श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किस भारतीय तेज गेंदबाज का पहली बार इंडिया टीम में चयन किया गया है ?

 🔻 03 January 2023 🔝 Current Affairs


प्रश्न 1: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (आईवाईएम)- 2023 के शुभारंभ पर किस दिवस के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा?

उत्तर : गणतंत्र दिवस समारोह (2023)

• इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा

• वर्तमान में 130 से अधिक देशों में बाजरा का उत्पादन किया जाता है

• बाजरा को पूरे एशिया और अफ्रीका सहित 50 करोड़ से अधिक लोगों के लिए यह पारंपरिक भोजन माना जाता है


प्रश्न 2: 03 जनवरी 2023 को जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन का उद्घाटन किसके द्वरा किया जायेगा?

उत्तर : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

• जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन अब सप्ताह में दो दिन आम जनता के लिए खुलेगा

इस संविधान पार्क को तैयार करने में 9.5 करोड़ की लागत से बनाई गई है

• आज राष्ट्रपति मुर्मू  सुबह 11.30 बजे राजभवन में संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी


प्रश्न 3: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किस भारतीय तेज गेंदबाज का पहली बार इंडिया टीम में चयन किया गया है ?

उत्तर : शिवम मावी

• शिवम मावी को पहली बार भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन किया गया है

• भारत एवं श्रीलंका टी -20 इंटरनेशनल के लिए शिवम मावी का चयन किया गया है

• शिवम मावी इसके पूर्व 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत द्वारा न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद बतौर तेज गेंदबाज के रूप उभरकर सामने आये थे

• शिवम मावी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच खेले

हाल ही में शिवम मावी  को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये के ऑक्सन कर अपनी टीम में शामिल किया है


प्रश्न 4: 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया ?

उत्तर : लूला डा सिल्वा

• लूला डा सिल्वा 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार राष्ट्रपति बने है

• 10 हजार सुरक्षा बालो के मौजूद में लूला डा सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर पद भर संभाला


प्रश्न : अभी हाल ही में किस देश के द्वारा ‘प्राइस कैप’ के इस्तेमाल करने  वाले देशो पर तेल आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है ?

उत्तर : रूस


प्रश्न 5: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से किस रास्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता किए ?

उत्तर : रास्ट्रीय गंगा परिषद

• रास्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यक्षता कि गई


प्रश्न 6: किस के द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर 3 बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है?

उत्तर :  उत्तर कोरिया


प्रश्न 7: शहरी सेवाओं के सुधार के लिए भारत ने किस राज्य में Asian Development Bank के साथ 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर : तमिलनाडु


प्रश्न 8:  किस बैंक ने मार्च 2023 तक UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड ना जारी करने की घोषणा की है?

उत्तर : यूको बैंक (UCO Bank)


प्रश्न 9: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 691 मिलियन अमरीकी डालर घटकर कितना अमरीकी डालर हो गया है ?

उत्तर : 562.808 बिलियन अमरीकी डालर


प्रश्न 10: SpaceX ने कितने उन्नत स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह लॉन्च किया है ?

उत्तर : 54


प्रश्न 11: पहली बार किस देश में मेट्रो सेवा प्रारंभ हुई है ?

उत्तर : बांग्लादेश


प्रश्न 12: भारत का वह कौन सा राज्य है जहाँ 2 वर्ष बाद धनु यात्रा का आयोजन हुआ है ?

उत्तर : ओडिशा


प्रश्न 13: अभी हाल ही में किसे इम्यूनोलॉजी में यूरोप की शीर्ष प्रतिभाओं के रूप में सम्मानित किया गया है ?

उत्तर : महिमा स्वामी


प्रश्न 14: अभी हाल ही में आदिवासी मंत्रालय ने फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

उत्तर : अमेजन कंपनी के साथ


प्रश्न 15: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर दुनियां को क्या संकेत दिया है ?

उत्तर : वर्ष 2023 में एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी

• आईएमएफ ने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी

• IMF के रिपोट के मुताबिक अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा

• मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा है जिन्होंने इस संकेत को दिया है

• आईएमएफ के अलर्ट के अनुसार दुनिया की एक तिहाई इकोनॉमी 2023 में मंदी की चपेट में रहेगी

🔻 03 January 2023 🔝 Current Affairs   प्रश्न 1: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (आईवाईएम)- 2023 के शुभारंभ पर किस दिवस के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा?  उत्तर : गणतंत्र दिवस समारोह (2023)  • इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा  • वर्तमान में 130 से अधिक देशों में बाजरा का उत्पादन किया जाता है  • बाजरा को पूरे एशिया और अफ्रीका सहित 50 करोड़ से अधिक लोगों के लिए यह पारंपरिक भोजन माना जाता है    प्रश्न 2: 03 जनवरी 2023 को जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन का उद्घाटन किसके द्वरा किया जायेगा?  उत्तर : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  • जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन अब सप्ताह में दो दिन आम जनता के लिए खुलेगा  इस संविधान पार्क को तैयार करने में 9.5 करोड़ की लागत से बनाई गई है  • आज राष्ट्रपति मुर्मू  सुबह 11.30 बजे राजभवन में संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी    प्रश्न 3: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किस भारतीय तेज गेंदबाज का पहली बार इंडिया टीम में चयन किया गया है ?  उत्तर : शिवम मावी  • शिवम मावी को पहली बार भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन किया गया है  • भारत एवं श्रीलंका टी -20 इंटरनेशनल के लिए शिवम मावी का चयन किया गया है  • शिवम मावी इसके पूर्व 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत द्वारा न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद बतौर तेज गेंदबाज के रूप उभरकर सामने आये थे  • शिवम मावी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच खेले  हाल ही में शिवम मावी  को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये के ऑक्सन कर अपनी टीम में शामिल किया है    प्रश्न 4: 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया ?  उत्तर : लूला डा सिल्वा  • लूला डा सिल्वा 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार राष्ट्रपति बने है  • 10 हजार सुरक्षा बालो के मौजूद में लूला डा सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर पद भर संभाला    प्रश्न : अभी हाल ही में किस देश के द्वारा ‘प्राइस कैप’ के इस्तेमाल करने  वाले देशो पर तेल आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है ?  उत्तर : रूस    प्रश्न 5: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से किस रास्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता किए ?  उत्तर : रास्ट्रीय गंगा परिषद  • रास्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यक्षता कि गई    प्रश्न 6: किस के द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर 3 बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है?  उत्तर :  उत्तर कोरिया    प्रश्न 7: शहरी सेवाओं के सुधार के लिए भारत ने किस राज्य में Asian Development Bank के साथ 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?  उत्तर : तमिलनाडु    प्रश्न 8:  किस बैंक ने मार्च 2023 तक UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड ना जारी करने की घोषणा की है?  उत्तर : यूको बैंक (UCO Bank)    प्रश्न 9: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 691 मिलियन अमरीकी डालर घटकर कितना अमरीकी डालर हो गया है ?  उत्तर : 562.808 बिलियन अमरीकी डालर    प्रश्न 10: SpaceX ने कितने उन्नत स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह लॉन्च किया है ?  उत्तर : 54    प्रश्न 11: पहली बार किस देश में मेट्रो सेवा प्रारंभ हुई है ?  उत्तर : बांग्लादेश    प्रश्न 12: भारत का वह कौन सा राज्य है जहाँ 2 वर्ष बाद धनु यात्रा का आयोजन हुआ है ?  उत्तर : ओडिशा    प्रश्न 13: अभी हाल ही में किसे इम्यूनोलॉजी में यूरोप की शीर्ष प्रतिभाओं के रूप में सम्मानित किया गया है ?  उत्तर : महिमा स्वामी    प्रश्न 14: अभी हाल ही में आदिवासी मंत्रालय ने फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?  उत्तर : अमेजन कंपनी के साथ    प्रश्न 15: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर दुनियां को क्या संकेत दिया है ?  उत्तर : वर्ष 2023 में एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी  • आईएमएफ ने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी  • IMF के रिपोट के मुताबिक अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा  • मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा है जिन्होंने इस संकेत को दिया है  • आईएमएफ के अलर्ट के अनुसार दुनिया की एक तिहाई इकोनॉमी 2023 में मंदी की चपेट में रहेगी    🔻 03 January 2023 🔝 Current Affairs   Question 1: The Government of India has launched the International Year of Millets (IYM)- 2023 as a part of which day to serve millet delicacies?  Answer: Republic Day Celebration (2023)  • Millet dishes to be served as a part of Republic Day celebrations this year  • Presently millet is produced in more than 130 countries  Millet is considered a traditional food for more than 500 million people across Asia and Africa.    Question 2: Who will inaugurate the Raj Bhavan at Civil Lines, Jaipur on 03 January 2023?  Answer: President Draupadi Murmu  • The Raj Bhavan located in Jaipur's Civil Lines will now be open to the general public twice a week.  This Constitution Park has been built at a cost of 9.5 crores.  • Today President Murmu will inaugurate the Constitution Park at Raj Bhavan at 11.30 am    Question 3: Which Indian fast bowler has been selected in the India team for the first time for the T20 series against Sri Lanka?  Answer: Shivam Mavi  • Shivam Mavi has been selected as a fast bowler in the Indian team for the first time  • Shivam Mavi has been selected for India and Sri Lanka T20 International  • Shivam Mavi had earlier emerged as a fast bowler after India won the U-19 World Cup in New Zealand under Prithvi Shaw in 2018  • Shivam Mavi played for Kolkata Knight Riders after winning the Under-19 World Cup  Recently, Shivam Mavi has been included in his team by auctioning Gujarat Titans for Rs 6 crore.    Question 4: Who was sworn in as the new President of Brazil on 01 January 2023?  Answer: Lula da Silva  • Lula da Silva became the President for the third time as the new President of Brazil on 01 January 2023  • In the presence of 10,000 security men, Lula da Silva was sworn in as the President of Brazil.    Question: Recently which country has banned oil supply to countries using 'price cap'?  Answer: Russia    Question 5: Recently which national meeting was presided over by Prime Minister Modi through video conferencing?  Answer: National Ganga Council  • The meeting of the National Ganga Council was chaired by Shri Narendra Modi through video conferencing.    Question 6: By whom has 3 ballistic missiles been fired towards the sea in the east of the Korean Peninsula?  Answer: North Korea    Question 7: In which state India has signed a $125 million loan agreement with the Asian Development Bank to improve urban services?  Answer: Tamil Nadu    Question 8: Which bank has announced not to issue RuPay credit cards on UPI till March 2023?  Answer: UCO Bank    Question 9: India's foreign exchange reserves have decreased by USD 691 million to how much USD?  Answer: USD 562.808 billion    Question 10: How many advanced Starlink internet satellites have been launched by SpaceX?  Answer: 54    Question 11: In which country the metro service has started for the first time?  Answer: Bangladesh    Question 12: Which is the state of India where Dhanu Yatra has been organized after 2 years?  Answer: Odisha    Question 13: Recently who has been awarded as Europe's Top Talent in Immunology?  Answer: Mahima Swami    Question 14: With whom has the Ministry of Tribal Affairs partnered for the Future Engineering Program recently?  Answer: With Amazon company    Question 15: What signal has the International Monetary Fund (IMF) given to the world regarding the global economy?  Answer: In the year 2023, one-third of the global economy will be in recession.  • IMF said that one-third of the global economy will be in recession this year  • According to the IMF report, this year will be more difficult than 2022 amid fears of softening in the US, EU and China.  • The head of the Monetary Fund is Kristalina Georgieva who has given this signal  • According to the IMF alert, one-third of the world's economy will be in the grip of recession in 2023.

