आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली ---- In which city is the IBA Women's World Boxing Championship being organized - New Delhi
परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
18 March 2023
01. ‘7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है? - मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में
02. ‘कृषि ऋण माफी और सुखाड़ राहत योजना’ का संबंध किस राज्य से है? - झारखंड
03. ‘नेपाल’ के नए राष्ट्रपति कौन चुने गये हैं? - रामचंद्र पोंडेला
04. ‘नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का महिला एकल ख़िताब किसने जीता है? - अनुपमा उपाध्याय
05. ‘नौसेना कमांडरों’ का पहला संस्करण किसने शुरू किया है? - राजनाथ सिंह
06. ‘बान थुओंग’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं? - वियतनाम
07. ‘बेटी है अनमोल योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है? - हिमाचल प्रदेश
08. ‘बोला टिनुबु’ को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? - नाइजीरिया
09. ‘भुमचू उत्सव’ कहाँ संपन्न हुआ है? - सिक्किम
10. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 04 मार्च
11. ‘शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबाह’ को कहाँ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? - कुवैत
12. ‘संत रविदास शिक्षा सहायता योजना’ का किस राज्य से जुड़ी हुई है? - प्रदेश
13. “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” किस राज्य में शुरू की जाएगी? - उत्तराखंड
14. 2 मार्च को देशभर में सरोजिनी नायडू की पुन्यतिथि मनाई जाती है प्रभावी वाणी और ओजपूर्ण लेखनी के कारण उन्हें किस नाम से जाना जाता है”नाइटेंगेल ऑफ इंडिया”
15. 26वीं बार भारत में पांच विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज बनें? - रविचंद्रन अश्विन
16. स्काईट्रैक्स द्वारा जारी दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में कौन सा एयरपोर्ट टॉप पर रहा- सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट
17. किस राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां चलेंगी- मेघालय
18. स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक किस राज्य में आयोजित की जाएगी- सिक्किम
19. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किसे अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है- के. कृतिवासन
20. कौन सा बैंक मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर बना है- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
21. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किस शहर में 'एग्रीयूनिफेस्ट' का उद्घाटन किया है- बेंगलुरु
22. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है- सीआईएसएफ (CISF)
23. वी वी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान ने किसके साथ, श्रम और रोजगार संबंधी नीतियों और सुधारों के लिए, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- एसोचैम
24. भारतीय मूल के किस अमेरिकी को यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है- रवि चौधरी
25. भारत और विश्व बैंक ने कितने राज्यों में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- चार
26. आरबीआई ने किस देश की सेंट्रल बैंक के साथ फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है- यूएई
27. अमेरिकी सीनेट ने भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे चुना है- एरिक गार्सेटी
28. हनीवेल इंटरनेशनल ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- विमल कपूर
29. आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
30. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन है- भारत
.jpg)
Post a Comment