परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
18 March 2023
01. ‘7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है? - मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में
02. ‘कृषि ऋण माफी और सुखाड़ राहत योजना’ का संबंध किस राज्य से है? - झारखंड
03. ‘नेपाल’ के नए राष्ट्रपति कौन चुने गये हैं? - रामचंद्र पोंडेला
04. ‘नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का महिला एकल ख़िताब किसने जीता है? - अनुपमा उपाध्याय
05. ‘नौसेना कमांडरों’ का पहला संस्करण किसने शुरू किया है? - राजनाथ सिंह
06. ‘बान थुओंग’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं? - वियतनाम
07. ‘बेटी है अनमोल योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है? - हिमाचल प्रदेश
08. ‘बोला टिनुबु’ को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? - नाइजीरिया
09. ‘भुमचू उत्सव’ कहाँ संपन्न हुआ है? - सिक्किम
10. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 04 मार्च
11. ‘शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबाह’ को कहाँ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? - कुवैत
12. ‘संत रविदास शिक्षा सहायता योजना’ का किस राज्य से जुड़ी हुई है? - प्रदेश
13. “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” किस राज्य में शुरू की जाएगी? - उत्तराखंड
14. 2 मार्च को देशभर में सरोजिनी नायडू की पुन्यतिथि मनाई जाती है प्रभावी वाणी और ओजपूर्ण लेखनी के कारण उन्हें किस नाम से जाना जाता है”नाइटेंगेल ऑफ इंडिया”
15. 26वीं बार भारत में पांच विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज बनें? - रविचंद्रन अश्विन
16. स्काईट्रैक्स द्वारा जारी दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में कौन सा एयरपोर्ट टॉप पर रहा- सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट
17. किस राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां चलेंगी- मेघालय
18. स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक किस राज्य में आयोजित की जाएगी- सिक्किम
19. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किसे अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है- के. कृतिवासन
20. कौन सा बैंक मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर बना है- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
21. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किस शहर में 'एग्रीयूनिफेस्ट' का उद्घाटन किया है- बेंगलुरु
22. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है- सीआईएसएफ (CISF)
23. वी वी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान ने किसके साथ, श्रम और रोजगार संबंधी नीतियों और सुधारों के लिए, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- एसोचैम
24. भारतीय मूल के किस अमेरिकी को यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है- रवि चौधरी
25. भारत और विश्व बैंक ने कितने राज्यों में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- चार
26. आरबीआई ने किस देश की सेंट्रल बैंक के साथ फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है- यूएई
27. अमेरिकी सीनेट ने भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे चुना है- एरिक गार्सेटी
28. हनीवेल इंटरनेशनल ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- विमल कपूर
29. आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
30. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन है- भारत
current affairs related to exam
18 March 2023
01. In which city the '7th International Dharma Dhamma Conference' is being organized? - In Bhopal city of Madhya Pradesh
02. With which state is the 'Agriculture Debt Waiver and Drought Relief Scheme' related? - Jharkhand
03. Who has been elected the new President of 'Nepal'? - Ramchandra Pondela
04. Who has won the women's singles title of 'National Badminton Championship'? - Anupama Upadhyay
05. Who has launched the first edition of 'Naval Commanders'? - Rajnath Singh
06. 'Ban Thuong' has become the new President of which country? - Vietnam
07. 'Beti Hai Anmol Yojana' is associated with which state? - Himachal Pradesh
08. 'Bola Tinubu' has been elected as the President of which country? - Nigeria
09. Where is the 'Bhumchu festival' held? - Sikkim
10. On which day 'National Security Day' is celebrated every year? March 04
11. Where has Sheikh Ahmed Nawaf Al Ahmed Al Sabah been appointed as the Prime Minister? - Kuwait
12. With which state is the 'Sant Ravidas Education Assistance Scheme' associated? - State
13. “Chief Minister Ekal Mahila Swarozgar Yojana” will be launched in which state? - Uttarakhand
Sarojini Naidu's death anniversary is celebrated across the country on March 2
15. Become the only bowler to take five wickets in India for the 26th time? - Ravichandran Ashwin
16. Which airport topped the list of world's top airports released by Skytrax - Singapore Changi Airport
17. In which state, for the first time, trains run by electric engines will run – Meghalaya
18. In which state will the Startup 20 Engagement Group meeting be held – Sikkim
19. Tata Consultancy Services (TCS) has appointed whom as its new CEO and MD- K. Kritivasan
20. Which bank has become the official banking partner of Mumbai Indians – IDFC First Bank
21. In which city has the Union Agriculture Minister inaugurated 'Agriunifest' - Bengaluru
22. The Union Home Ministry has announced 10 percent reservation for former firemen in which security force – CISF
23. With whom VV Giri National Labor Institute has signed MoU for labor and employment related policies and reforms – ASSOCHAM
24. Which American of Indian origin has been appointed as the Assistant Secretary of the US Air Force – Ravi Chaudhary
25. India and the World Bank signed a loan agreement for the construction of the Green National Highway Corridor Project in how many states – four
26. RBI has tied up with the Central Bank of which country to promote innovation in financial products – UAE
27. Who has been selected by the US Senate as the next US Ambassador to India – Eric Garcetti
28. Honeywell International has appointed whom as its new CEO – Vimal Kapoor
29. In which city is the IBA Women's World Boxing Championship being organized - New Delhi
30. According to the report of Stockholm International Peace Research Institute, who is the world's largest arms importer country- India