आज की खबर , आज के मुख्य समाचार पत्र -
today's news, main newspapers
जनसत्ता
जनसत्ता हिन्दी का प्रमुख दैनिक हिंदी समाचार पत्र है। जनसत्ता इंडियन एक्सप्रेस समूह का हिन्दी अख़बार है। इसकी स्थापना इंडियन एक्सप्रेस, दिल्ली के संपादक प्रभाष जोशी ने की थी। 1983 में शुरू हुए इस अखबार ने रातों रात सबको पीछे छोड़ दिया और इसके कई संस्करण निकले। इसके सम्पादक मुकेश भारद्वाज हैं। जनसत्ता कोलकत्ता, चंडीगढ़ और रायपुर से भी निकलता है।
Jansatta is a leading daily Hindi newspaper. Jansatta is a Hindi newspaper of the Indian Express Group. It was founded by Prabhash Joshi, editor of Indian Express, Delhi. This newspaper, started in 1983, left everyone behind overnight and many editions were published. Its editor is Mukesh Bhardwaj. Jansatta also originates from Kolkata, Chandigarh and Raipur.
अमर उजाला
अमर उजाला हिन्दी एक भारतीय प्रमुख दैनिक, क्षेत्रीय समाचार पत्र है। इसका प्रारम्भ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा से १८ अप्रैल सन १९४८ को हुआ था। इस अख़बार का वेबसाइट Amarujala.com, 1999 में लॉन्च किया गया, जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हिंदी समाचार वेबसाइट में से एक है।
द ट्रिब्यून
द ट्रिब्यून एक अंग्रेजी भाषा का भारतीय दैनिक समाचार पत्र है जो चंडीगढ़, नई दिल्ली, जालंधर, देहरादून और बठिंडा से प्रकाशित होता है। २ फ़रवरी १८८१ को, लाहौर (अब पाकिस्तान में) में एक परोपकारी सरदार दयाल सिंह मजीठिया द्वारा यह स्थापित किया गया था यह ट्रस्ट पांच न्यासियों द्वारा चलाया जाता है। यह भारत का एक प्रमुख समाचार पत्र है जो की दुनिया भर में पढ़ा जाता है।
दैनिक जागरण
दैनिक जागरण भारत का एक प्रसिद्ध हिन्दी समाचार पत्र है जो पिछले कई वर्षों से भारत में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार-पत्र बना हुआ है। यह समाचार पत्र विश्व का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला दैनिक समाचार पत्र है। इस बात की पुष्टि विश्व समाचार-पत्र संघ (वैन) द्वारा की गई है।
Dainik Jagran
Dainik Jagran is a famous Hindi newspaper of India which has been the most circulated newspaper in India for the last many years. This newspaper is the most read daily newspaper in the world. This has been confirmed by the World Newspaper Association (WAN).
इंडियन एक्सप्रेस
इंडियन एक्सप्रेस एक अंग्रेजी भाषा का भारतीय दैनिक समाचार पत्र है जिसकी स्थापना 1932 में रामनाथ गोयनका ने पूंजीवादी साझेदार राजा मोहन प्रसाद के निवेश से की थी। गोयनका द्वारा प्रसाद को दिए गए ट्रस्ट डीड के अनुसार कंपनी को प्रसाद के परिवार के वर्तमान कानूनी उत्तराधिकारियों द्वारा एक ट्रस्ट में रखा गया है।
The Indian Express
The Indian Express is an English-language Indian daily newspaper founded in 1932 by Ramnath Goenka with investment from capitalist partner Raja Mohan Prasad. The company is held in a trust by the present legal heirs of Prasad's family as per the trust deed given to Prasad by Goenka.
द हिन्दू
द हिन्दू भारत में प्रकाशित होने वाला एक दैनिक अंग्रेजी समाचार पत्र है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है और इसका साप्ताहिक पत्रिका के रूप में प्रकाशन वर्ष 1878 में आरम्भ हुआ। यह दैनिक के रूप में वर्ष 1889 में आरम्भ हुआ।
The Hindu
The Hindu is a daily English newspaper published in India. Its headquarters is in Chennai and its publication as a weekly magazine started in the year 1878. It started as a daily in the year 1889.