🔻 03 January 2023 🔝 Current Affairs



Question 1: The Government of India has launched the International Year of Millets (IYM)- 2023 as a part of which day to serve millet delicacies?

Answer: Republic Day Celebration (2023)

• Millet dishes to be served as a part of Republic Day celebrations this year

• Presently millet is produced in more than 130 countries

Millet is considered a traditional food for more than 500 million people across Asia and Africa.



Question 2: Who will inaugurate the Raj Bhavan at Civil Lines, Jaipur on 03 January 2023?

Answer: President Draupadi Murmu

• The Raj Bhavan located in Jaipur's Civil Lines will now be open to the general public twice a week.

This Constitution Park has been built at a cost of 9.5 crores.

• Today President Murmu will inaugurate the Constitution Park at Raj Bhavan at 11.30 am



Question 3: Which Indian fast bowler has been selected in the India team for the first time for the T20 series against Sri Lanka?

Answer: Shivam Mavi

• Shivam Mavi has been selected as a fast bowler in the Indian team for the first time

• Shivam Mavi has been selected for India and Sri Lanka T20 International

• Shivam Mavi had earlier emerged as a fast bowler after India won the U-19 World Cup in New Zealand under Prithvi Shaw in 2018

• Shivam Mavi played for Kolkata Knight Riders after winning the Under-19 World Cup

Recently, Shivam Mavi has been included in his team by auctioning Gujarat Titans for Rs 6 crore.



Question 4: Who was sworn in as the new President of Brazil on 01 January 2023?

Answer: Lula da Silva

• Lula da Silva became the President for the third time as the new President of Brazil on 01 January 2023

• In the presence of 10,000 security men, Lula da Silva was sworn in as the President of Brazil.



Question: Recently which country has banned oil supply to countries using 'price cap'?

Answer: Russia



Question 5: Recently which national meeting was presided over by Prime Minister Modi through video conferencing?

Answer: National Ganga Council

• The meeting of the National Ganga Council was chaired by Shri Narendra Modi through video conferencing.



Question 6: By whom has 3 ballistic missiles been fired towards the sea in the east of the Korean Peninsula?

Answer: North Korea



Question 7: In which state India has signed a $125 million loan agreement with the Asian Development Bank to improve urban services?

Answer: Tamil Nadu



Question 8: Which bank has announced not to issue RuPay credit cards on UPI till March 2023?

Answer: UCO Bank



Question 9: India's foreign exchange reserves have decreased by USD 691 million to how much USD?

Answer: USD 562.808 billion



Question 10: How many advanced Starlink internet satellites have been launched by SpaceX?

Answer: 54



Question 11: In which country the metro service has started for the first time?

Answer: Bangladesh



Question 12: Which is the state of India where Dhanu Yatra has been organized after 2 years?

Answer: Odisha



Question 13: Recently who has been awarded as Europe's Top Talent in Immunology?

Answer: Mahima Swami



Question 14: With whom has the Ministry of Tribal Affairs partnered for the Future Engineering Program recently?

Answer: With Amazon company



Question 15: What signal has the International Monetary Fund (IMF) given to the world regarding the global economy?

Answer: In the year 2023, one-third of the global economy will be in recession.

• IMF said that one-third of the global economy will be in recession this year

• According to the IMF report, this year will be more difficult than 2022 amid fears of softening in the US, EU and China.

• The head of the Monetary Fund is Kristalina Georgieva who has given this signal

• According to the IMF alert, one-third of the world's economy will be in the grip of recession in 2023.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने