"पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023" का उद्घाटन किया

 📝 Current Affairs #Notes

Date - 9 / Jan / 2023

━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━

1⃣पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए JSW बना वैश्विक साझेदार #sports

आगामी 13 जनवरी से उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकरेला में होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को वैश्विक पार्टनर बनाया है ।

भारत सहित कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा लेगी ।


2⃣हैदराबाद में पहली बार फॉर्मूला ई-रेस होगी #sports

फॉर्मूला ई-रेस का चौथा दौर भारत के हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा ।

इसमें सिंगल सीटर इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा रेस की जाती हैं ।

फार्मूला ई-रेस 2014 से शुरू हुई इसका सातवां दौर मार्च 2023 में ब्राजील में होगा ।

भारत में 2013 में फार्मूला वन रेस ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध सर्किट में हुई थी ।


3⃣अमित शाह ने कर्नाटक में मेगा डेयरी का उद्घाटन किया #state

केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में 260 करोड़ की लागत से निर्मित मेघा डेरी का उद्घाटन किया ।

इसकी क्षमता 6 लाख लीटर प्रतिदिन होगी ।


4⃣"पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023" का उद्घाटन किया #national

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 दिन तक चलने वाले पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023 का उद्घाटन किया है ।


5⃣अनुराग ठाकुर Y-20 समिट का logo और थीम लॉन्च की #launch

केंद्रीय युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने Y-20 समिट का लोगो, थीम, और वेबसाइट लांच की हैं ।

यह युवाओं को g20 प्राथमिकताओं पर अपने दृष्टिकोण और विचारों की स्वतंत्रता देता है 

G-20 का उद्देश्य विश्व स्तर पर जी-20 देशों के युवाओं का इंगेजमेंट बढ़ाना है ।


6⃣इटली के दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका वियाली का निधन #death

इटली के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका वियाली का कैंसर की वजह से 6 जनवरी को निधन हो गया ।

1985 से 1994 के दौरान उन्होंने कुंडली के लिए 59 मैच खेले ।

कुछ दिन पहले ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले का भी निधन हो गया था ।


7⃣महिलाओं को रोजगार देने के मामले में चेन्नई शीर्ष पर #report

हाल ही में Avatar की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 111 शहरों जो महिलाओं को रोजगार देने के लिए खरे उतरते हैं उनमें से दक्षिण भारत के शहर ज्यादा अनुकूल हैं ।

इस रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए काम करने की अनुकूल परिस्थितियों में चेन्नई शीर्ष पर हैं ।


8⃣संजीव सानयाल की नई पुस्तक "क्रांतिकारी" #book 

हाल ही में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर संजीव सान्याल की नई पुस्तक क्रांतिकारी प्रकाशित हुई हैं ।


9⃣50 ASI संरक्षित स्मारक हुए लापता #national

हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने संसद में की जानकारी के अनुसार देशभर में ASI द्वारा कुल 3693 संरक्षित स्मारक हैं ।

इनमें से 50 स्मारको का अस्तित्व विभिन्न कारणों से समाप्त हो चुका है जैसे कि शहरीकरण, बांध के कारण क्षेत्र का डूबना, आदि ।

इन 50 स्मारकों में सबसे ज्यादा 11 उत्तर प्रदेश में 2-2 हरियाणा और दिल्ली में है ।

