📝 Current Affairs #Notes
Date - 9 / Jan / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए JSW बना वैश्विक साझेदार #sports
आगामी 13 जनवरी से उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकरेला में होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को वैश्विक पार्टनर बनाया है ।
भारत सहित कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा लेगी ।
2⃣हैदराबाद में पहली बार फॉर्मूला ई-रेस होगी #sports
फॉर्मूला ई-रेस का चौथा दौर भारत के हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा ।
इसमें सिंगल सीटर इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा रेस की जाती हैं ।
फार्मूला ई-रेस 2014 से शुरू हुई इसका सातवां दौर मार्च 2023 में ब्राजील में होगा ।
भारत में 2013 में फार्मूला वन रेस ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध सर्किट में हुई थी ।
3⃣अमित शाह ने कर्नाटक में मेगा डेयरी का उद्घाटन किया #state
केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में 260 करोड़ की लागत से निर्मित मेघा डेरी का उद्घाटन किया ।
इसकी क्षमता 6 लाख लीटर प्रतिदिन होगी ।
4⃣"पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023" का उद्घाटन किया #national
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 दिन तक चलने वाले पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023 का उद्घाटन किया है ।
5⃣अनुराग ठाकुर Y-20 समिट का logo और थीम लॉन्च की #launch
केंद्रीय युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने Y-20 समिट का लोगो, थीम, और वेबसाइट लांच की हैं ।
यह युवाओं को g20 प्राथमिकताओं पर अपने दृष्टिकोण और विचारों की स्वतंत्रता देता है
G-20 का उद्देश्य विश्व स्तर पर जी-20 देशों के युवाओं का इंगेजमेंट बढ़ाना है ।
6⃣इटली के दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका वियाली का निधन #death
इटली के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका वियाली का कैंसर की वजह से 6 जनवरी को निधन हो गया ।
1985 से 1994 के दौरान उन्होंने कुंडली के लिए 59 मैच खेले ।
कुछ दिन पहले ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले का भी निधन हो गया था ।
7⃣महिलाओं को रोजगार देने के मामले में चेन्नई शीर्ष पर #report
हाल ही में Avatar की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 111 शहरों जो महिलाओं को रोजगार देने के लिए खरे उतरते हैं उनमें से दक्षिण भारत के शहर ज्यादा अनुकूल हैं ।
इस रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए काम करने की अनुकूल परिस्थितियों में चेन्नई शीर्ष पर हैं ।
8⃣संजीव सानयाल की नई पुस्तक "क्रांतिकारी" #book
हाल ही में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर संजीव सान्याल की नई पुस्तक क्रांतिकारी प्रकाशित हुई हैं ।
9⃣50 ASI संरक्षित स्मारक हुए लापता #national
हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने संसद में की जानकारी के अनुसार देशभर में ASI द्वारा कुल 3693 संरक्षित स्मारक हैं ।
इनमें से 50 स्मारको का अस्तित्व विभिन्न कारणों से समाप्त हो चुका है जैसे कि शहरीकरण, बांध के कारण क्षेत्र का डूबना, आदि ।
इन 50 स्मारकों में सबसे ज्यादा 11 उत्तर प्रदेश में 2-2 हरियाणा और दिल्ली में है ।
Archaeological survey of India
महानिदेशक - वी विद्यावती