🔻 04 January 2023 🔝 Current Affairs
प्रश्न 1: वर्ष 2023 के प्रथम छहमाहि के लिए किस देश को यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता दी गई है?
उत्तर : स्वीडन को
• स्वीडन ने 1 जनवरी 2023 को यूरोपीय संघ परिषद Council of the European Union की अध्यक्षता की बागडोर संभाली है
• स्वीडन ने यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता की बागडोर तीसरी बार संभाल के जिमेदारी ली है
• यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता की खासियत यह है कि प्रत्येक 6 महीनों में बदल जाती है
प्रश्न 2: भारतीय सुप्रीम कोट ने किनते अनुपात की बहुमत से 500 रूपये और 1000 रूपये कि नोट को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा ?
उत्तर : 4:1 से (4/1)
• भारतीय सुप्रीम कोट ने 2 जनवरी 2023 को अपने इस फैसले को सुनाया
• 500 रूपये और 1000 रूपये कि नोट को बंद रखने के यथावत सुप्रीम कोट के द्वारा मंजूरी दे दी गई है
• सुप्रीम कोट ने यह फैसला 4/1 के बहुमत से फैसले को कायम रखा
प्रश्न 3: वर्ष 2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए किस टेसट को अनिवार्य रूप से लागु कर दिया है ?
उत्तर : डेक्सा बोन डेंसिटी टेस्ट
• वर्ष 2023 में BCCI के द्वारा Dexa bone density test नियम को खिलाडियों पर लागु कर दिया है
• हड्डियों की ताकत को मापने की पद्धति के लिए डेक्सा को जाना जाता है
• यह एक एक्स-रे तकनीक होती है जिसके माध्यम से खिलाडियों के हड्डियों की जाँच करती है ,जिसके यह पता किया जाता है की खिलाडी के हड्डियों में कितनी मात्रा में खनिज लवण मौजूद है
• Dexa bone density test से यह पता किया जा सकेगा कि किसी खिलाड़ी के शरीर के कौन से हिस्से है जिसे फ्रैक्चर होने का जोखिम है अथवा नही है
प्रश्न 4: अभी तक पूरी धरती पर पाए जाने वाले दुर्लभ खनिज कौन सा है,उसका नाम क्या रखा गया है?
उत्तर : काथुआइट
• काथुआइट पृथ्वी पर पाए जाने वाला आज तक का दुर्लभ खनिज है
• यह दुलभ खनिज रत्नों में से एक है जो हमारे पड़ोस में मौजूद देश म्यांमार में मिलता है
काथुआइट पुरे पृथ्वी पर मिला एक ही नमूना है जो अभी अमेरिका के पास है
• अमेरिका ने काथुआइट को अपने नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ऑफ लॉस एंजिल्स काउंटी में रखा है
काथुआइट 1.61 कैरेट का गहरे नारंगी रंग का खनिज/रत्न है
• काथुआइट की खोज म्यांमार के मोगोक इलाके से किया गया था
• काथुआइट के नाम एवं दुर्लभ रत्नों में से एक की मान्यता वर्ष 2015 में इंटरनेशनल मिनरोलॉजी एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई थी
• इस दुर्लभ खनिज की कीमत क्या होगी अभी तक इदका अंदाजा नही लगाया जा सका है
प्रश्न 5: दूनियाँ की सबसे कीमती दूसरी खनिज/रत्न का क्या नाम है और यह किस देश में मिलता है ?
उत्तर : पेनाइट, म्यांमार
• दूनियाँ की दुरसी सबसे कीमती रत्न “पेनाइट” है जो म्यांमार में मिलती है
• पेनाइट का इस्तेमाल गहनों में हो सकता है क्यों की यह उपलब्ध है
• पेनाइट के एक कैरेट का कीमत आज के बाजार में 60 हजार डॉलर्स का है
• पेनाइट की कीमत रूपये में करे तो यह 49.66 लाख रुपये प्रति कैरेट की आएगी
प्रश्न 6: भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को किस टीम ने अपने डायरेक्टर पद पर न्युक्त किया ?
उत्तर : दिल्ली कैपिटल्स
• दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने सौरभ गांगुली को अपने डायरेक्टर पद पर न्युक्त किया है
गांगुली को इस बार फ्रेंचाइजी की तरफ से तिन टीमो के डायरेक्टर बने है,जिसमे दिल्ली कैपिटल्स के बाद दो और टीम दुबई कैपिटल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स सामिल है
• इंटरनेशनल लीग टी20 की टीम दुबई कैपिटल्स और एसए टी20 की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के सभी फर्मेट के भी गांगुली डायरेक्टर होंगे
प्रश्न 7: किस कम्पनी के सीईओ सुहैल समीर ने इस्तीफा दे दिया ?
उत्तर : भारतपे
• भारतपे के मौजूदा सीएफओ के रूप में नलिन नेगी को कंपनी का अंतिरम सीईओ बनाया गया है
• भारतपे ने 7 जनवरी, 2023 से सीईओ पद से लेकर रणनीतिक सलाहकार तक का परिवर्तन करेगा तब तक मौजूदा सीएफओ के रूप में नलिन नेगी बने रहेगें
प्रश्न 8: 3 जनवरी को पुरे विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर : अंतरराष्ट्रीय मन-शरीर कल्याण दिवस
• प्रत्येक वर्ष 3 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय मन-शरीर कल्याण दिवस (International Mind-Body Wellness Day) के रूप में मनाया जाता है
• इस दिन को लोगो के सेहत मंद रहने के लिए 30 वर्ष से उपर की आयु वाले वर्गो को कौन -कौन से टेस्ट वर्ष में एक बार कराने चाहिए उसके बारे में लोगो को जागरूक करने हेतु मनाया जाता है