Archaeological survey of India

महानिदेशक - वी विद्यावती

📝 Current Affairs #Notes Date - 9 / Jan / 2023  ━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━  1⃣पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए JSW बना वैश्विक साझेदार #sports  आगामी 13 जनवरी से उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकरेला में होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को वैश्विक पार्टनर बनाया है ।  भारत सहित कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा लेगी ।    2⃣हैदराबाद में पहली बार फॉर्मूला ई-रेस होगी #sports  फॉर्मूला ई-रेस का चौथा दौर भारत के हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा ।  इसमें सिंगल सीटर इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा रेस की जाती हैं ।  फार्मूला ई-रेस 2014 से शुरू हुई इसका सातवां दौर मार्च 2023 में ब्राजील में होगा ।  भारत में 2013 में फार्मूला वन रेस ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध सर्किट में हुई थी ।    3⃣अमित शाह ने कर्नाटक में मेगा डेयरी का उद्घाटन किया #state  केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में 260 करोड़ की लागत से निर्मित मेघा डेरी का उद्घाटन किया ।  इसकी क्षमता 6 लाख लीटर प्रतिदिन होगी ।    4⃣"पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023" का उद्घाटन किया #national  केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 दिन तक चलने वाले पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023 का उद्घाटन किया है ।    5⃣अनुराग ठाकुर Y-20 समिट का logo और थीम लॉन्च की #launch  केंद्रीय युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने Y-20 समिट का लोगो, थीम, और वेबसाइट लांच की हैं ।  यह युवाओं को g20 प्राथमिकताओं पर अपने दृष्टिकोण और विचारों की स्वतंत्रता देता है   G-20 का उद्देश्य विश्व स्तर पर जी-20 देशों के युवाओं का इंगेजमेंट बढ़ाना है ।    6⃣इटली के दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका वियाली का निधन #death  इटली के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका वियाली का कैंसर की वजह से 6 जनवरी को निधन हो गया ।  1985 से 1994 के दौरान उन्होंने कुंडली के लिए 59 मैच खेले ।  कुछ दिन पहले ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले का भी निधन हो गया था ।    7⃣महिलाओं को रोजगार देने के मामले में चेन्नई शीर्ष पर #report  हाल ही में Avatar की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 111 शहरों जो महिलाओं को रोजगार देने के लिए खरे उतरते हैं उनमें से दक्षिण भारत के शहर ज्यादा अनुकूल हैं ।  इस रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए काम करने की अनुकूल परिस्थितियों में चेन्नई शीर्ष पर हैं ।    8⃣संजीव सानयाल की नई पुस्तक "क्रांतिकारी" #book   हाल ही में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर संजीव सान्याल की नई पुस्तक क्रांतिकारी प्रकाशित हुई हैं ।    9⃣50 ASI संरक्षित स्मारक हुए लापता #national  हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने संसद में की जानकारी के अनुसार देशभर में ASI द्वारा कुल 3693 संरक्षित स्मारक हैं ।  इनमें से 50 स्मारको का अस्तित्व विभिन्न कारणों से समाप्त हो चुका है जैसे कि शहरीकरण, बांध के कारण क्षेत्र का डूबना, आदि ।  इन 50 स्मारकों में सबसे ज्यादा 11 उत्तर प्रदेश में 2-2 हरियाणा और दिल्ली में है ।  Archaeological survey of India  महानिदेशक - वी विद्यावती    📝 Current Affairs #Notes Date - 9 / Jan / 2023    JSW becomes global partner for Men's Hockey World Cup #sports  The International Hockey Federation has signed JSW Sports as the Global Partner for the Men's Hockey World Cup to be held in Bhubaneswar and Rourkela, Odisha from 13th January.  A total of 16 teams including India will participate in it.    2⃣Formula E-race will be held for the first time in Hyderabad #sports  The fourth round of the Formula E-race will be held in Hyderabad, India.  In this, races are done by single seater electric vehicles.  Formula E-Race started in 2014, its seventh round will be held in Brazil in March 2023.  The 2013 Formula One race in India took place at the Gautam Buddh Circuit in Greater Noida.    3⃣Amit Shah inaugurated Mega Dairy in Karnataka #state  Union Home Minister and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated Megha Dairy built at a cost of 260 crores in Mandya, Karnataka.  Its capacity will be 6 lakh liters per day.    4⃣"Northeast Krishi Kumbh 2023" inaugurated #national  Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomar has inaugurated the 3-day long Northeast Krishi Kumbh 2023.    5⃣Anurag Thakur Y-20 Summit logo and theme launch #launch  Union Minister for Youth Affairs Anurag Thakur has launched the logo, theme, and website of the Y-20 Summit.  It gives young people the freedom to express their views and opinions on G20 priorities  The objective of G-20 is to increase the engagement of the youth of G-20 countries globally.    Italy's legendary footballer Gianluca Vialli passed away #death  Former Italian footballer Gianluca Vialli died on 6 January due to cancer.  During 1985 to 1994, he played 59 matches for Kundli.  A few days ago, the great Brazilian player Pele also passed away.    7⃣Chennai on top in providing employment to women #report  According to a recent Avatar report, out of 111 cities in India that qualify to provide employment to women, the cities of South India are more favorable.  According to this report, Chennai has topped in terms of favorable working conditions for women.    8⃣Sanjeev Sanyal's new book "Krantikari" #book  Recently Sanjeev Sanyal's new revolutionary book on the Indian freedom struggle has been published.    9⃣50 ASI protected monuments missing #national  According to the information given by the Ministry of Culture in Parliament recently, there are a total of 3693 protected monuments by ASI across the country.  Of these, 50 monuments have ceased to exist due to various reasons such as urbanization, submergence of the area due to dams, etc.  Maximum 11 of these 50 monuments are in Uttar Pradesh, 2 each in Haryana and Delhi.  Archaeological survey of India  Director General - V Vidyavati

📝 Current Affairs #Notes

Date - 9 / Jan / 2023



JSW becomes global partner for Men's Hockey World Cup #sports

The International Hockey Federation has signed JSW Sports as the Global Partner for the Men's Hockey World Cup to be held in Bhubaneswar and Rourkela, Odisha from 13th January.

A total of 16 teams including India will participate in it.



2⃣Formula E-race will be held for the first time in Hyderabad #sports

The fourth round of the Formula E-race will be held in Hyderabad, India.

In this, races are done by single seater electric vehicles.

Formula E-Race started in 2014, its seventh round will be held in Brazil in March 2023.

The 2013 Formula One race in India took place at the Gautam Buddh Circuit in Greater Noida.



3⃣Amit Shah inaugurated Mega Dairy in Karnataka #state

Union Home Minister and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated Megha Dairy built at a cost of 260 crores in Mandya, Karnataka.

Its capacity will be 6 lakh liters per day.



4⃣"Northeast Krishi Kumbh 2023" inaugurated #national

Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomar has inaugurated the 3-day long Northeast Krishi Kumbh 2023.



5⃣Anurag Thakur Y-20 Summit logo and theme launch #launch

Union Minister for Youth Affairs Anurag Thakur has launched the logo, theme, and website of the Y-20 Summit.

It gives young people the freedom to express their views and opinions on G20 priorities

The objective of G-20 is to increase the engagement of the youth of G-20 countries globally.



Italy's legendary footballer Gianluca Vialli passed away #death

Former Italian footballer Gianluca Vialli died on 6 January due to cancer.

During 1985 to 1994, he played 59 matches for Kundli.

A few days ago, the great Brazilian player Pele also passed away.



7⃣Chennai on top in providing employment to women #report

According to a recent Avatar report, out of 111 cities in India that qualify to provide employment to women, the cities of South India are more favorable.

According to this report, Chennai has topped in terms of favorable working conditions for women.



8⃣Sanjeev Sanyal's new book "Krantikari" #book

Recently Sanjeev Sanyal's new revolutionary book on the Indian freedom struggle has been published.



9⃣50 ASI protected monuments missing #national

According to the information given by the Ministry of Culture in Parliament recently, there are a total of 3693 protected monuments by ASI across the country.

Of these, 50 monuments have ceased to exist due to various reasons such as urbanization, submergence of the area due to dams, etc.

Maximum 11 of these 50 monuments are in Uttar Pradesh, 2 each in Haryana and Delhi.

Archaeological survey of India

Director General - V Vidyavati

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने