हाल ही में कौन भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं?- आदित्य मित्तल / Recently who has become India’s 77th Chess Grandmaster?- Aditya Mittal

 Best Exams Notes Daily Update  

📝 10 January 2022 

 #Current_Affairs


1. भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में किसे अपना ‘नेशनल आइकॉन’ घोषित किया है?- पंकज त्रिपाठी / Election Commission of India has recently declared whom as its ‘National Icon’?- Pankaj Tripathi


2. भारत के प्रमुख कनेक्टेड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड, नॉइज ने किसे अपनी स्मार्टवॉच के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?- विराट कोहली / India’s leading connected lifestyle tech brand, Noise has roped in whom as its new brand ambassador for its smartwatch?- Virat Kohli


3. हाल ही में कौन ‘फोब्र्स एशिया हीरोज ऑफ फिलेन्ट्रॉफी’ सूची में शामिल हुए हैं?- गौतम अडानी / Who has recently joined the ‘Forbes Asia Heroes of Philanthropy’ list?- Gautam Adani


4. हाल ही में किसे ओएनजीसी के अगले प्रमुख कें रूप में नियुक्त किया गया है?- अरुण कुमार सिंह / Who has been appointed as the next chief of ONGC recently?- Arun Kumar Singh


5. किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिरीक्षक बनाया गया हैं?- प्रवीण छाबड़ा / Who has been made the Inspector General of National Security Guard?- Praveen Chhabra


6. हाल ही में चर्चा में रही ‘माया’ किस जानवर की दुनिया की पहली क्लोनिंग है- जंगली आर्कटिक भेड़िया / Recently, ‘Maya’ is the world’s first cloning of which animal – wild arctic wolf


7. किसके द्वारा कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ लाॅन्च किया गया हैं?- रिलायंस / Who has launched the consumer packaged goods brand ‘Independence’? – Reliance


8. किस हिमालयी औषधीय पौधे को प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ रेड लिस्ट में शामिल किया गया हैं?- मेइजोट्रोपिस पेलिटा, फ्रिटिलारिया सिरोहोसा, डैक्टाइलोरिजा हैटागिरिया / Which Himalayan medicinal plant has been included in the International Union for Conservation of Nature Red List? – Mezotropis pelita, Fritillaria cirrhosa, Dactylorhiza hatagiria


9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है?- तमिलनाडु / Which state government has recently constituted a panel for the conservation of vultures? – Tamil Nadu


10. हाल ही में कौन भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं?- आदित्य मित्तल / Recently who has become India’s 77th Chess Grandmaster?- Aditya Mittal


11. किसे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं?- विश्वनाथन आनंद / Who has been made the vice-president of the International Chess Federation? – Viswanathan Anand


12. दुनिया के किस सबसे उम्रदराज शतरंज ग्रैंडमास्टर का निधन हो गया हैं- यूरी एवरबख / The world’s oldest chess grandmaster has passed away – Yuri Averbakh


13. माई बेस्ट गेम ऑफ चेस किस शतरंज खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है- विश्वनाथन आनंद / My Best Game of Chess is a famous book by which chess player– Viswanathan Anand


14. किस भारतीय ग्रांड मास्टर ने दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता हैं?- अरविंद चितंबर / Which Indian Grand Master has won the Dubai Open Chess Tournament? – Arvind Chitambar


15. किस राज्य के सीतामढ़ी जिलें में सीता माता की 251 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी?- बिहार / A 251 feet tall statue of Sita Mata will be installed in Sitamarhi district of which state? – Bihar


16. किस राज्य में मोटे अनाज से संचालित देश का पहला एथेनाॅल सयंत्र का उद्धाटन किया गया हैं?- बिहार / In which state the country’s first ethanol plant operated from coarse grains has been inaugurated? – Bihar


17. आरके. सिंह ने हाल ही में किस राज्य में ’10 मोबाइल हेल्थ क्लिनिक’ का उद्धघाटन किया है- बिहार / RK. Singh has recently inaugurated ’10 Mobile Health Clinic’ in which state – Bihar


18. किस राज्य सरकार ने ’ट्रीज आउटसाइड फाॅरेस्ट इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया हैं?- हरियाणा / Which state government has started ‘Trees Outside Forest in India’ program? – Haryana


19. किस राज्य मे देश की पहली ऑनलाइन ई-टैक्सी सेवा शुरू की गई हैं?- केरल / In which state the country’s first online e-taxi service has been started? – Kerala


