🔻 03 January 2023 🔝 Current Affairs
प्रश्न 1: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (आईवाईएम)- 2023 के शुभारंभ पर किस दिवस के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा?
उत्तर : गणतंत्र दिवस समारोह (2023)
• इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा
• वर्तमान में 130 से अधिक देशों में बाजरा का उत्पादन किया जाता है
• बाजरा को पूरे एशिया और अफ्रीका सहित 50 करोड़ से अधिक लोगों के लिए यह पारंपरिक भोजन माना जाता है
प्रश्न 2: 03 जनवरी 2023 को जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन का उद्घाटन किसके द्वरा किया जायेगा?
उत्तर : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
• जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन अब सप्ताह में दो दिन आम जनता के लिए खुलेगा
इस संविधान पार्क को तैयार करने में 9.5 करोड़ की लागत से बनाई गई है
• आज राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11.30 बजे राजभवन में संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी
प्रश्न 3: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किस भारतीय तेज गेंदबाज का पहली बार इंडिया टीम में चयन किया गया है ?
उत्तर : शिवम मावी
• शिवम मावी को पहली बार भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन किया गया है
• भारत एवं श्रीलंका टी -20 इंटरनेशनल के लिए शिवम मावी का चयन किया गया है
• शिवम मावी इसके पूर्व 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत द्वारा न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद बतौर तेज गेंदबाज के रूप उभरकर सामने आये थे
• शिवम मावी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच खेले
हाल ही में शिवम मावी को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये के ऑक्सन कर अपनी टीम में शामिल किया है
प्रश्न 4: 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया ?
उत्तर : लूला डा सिल्वा
• लूला डा सिल्वा 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार राष्ट्रपति बने है
• 10 हजार सुरक्षा बालो के मौजूद में लूला डा सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर पद भर संभाला
प्रश्न : अभी हाल ही में किस देश के द्वारा ‘प्राइस कैप’ के इस्तेमाल करने वाले देशो पर तेल आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है ?
उत्तर : रूस
प्रश्न 5: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किस रास्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता किए ?
उत्तर : रास्ट्रीय गंगा परिषद
• रास्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यक्षता कि गई
प्रश्न 6: किस के द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर 3 बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है?
उत्तर : उत्तर कोरिया
प्रश्न 7: शहरी सेवाओं के सुधार के लिए भारत ने किस राज्य में Asian Development Bank के साथ 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर : तमिलनाडु
प्रश्न 8: किस बैंक ने मार्च 2023 तक UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड ना जारी करने की घोषणा की है?
उत्तर : यूको बैंक (UCO Bank)
प्रश्न 9: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 691 मिलियन अमरीकी डालर घटकर कितना अमरीकी डालर हो गया है ?
उत्तर : 562.808 बिलियन अमरीकी डालर
प्रश्न 10: SpaceX ने कितने उन्नत स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह लॉन्च किया है ?
उत्तर : 54
प्रश्न 11: पहली बार किस देश में मेट्रो सेवा प्रारंभ हुई है ?
उत्तर : बांग्लादेश
प्रश्न 12: भारत का वह कौन सा राज्य है जहाँ 2 वर्ष बाद धनु यात्रा का आयोजन हुआ है ?
उत्तर : ओडिशा
प्रश्न 13: अभी हाल ही में किसे इम्यूनोलॉजी में यूरोप की शीर्ष प्रतिभाओं के रूप में सम्मानित किया गया है ?
उत्तर : महिमा स्वामी
प्रश्न 14: अभी हाल ही में आदिवासी मंत्रालय ने फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
उत्तर : अमेजन कंपनी के साथ
प्रश्न 15: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर दुनियां को क्या संकेत दिया है ?
उत्तर : वर्ष 2023 में एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी
• आईएमएफ ने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी
• IMF के रिपोट के मुताबिक अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा
• मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा है जिन्होंने इस संकेत को दिया है
• आईएमएफ के अलर्ट के अनुसार दुनिया की एक तिहाई इकोनॉमी 2023 में मंदी की चपेट में रहेगी