुड़ी हुई संस्कृति है ।
तमिलनाडु में नीलगिरी तहर संरक्षण परियोजना शुरू की #state
तमिलनाडु सरकार ने 2022 से 27 के तहत लगभग ₹25 करोड़ की परियोजना नीलगिरी के संरक्षण के लिए शुरू की ।
तहर, पश्चिम घाट में पाई जाने वाली प्रजाति है जो अभी लुप्त प्राय होने की श्रेणी में है ।
लक्ष्मी सिंह उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनी #state #appointment
हाल ही में 2000 बैच के IPS अधिकारी लक्ष्मी सिंह को गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर नियुक्त की जो कि उत्तर प्रदेश में पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं ।
ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले का निधन #death #sports
तीन बार विश्वकप विजेता टीम के हिस्सा रहे ब्राजील के पूर्व प्रसिद्ध फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
1958, 1962 और 1970 के विश्वकप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं ।

Post a Comment