20. किस देश ने ऐतिहासिक परमाणु संलयन द्वारा सुर्य के समान शुद्ध ऊर्जा उत्पादन की घोषणा की है?- अमेरिका / Which country has announced the production of pure energy similar to the Sun by historic nuclear fusion? – America

Best Exams Notes Daily Update   📝 10 January 2022    #Current_Affairs    1. भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में किसे अपना ‘नेशनल आइकॉन’ घोषित किया है?- पंकज त्रिपाठी / Election Commission of India has recently declared whom as its ‘National Icon’?- Pankaj Tripathi    2. भारत के प्रमुख कनेक्टेड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड, नॉइज ने किसे अपनी स्मार्टवॉच के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?- विराट कोहली / India’s leading connected lifestyle tech brand, Noise has roped in whom as its new brand ambassador for its smartwatch?- Virat Kohli    3. हाल ही में कौन ‘फोब्र्स एशिया हीरोज ऑफ फिलेन्ट्रॉफी’ सूची में शामिल हुए हैं?- गौतम अडानी / Who has recently joined the ‘Forbes Asia Heroes of Philanthropy’ list?- Gautam Adani    4. हाल ही में किसे ओएनजीसी के अगले प्रमुख कें रूप में नियुक्त किया गया है?- अरुण कुमार सिंह / Who has been appointed as the next chief of ONGC recently?- Arun Kumar Singh    5. किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिरीक्षक बनाया गया हैं?- प्रवीण छाबड़ा / Who has been made the Inspector General of National Security Guard?- Praveen Chhabra    6. हाल ही में चर्चा में रही ‘माया’ किस जानवर की दुनिया की पहली क्लोनिंग है- जंगली आर्कटिक भेड़िया / Recently, ‘Maya’ is the world’s first cloning of which animal – wild arctic wolf    7. किसके द्वारा कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ लाॅन्च किया गया हैं?- रिलायंस / Who has launched the consumer packaged goods brand ‘Independence’? – Reliance    8. किस हिमालयी औषधीय पौधे को प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ रेड लिस्ट में शामिल किया गया हैं?- मेइजोट्रोपिस पेलिटा, फ्रिटिलारिया सिरोहोसा, डैक्टाइलोरिजा हैटागिरिया / Which Himalayan medicinal plant has been included in the International Union for Conservation of Nature Red List? – Mezotropis pelita, Fritillaria cirrhosa, Dactylorhiza hatagiria    9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है?- तमिलनाडु / Which state government has recently constituted a panel for the conservation of vultures? – Tamil Nadu    10. हाल ही में कौन भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं?- आदित्य मित्तल / Recently who has become India’s 77th Chess Grandmaster?- Aditya Mittal    11. किसे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं?- विश्वनाथन आनंद / Who has been made the vice-president of the International Chess Federation? – Viswanathan Anand    12. दुनिया के किस सबसे उम्रदराज शतरंज ग्रैंडमास्टर का निधन हो गया हैं- यूरी एवरबख / The world’s oldest chess grandmaster has passed away – Yuri Averbakh    13. माई बेस्ट गेम ऑफ चेस किस शतरंज खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है- विश्वनाथन आनंद / My Best Game of Chess is a famous book by which chess player– Viswanathan Anand    14. किस भारतीय ग्रांड मास्टर ने दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता हैं?- अरविंद चितंबर / Which Indian Grand Master has won the Dubai Open Chess Tournament? – Arvind Chitambar    15. किस राज्य के सीतामढ़ी जिलें में सीता माता की 251 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी?- बिहार / A 251 feet tall statue of Sita Mata will be installed in Sitamarhi district of which state? – Bihar    16. किस राज्य में मोटे अनाज से संचालित देश का पहला एथेनाॅल सयंत्र का उद्धाटन किया गया हैं?- बिहार / In which state the country’s first ethanol plant operated from coarse grains has been inaugurated? – Bihar    17. आरके. सिंह ने हाल ही में किस राज्य में ’10 मोबाइल हेल्थ क्लिनिक’ का उद्धघाटन किया है- बिहार / RK. Singh has recently inaugurated ’10 Mobile Health Clinic’ in which state – Bihar    18. किस राज्य सरकार ने ’ट्रीज आउटसाइड फाॅरेस्ट इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया हैं?- हरियाणा / Which state government has started ‘Trees Outside Forest in India’ program? – Haryana    19. किस राज्य मे देश की पहली ऑनलाइन ई-टैक्सी सेवा शुरू की गई हैं?- केरल / In which state the country’s first online e-taxi service has been started? – Kerala    20. किस देश ने ऐतिहासिक परमाणु संलयन द्वारा सुर्य के समान शुद्ध ऊर्जा उत्पादन की घोषणा की है?- अमेरिका / Which country has announced the production of pure energy similar to the Sun by historic nuclear fusion? – America    21. सिकंदर का सेनापति कौन था – सेल्यूकस निकेटर / Who was the commander of Alexander – Seleucus Nicator    22. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था – श्रीगुप्त / Who was the founder of Gupta dynasty – Srigupta    23. कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने किया – हर्षवर्धन / Who started the Kumbh Mela – Harsh Vardhan    24. किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला कितने वर्ष बाद लगता है – 12 वर्ष / After how many years the Kumbh Mela takes place at any one place – 12 years    25. भारत में कितने स्थानों पर कुम्भ का मेला भरता है – 4, हरिद्वार (गंगा), इलाहाबाद (गंगा-यमुना के संगम पर), उज्जैन (क्षिप्रा), नासिक (गोदावरी) / Kumbh Mela is held at how many places in India – 4, Haridwar (Ganga), Allahabad (at the confluence of Ganga-Yamuna), Ujjain (Kshipra), Nasik (Godavari)    26. अंजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैं – बौद्ध धर्म से / Paintings in the caves of Ajanta are related to which religion – Buddhism    27. हाल ही में किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र टशीगंग बनाया गया है?- हिमाचल प्रदेश / Recently in which state the world’s highest polling station Tashigang has been built? – Himachal Pradesh    28. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय NAAC द्वारा ए ग्रेड प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय बना, यह किस राज्य में स्थित हैं?- अमृतसर पंजाब / Guru Nanak Dev University became the only university in India to get A grade by NAAC, it is located in which state?- Amritsar Punjab    29. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किस शहर में दूसरे आदर्श वेद विद्यालय का उद्धाटन किया हैं?- पुरी / Union Minister Dharmendra Pradhan has inaugurated the second Adarsh Ved Vidyalaya in which city? – Puri    30. किस केंद्रीय मंत्री ने ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए भारत के पहले नेशनल एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा की है?- सर्बानंद सोनोवाल / Which union minister has announced India’s first National Center of Excellence for Green Ports and Shipping?- Sarbananda Sonowal    31. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘सीएपीएफ ई आवास’ पोर्टल लाॅन्च किया गया हैं?- अमित शाह / Which union minister has launched the ‘CAPF e Awas’ portal? – Amit Shah    32. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0’ का शुभारंभ किया हैं?- अनुरग सिंह ठाकुर / Which union minister has launched the ‘Fit India Freedom Run 3.0’? – Anurag Singh Thakur    33. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने साइबर अपराध से निपटने के लिए ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ अभियान शुरू किया हैं?- अश्विनी वैष्णव / Recently which union minister has launched ‘Stay Safe Online’ campaign to deal with cyber crime? – Ashwini Vaishnav    34. हाल ही में जारी ग्लोबल प्राइम सिटीज इंडेक्स में मुंबई कौन से स्थान पर रहा हैं?- 22वें / What is the rank of Mumbai in the recently released Global Prime Cities Index? – 22nd    35. ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 48वें / What is the rank of India in the Global Aviation Safety Ranking 2022? – 48th    36. हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में कौन से स्थान पर रहा हैं?- 61वें / Which place has been in the recently released Network Readiness Index 2022? – 61st    37. हाल ही में जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 87वें / What is the rank of India in the recently released Passport Index 2022? – 87th    38. हुरुन ग्लोबल 2022 दुनिया की शीर्ष 500 फर्मों वाले देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 5 वें / Hurun Global 2022: What is the rank of India in the list of countries with top 500 firms in the world? – 5th    39. किस देश ने काजीरंगा परियोजना पर भारत का सहयोग करने की घोषणा की हैं- फ्रांस / Which country has announced to cooperate with India on the Kaziranga project – France    40. कौन सा देश आतंकवाद निरोध के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फण्ड में 05 लाख डॉलर का योगदान करेगा ?- भारत / Which country will contribute $0.5 million to the United Nations Trust Fund for Counter-Terrorism? – India    41. हाल ही में किस देश ने सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं?- न्यूजीलैण्ड / Recently which country has banned buying cigarettes? – New Zealand    42. कहां पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया हैं?- नई दिल्ली / Where has the country’s first women’s mohalla clinic been opened? – New Delhi


21. सिकंदर का सेनापति कौन था – सेल्यूकस निकेटर / Who was the commander of Alexander – Seleucus Nicator


22. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था – श्रीगुप्त / Who was the founder of Gupta dynasty – Srigupta


23. कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने किया – हर्षवर्धन / Who started the Kumbh Mela – Harsh Vardhan


24. किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला कितने वर्ष बाद लगता है – 12 वर्ष / After how many years the Kumbh Mela takes place at any one place – 12 years


25. भारत में कितने स्थानों पर कुम्भ का मेला भरता है – 4, हरिद्वार (गंगा), इलाहाबाद (गंगा-यमुना के संगम पर), उज्जैन (क्षिप्रा), नासिक (गोदावरी) / Kumbh Mela is held at how many places in India – 4, Haridwar (Ganga), Allahabad (at the confluence of Ganga-Yamuna), Ujjain (Kshipra), Nasik (Godavari)


26. अंजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैं – बौद्ध धर्म से / Paintings in the caves of Ajanta are related to which religion – Buddhism


27. हाल ही में किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र टशीगंग बनाया गया है?- हिमाचल प्रदेश / Recently in which state the world’s highest polling station Tashigang has been built? – Himachal Pradesh


28. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय NAAC द्वारा ए ग्रेड प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय बना, यह किस राज्य में स्थित हैं?- अमृतसर पंजाब / Guru Nanak Dev University became the only university in India to get A grade by NAAC, it is located in which state?- Amritsar Punjab


29. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किस शहर में दूसरे आदर्श वेद विद्यालय का उद्धाटन किया हैं?- पुरी / Union Minister Dharmendra Pradhan has inaugurated the second Adarsh Ved Vidyalaya in which city? – Puri


30. किस केंद्रीय मंत्री ने ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए भारत के पहले नेशनल एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा की है?- सर्बानंद सोनोवाल / Which union minister has announced India’s first National Center of Excellence for Green Ports and Shipping?- Sarbananda Sonowal


31. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘सीएपीएफ ई आवास’ पोर्टल लाॅन्च किया गया हैं?- अमित शाह / Which union minister has launched the ‘CAPF e Awas’ portal? – Amit Shah


32. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0’ का शुभारंभ किया हैं?- अनुरग सिंह ठाकुर / Which union minister has launched the ‘Fit India Freedom Run 3.0’? – Anurag Singh Thakur


33. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने साइबर अपराध से निपटने के लिए ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ अभियान शुरू किया हैं?- अश्विनी वैष्णव / Recently which union minister has launched ‘Stay Safe Online’ campaign to deal with cyber crime? – Ashwini Vaishnav


34. हाल ही में जारी ग्लोबल प्राइम सिटीज इंडेक्स में मुंबई कौन से स्थान पर रहा हैं?- 22वें / What is the rank of Mumbai in the recently released Global Prime Cities Index? – 22nd


35. ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 48वें / What is the rank of India in the Global Aviation Safety Ranking 2022? – 48th


36. हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में कौन से स्थान पर रहा हैं?- 61वें / Which place has been in the recently released Network Readiness Index 2022? – 61st


37. हाल ही में जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 87वें / What is the rank of India in the recently released Passport Index 2022? – 87th


38. हुरुन ग्लोबल 2022 दुनिया की शीर्ष 500 फर्मों वाले देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 5 वें / Hurun Global 2022: What is the rank of India in the list of countries with top 500 firms in the world? – 5th


39. किस देश ने काजीरंगा परियोजना पर भारत का सहयोग करने की घोषणा की हैं- फ्रांस / Which country has announced to cooperate with India on the Kaziranga project – France


40. कौन सा देश आतंकवाद निरोध के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फण्ड में 05 लाख डॉलर का योगदान करेगा ?- भारत / Which country will contribute $0.5 million to the United Nations Trust Fund for Counter-Terrorism? – India


41. हाल ही में किस देश ने सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं?- न्यूजीलैण्ड / Recently which country has banned buying cigarettes? – New Zealand


42. कहां पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया हैं?- नई दिल्ली / Where has the country’s first women’s mohalla clinic been opened? – New Delhi

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने